जोधपुर। बाडमेर के नगाणा स्थित मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल से गुजरात के सलाया तक जाने वाली तेल पाइप लाइन शुरू हो गई है। इसके जरिए कच्चे तेल की पहली खेप एस्सार कम्पनी को मिली है। केयर्न इण्डिया की ओर से जारी सूचना के मुताबिक सलाया में ही अन्य निजी रिफाइनरियों को भी कच्चे तेल की बिक्री की जा रही है। जल्द ही इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) को भी पाइप लाइन से तेल आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। कम्पनी ने हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया है कि पाइप लाइन कब से सक्रिय है तथा कितना तेल अब तक बेचा जा चुका है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि इसे शुरू हुए सप्ताह भर से अधिक समय हो चुका है।
केयर्न ने संभवत: बाडमेर-काण्डला के बीच तेल परिवहन कर रहे टैंकर चालकों के विरोध से बचने के लिए इसकी घोषणा नहीं की। पाइप लाइन बिछाने की शुरूआत पर पिछले साल कम्पनी ने चार फरवरी को औपचारिक समारोह जरूर आयोजित किया था, लेकिन दुनिया की सबसे लम्बी बताई जाने वाली ऊष्मीय पाइप लाइन से तेल परिवहन की शुरूआत अब बिना किसी तामझाम के ही करनी पडी।
महीने भर चली चार्जिग
तेल पाइप लाइन की चार्जिग का कार्य करीब महीने भर पहले ही शुरू हो गया था। गत 25 अप्रेल को इसमें कच्चा तेल प्रवेश करवाया गया। इससे पहले कई तकनीकी परीक्षण भी किए गए।
अस्सी किलोमीटर बाकी
बाडमेर से गुजरात के भोगत तक करीब 670 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन का सलाया तक 590 किलोमीटर हिस्सा ही अभी सक्रिय हुआ है। सलाया से भोगत सेक्शन पर पाइप लाइन का काम अब शुरू होगा। इसे अगले वर्ष तक पूरा करने का लक्ष्य है।
Jodhpur or suncity all top news are here.Jodhpur's Today top news are only there.Jodhpur is India’s first city or starting of Thar desert. The area near the Jodhpur and western part of Rajasthan is know as Marwar and people is called Marwari and there language is Marwari. you can find all about jodhpur and rajasthan. Today jodhpur online news paper. E news paper epaper jodhpur online news. news at jodhpurnews
Wednesday, June 16, 2010
प्रमोशन के लिए बढ़ाई बेटे की उम्र
जोधपुर. रातानाडा थाने के एक हैड कांस्टेबल ने प्रमोशन के लिए चार साल के बेटे को कागजों में हेरफेर कर आठ साल का बता दिया। एएसआई पद के लिए पात्र समझते हुए पुलिस विभाग ने उसका चयन भी कर लिया, लेकिन बाद में पुलिस अधीक्षक के पास इसकी शिकायत पहुंची, तब उसके खिलाफ रातानाडा थाने में मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात हैड कांस्टेबल अमरसिंह (45) ने हाल में एएसआई परीक्षा के लिए आवेदन किया। इसकी पात्रता के नियमानुसार अभ्यर्थी की तीसरी संतान का जन्म वर्ष 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए, जबकि अमरसिंह की तीसरी संतान का जन्म 6 जनवरी, 06 को हुआ।
उसने दस्तावेजों में हेरफेर कर अपने तीसरे बेटे की जन्म तिथि 6 दिसंबर, 2001 होने का दावा करते हुए प्रमाण-पत्र पेश कर दिया। इस आधार पर उसने परीक्षा भी दे दी और चयन भी हो गया। जालसाजी की भनक लगने पर किसी ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक (शहर) महेश गोयल से कर दी। एसपी (सिटी) के निर्देश पर वृत्ताधिकारी (केंद्रीय) मनोज चौधरी ने इसकी जांच कर रिपोर्ट सौंप दी।
जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात हैड कांस्टेबल अमरसिंह (45) ने हाल में एएसआई परीक्षा के लिए आवेदन किया। इसकी पात्रता के नियमानुसार अभ्यर्थी की तीसरी संतान का जन्म वर्ष 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए, जबकि अमरसिंह की तीसरी संतान का जन्म 6 जनवरी, 06 को हुआ।
उसने दस्तावेजों में हेरफेर कर अपने तीसरे बेटे की जन्म तिथि 6 दिसंबर, 2001 होने का दावा करते हुए प्रमाण-पत्र पेश कर दिया। इस आधार पर उसने परीक्षा भी दे दी और चयन भी हो गया। जालसाजी की भनक लगने पर किसी ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक (शहर) महेश गोयल से कर दी। एसपी (सिटी) के निर्देश पर वृत्ताधिकारी (केंद्रीय) मनोज चौधरी ने इसकी जांच कर रिपोर्ट सौंप दी।
छत की पियां गिरने से युवक की मौत
जोधपुर । बासनी के राजेश्वर नगर में सोमवार आधी रात बाद तेज आंधी कारण एक मकान की दूसरी मंजिल पर निर्माणाधीन कमरे की दीवार ढहने के बाद छत की पियां टूटने से नीचे कमरे में सो रहे एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार मघाराम चौधरी के मकान में यह हादसा हुआ। इस मकान की दूसरी मंजिल पर एक कमरे का निर्माण कार्य चल रहा है। शेरगढ थानान्तर्गत चाबा गांव निवासी श्रमिक बालाराम (38) पुत्र मूलाराम दर्जी यहां किराए पर रहता था। मौसम खराब होने से सोमवार रात बालाराम नीचे कमरे में जाकर सो गया। उसने नजदीक स्थित एक झोंपडे में सो रहे रोहट (पाली) थानान्तर्गत दीवांदी गांव निवासी दल्लाराम (27) पुत्र मघाराम पटेल को भी सोने के लिए वहां बुला लिया था।
आधी रात के बाद करीब ढाई बजे आंधी के समय निर्माणाधीन कमरे की र्ईटों से बनी दीवार ढह गई। इससे छत की पटि्टयां टूटकर नीचे कमरे में सो रहे बालाराम पर जा गिरी। वह पियों के नीचे दब गया। वहीं सो रहे दल्लाराम के पांव व अन्य स्थानों पर चोटें आई। धमाके की आवाज सुनकर वहां पहुंचे आस