Saturday, June 26, 2010

सोना बताया, पीतल थमाया

जोधपुर. सस्ते सोने के लालच में आप ठगे जा सकते हैं। कहीं ऐसा न हो कि आप सोने का दाम दें लेकिन पीतल खरीद लें। ऐसी ही महिलाओं की गैंग इन दिनों जोधपुर में सक्रिय है। गैंग की तीन महिलाओं को जो गुजरात के कच्छ क्षेत्र की हैं, प्रतापनगर थाना पुलिस ने पकड़ा। उनसे कई बिस्किट बरामद किए जो पीतल के हैं।

ये बिस्किट प्रतापनगर पुलिस के पास पड़े हैं। महिलाओं से पूछताछ के आधार पर पुलिस गैंग की अन्य सदस्याओं को ढूंढ रही है। जागरुक पाठकों ने डीबी स्टार टीम को बताया कि उन्होंने इस गैंग की सदस्याओं को अलग-अलग हिस्सों में देखा है। टीम ने इस गैंग का पता लगाया। गली-गली में घी और जीरा बेचने के बहाने पहुंच रही ये महिलाएं गृहणियों को अपनी बातों में फंसा रही हैं।

ये कहती हैं कि कच्छ-अंजार में भूकंप के बाद मलबा हटाने के दौरान ये बिस्किट मिले थे। इस तरह ये गृहणियों को अपनी लाचारी दिखाते हुए खरीदने के लिए राजी कर लेती हैं। प्रतापनगर थाने के कमला नेहरू नगर में सस्ता सोना बताकर पीतल बेचते पकड़ी गई तीन महिलाओं से जो जानकारी मिली, वह पुलिस के लिए चौंकाने वाली है।

महिलाओं को भावुक करके ठग लेती हैं

प्रतापनगर थाने के सीआई दिनेशसिंह रोहड़िया को नकली सोना बेचने की सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई की और गैंग की सदस्याओं को पकड़ लिया। दो दिन तक पुलिस कस्टडी के बाद महिलाओं को जमानत मिल गई, लेकिन पुलिस की पड़ताल में साफ हो गया कि महिलाएं जीरा व घी बेचकर पहचान बनाकर फिर पीतल के बिस्किट बेचती हैं। ये इतनी शातिर हैं कि सामने वाले से पहले तो दूसरी बातें करती हैं। फिर ऐसा जाल बुनती हैं कि हर कोई इनके झांसे में आ जाता है। इनसे पीतल के कई बिस्किट पुलिस ने बरामद किए हैं, जिनकी चमक सोने से किसी तरह कम नहीं है। इस गैंग के बारे में जोधपुर रैंज के थानों में सूचना दी गई है।

ये पकड़ी गईं

सीआई दिनेशसिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर हमारी टीम ने कमला नेहरू नगर से रूपली पत्नी देवा, जनकदेवी पत्नी कालू और सोनल पत्नी गजू भाई को पकड़ा था। इनसे फाइन गोल्ड छाप लगे चमकदार बिस्किट बरामद हुए।

इन क्षेत्रों में सक्रिय है गैंग

प्रतापनगर, सूरसागर, हाउसिंग बोर्ड और शहर के भीतरी क्षेत्र से पुलिस को ऐसी ही गैंग सक्रिय होने की जानकारी मिली लेकिन कोई व्यक्तिगत रूप से नाम नहीं बता रहा। डीबी स्टार टीम को भी क्षेत्रवासियों ने बताया कि ऐसी महिलाएं घूम रही हंै जो सोने के बिस्किट सस्ते में बेच रही हैं। सूरसागर के कैलाश मेघवाल ने बताया कि उन्होंने कुछ बाहरी महिलाओं को देखा जरूर है लेकिन महिलाएं होने के नाते वह ठगी की बात सोच नहीं सका। प्रतापनगर के सुनील जीनगर ने कहा कि सप्ताह भर पहले एक होटल के पास ऐसी ही कुछ महिलाएं आई थीं। चाय पीते हुए इन्होंने बिस्किट दिखाए थे। सस्ते में मिल रहे इन बिस्किट को खरीदने का मन बनाया भी लेकिन कुछ शक होने पर खरीदा नहीं। माणक चौक निवासी न्याज मोहम्मद ने बताया कि घंटाघर में कुछ महिलाओं के पास एक पैकेट में छोटे सोने के बिस्किट देखकर उसे नकली होने का संदेह हुआ लेकिन पुलिस को बताता इससे पहले ही वे खिसक लीं।

मरने-मारने पर उतर आईं

प्रतापनगर थाने में रविवार रात पुलिस कस्टडी में तीनों महिलाएं थीं। इनकी निगरानी के लिए महिला पुलिसकर्मी लगाई गईं थी। रात में ठग महिलाओं ने उत्पात मचाया। वे महिला पुलिसकर्मी पर झपटी। रात तीन बजे सीआई दिनेशसिंह व अन्य जवान भी थाने पहुंचे। इनके सामने भी महिलाओं ने साड़ी का दुपट्टा खुद गले में फांसी की तरह डाल लिया और खींचने लगीं। काफी देर बाद ये काबू हो पाई। दो एएसआई को रातभर उनकी निगरानी के लिए रखना पड़ा।

शातिर हैं गैंग की महिलाएं

इस गैंग की महिलाएं बेहद शातिर हैं। 20 से 30 वर्ष की उम्र की ये महिलाएं इमोशनल ब्लैकमेल करने से भी नहीं चूकती। ये अपने साथ दुधमुंहे बच्चे रखती हैं और मजबूरी में सस्ता सोना बेचने का पासा फेंकती हैं।

लगता ही नहीं कि नकली है

चीरघर के पास कुछ महिलाएं सस्ता सोना दिखा रही थीं। मैं गया तो सोने के बिस्किट देखकर वापस आ गया। उनकी चमक जोरदार थी। ऐसा लगता हीं नहीं कि यह नकली सोना होगा, लेकिन मुझे ठगी का शक हुआ। - राजेश अच्छवानी, जूस विक्रेता, चीरघर रोड

दो-तीन बार देख चुका हूं

इस गैंग में कई सदस्य हैं। मैंने ऐसी महिलाओं को दो-तीन बार देखा है। सूरसागर क्षेत्र में मैंने कुछ युवकों को सस्ता सोना लेने की बात पर ठगी से आगाह किया तो वे नकली सोने का राज समझ गए। महिला होने के नाते कोई पुलिस से इनकी शिकायत भी नहीं करता, लेकिन समझदारी से काम लें तो ठगी से बचा सकता है। - किशोरसिंह, राजबाग निवासी

कालाबाजारी से किल्लत

जोधपुर. शहर के घरेलू गैस उपभोक्ताओं को बुकिंग के दस दिन बाद भी सिलेंडर नहीं मिल रहा है। एजेंसियों के बाहर कतारें लग रही हैं, मगर कंपनियां मांग के अनुरूप पर्याप्त संख्या में सिलेंडर सप्लाई करने का दावा कर रही हैं, तो आखिर सिलेंडर जा कहां रहे हैं? भास्कर ने उपभोक्ताओं की शिकायत पर पड़ताल की तो सामने आया कि घरेलू गैस के सिलेंडरों की कालाबाजारी और दुरुपयोग की वजह से किल्लत बनी हुई है।

इसके लिए सीधे तौर पर एजेंसियां जिम्मेदार हैं, लेकिन रसद विभाग व पेट्रोलियम कंपनियां ठीक से मॉनिटरिंग नहीं कर रही हैं। तीनों ही जिम्मेदार पक्ष एक-दूसरे को दोषी बता रहे हैं और उपभोक्ता लगातार परेशान हो रहा है। ज्यादातर गैस एजेंसियों में करीब दस दिन का बैकलॉग चल रहा है। सिलेंडर की बुकिंग 21 दिन बाद होती है और बुकिंग के दस-बारह दिन बाद सिलेंडर घर पहुंचता है। इन दिनों भरपूर शादियों का सीजन भी नहीं है, मगर फिर भी सिलेंडर की किल्लत बनी हुई है। एजेंसियों के बाहर उपभोक्ताओं की कतार लगी रहती है।

काफी जद्दोजहद के बाद एक सिलेंडर मिल रहा है। इस बारे में जब मारवाड़ गैस एजेंसी में बात की गई तो काउंटर पर बैठे महेश कुमार ने बताया कि सिलेंडर की आपूर्ति सुचारू है, हम 24 से 48 घंटे में सिलेंडर की सप्लाई कर रहे हैं। इसी तरह सनसिटी एजेंसी पर बात करने पर बताया गया कि कि दस दिन का बैकलॉग चल रहा है। हालांकि गाड़ी रोज आती है, मगर उपभोक्ता ज्यादा होने से परेशानी हो रही है। देव गैस एजेंसी के महेश ने बताया कि वे चार-पांच दिन में सिलेंडर की सप्लाई दे रहे हैं। दूसरी ओर उपभोक्ताओं से पूछने पर उनका सवाल था कि जब सब कुछ ठीक है तो हमें लाइन में क्यों खड़ा होना पड़ रहा है।

न्यूयार्क में राजस्थानी सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर

जोधपुर. प्रवासी राजस्थानियों की संस्था राना का तीसरा राजस्थानी सम्मेलन तीन जुलाई से न्यूयार्क के लोंग आइलैंड हिल्टन में होगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसके मुख्य अतिथि होंगे। राज्य के गृह मंत्री शांति धारीवाल अध्यक्षता करेंगे। इसमें राजस्थान के लंगा-मागणियार लोक संस्कृति के रंग बिखेरेंगे।

पाश्र्व गायक सुरेश वाडेकर और कविता कृष्णमूर्ति फिल्मी गीत प्रस्तुत करेंगी। सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है। राना के मीडिया चेयरमैन प्रेम भंडारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंत्रियों, उद्यमियों, राजनेताओं व अधिकारियों का पंद्रह सदस्यीय दल न्यूयार्क पहुंचेगा।

उनकी स्वीकृति मिलने पर राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष केके मेहता, चेयरमैन अजय लोढ़ा, दशरथ दुगड़, राकेश भार्गव, कनक गोलिया, चंद्रप्रकाश सुखवाल, हरिदास गोटेवाला सहित अनेक लोगों ने गहलोत का आभार जताया। राना के अध्यक्ष राजीव गर्ग व उपाध्यक्ष राजस्थान भवन की तैयारियों में जुटे हैं। राना का यह तीसरा सम्मेलन है। इसमें जोधपुर के मुबारक खान की पार्टी में शामिल लंगा और मांगणियार लोक गीतों और नृत्य की शाम सजाएंगे। बीकानेर की चौदह वर्षीया नृत्यांगना मानसी सिंह नृत्य करेगी। जोधपुर का कठपुतली शो भी होगा।

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जोधपुर. हाथीराम का ओडा क्षेत्र के उपरला बास निवासी एक विवाहिता की गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि उपरला बास निवासी हनुमानसिंह की पत्नी प्रेमकंवर (34) को गुरुवार रात करीब 9 बजे तबीयत बिगड़ने पर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने आईसीयू में भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया। देर रात प्रेमकंवर ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के अनुसार महिला की मौत विषाक्त पदार्थ के सेवन की वजह से हुई है। दूसरी ओर, उसके परिजनों का कहना है कि उसे रात को तेज सिरदर्द की शिकायत हुई थी, इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू की है।

52 घंटे बाद टूटा गतिरोध

जोधपुर. चांदपोल के ज्वैलर राजेंद्र सोनी की मौत के करीब 52 घंटे बाद आखिरकार गुरुवार देर रात 1:35 बजे उसका अंतिम संस्कार हो सका।

उसकी मंगलवार रात नौ बजे बीकानेर में न्यायिक अभिरक्षा के दौरान मौत हो गई थी। जोधपुर लाने के बाद पहले सोलह घंटे तक शव एंबुलेंस में पड़ा रहा। बाद में चांदपोल श्मशान पर मेडिकल टीम ने शव की जांच की। इस बीच कुछ लोग अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए, तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया जिससे फिर गतिरोध की स्थिति बन गई। बाद में परिवार जनों ने समाज बंधुओं की सहमति से अंतिम संस्कार का फैसला किया।

देर रात तक चला गतिरोध

चांदपोल निवासी ज्वैलर राजेन्द्र सोनी का शव पहले तो सोलह घंटे तक उसके घर के बाहर एंबुलेंस में पड़ा रहा। शाम साढ़े छह बजे उसी गाड़ी से शव चांदपोल स्थित श्मशान गृह पहुंचाया गया। वहां देर रात तक चले गतिरोध के बाद करीब 1 बजे अंतिम संस्कार शुरू हो पाया। इससे पूर्व श्मशान में शव की हालत देख लोग भड़क गए और अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। रात पौने दस बजे मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद माथुर, सीएमएचओ रमेश माथुर, फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. एचएल बैरवा, पैथोलॉजी विभाग के कमलेश पुरोहित की टीम को श्मशान घाट बुलवा कर शव की जांच व वीडियो रिकॉर्डिग पर सहमति बनी, उन्होंने शव की जांच की।

गुरुवार सुबह समाज के लोगों की एडीएम सिटी, सूरसागर विधायक व एएसपी के साथ राजेंद्र के निवास के बाहर वार्ता में कोई निर्णय नहीं हो पाया। दुबारा पोस्टमार्टम के साथ लोग अन्य मांगों पर अड़े रहे। दोपहर बाद समाज के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां दो दौर की बातचीत के बाद गणमान्य लोग आश्वस्त होकर चांदपोल लौट आए। इस बीच चंद अति उत्साही युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। माता का कुंड क्षेत्र में इन युवकों ने पुलिस, प्रशासन व सरकार के विरोध में नारे लगाए।

राजेन्द्र सोनी का शव बुधवार देर रात करीब दो बजे जोधपुर पहुंचा। शव घर के बाहर एंबुलेंस में ही रहा। रातभर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी यहां डेरा डाले रहे। सुबह एडीएम सिटी व एएसपी माता का कुंड क्षेत्र में पहुंचे। गहमा-गहमी के दौरान अतिउत्साही युवकों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। अधिकारियों ने संयम बनाए रखा।

बाद में राजेंद्र सोनी के पुत्रों व बहन ने समाज के लोगों से कहा कि वे पहले अंतिम संस्कार होने दें, उसके बाद इस संबंध में उचित तरीके से प्रशासन से बात करके इसका समाधान करवाएं। इसके बाद एंबुलेंस में रखा शव सीधे श्मशान पहुंचाया गया, लेकिन वहां शव को देखकर कुछ लोगों ने सवाल उठाए और अंतिम संस्कार नहीं होने दिया। देर रात 1 बजे पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार शुरू हो पाया। इसके बाद वहां भीड़ भी छंट गई।

मानसून एक जुलाई को देगा दस्तक Monsoon one will knock on July

जोधपुर. बारिश की उम्मीद लगाकर बैठे मारवाड़वासियों को करीब एक सप्ताह और इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल मानसून के बादल महाराष्ट्र और गुजरात में बरस रहे हैं। मारवाड़ में मानसून के एक जुलाई को दस्तक देने की संभावना है।

काजरी के मौसम वैज्ञानिक एएस राव के अनुसार महाराष्ट्र और गुजरात में अच्छी कंडीशन होने की वजह से मानसून करीब 10 दिनों से वहां अटका हुआ है। गुजरात में इस समय अच्छी बारिश हो रही है। मारवाड़ में में भी कंडीशन मानसून के लिए बिल्कुल सही है। राव ने कहा कि धीरे-धीरे मानसून राजस्थान बार्डर की तरफ बढ़ रहा है। राजस्थान में अगले सप्ताह मानसून के बादल बरसने की संभावना है।

Jodhpur. Sitting closer to putting Marvadzvasaioan rain expected to wait a week and. Currently the monsoon clouds are raining in Maharashtra and Gujarat. Marwar in a July monsoon is likely to knock.

AS Rao, according to scientists Kajre season Kanadishne in Maharashtra and Gujarat due to good monsoon is stuck there about 10 days. Gujarat is getting good rains this time. Marwar in the monsoon is perfect for Kanadishne. Rao said gradually heading towards monsoon Rajasthan border. In Rajasthan, the monsoon clouds rain is expected next week.

सड़क दुर्घटना में खाद्य निरीक्षक घायल Food inspector injured in road accident

जोधपुर. विभागीय सूचना तैयार करने के लिए देर रात तक कार्यालय में रुकने के बाद गुरुवार देर रात अपने घर लौट रहे स्वास्थ्य विभाग के खाद्य निरीक्षक चन्द्रसिंह हाडा पाली रोड़ पर दुर्घटना का शिकार हो गए। उन्हें गंभीर हालत में एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हाडा के सिर में चोट आने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। उनका ट्रॉमा आईसीयू में उपचार चल रहा है। शुक्रवार को विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कुशल-क्षेम जानने अस्पताल पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि विभागीय सूचना तैयार करके रात के दो बजे वह अपने स्कूटर से घर की ओर निकले थे।

Jodhpur. Departmental information to prepare to stay late at the office late Thursday night after returning home health department's food inspectors have Chandrasinah Hada accident on Pali Road. He was admitted to hospital in critical condition MDM.



Hada's head injury remains a serious situation to come. Trauma treatment is going on in their ICU. Department officials and skilled workers on Friday - arrived safely knowing Hospital. Departmental sources said the information was prepared and night at two o'clock he walked home from his scooter.

नशे के विरुद्ध जनजागरण रैली

जोधपुर. नशे के विरुद्ध जनजागरण के लिए शुक्रवार सुबह शहर में रैली निकाली गई। रैली पुराने स्टेडियम में संपन्न हुई, जहां विभिन्न एजेंसियों के कर्मचारियों व स्कूली बच्चों ने नशा मुक्ति की शपथ ली।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के तत्वावधान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ मुक्ति एवं तस्करी विरोधी दिवस कार्यक्रम के तहत यह रैली सुबह सर्किट हाउस से रवाना हुई। आईजी भूपेंद्र कुमार दक ने फीता काट कर रैली को रवाना किया। पुराने स्टेडियम में रैली संपन्न होने के बाद ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक बीएस नायक ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। रैली में एनसीबी, कस्टम, एक्साइज, पुलिस, एनसीसी और स्कूलों के छात्रों ने भागीदारी निभाई।

Jodhpur. Janjagaran against drugs in town for the Friday morning rally was taken out. Rally was held in the old stadium, where the various agencies of the De-addiction sworn staff schoolchildren.

International Narcotics Control Bureau under the auspices of the ongoing anti-drug smuggling Day of Liberation and rally this morning under the Circuit House was leaving. IG Rka Bhupendra Kumar flagged off the rally cut the ribbon. In the old Stadium after the rally concluded the Bureau's regional director BS Naik administered the oath of all the De-addiction. NCB rally, Custom, Excise, Police, NCC and school students played the partnership.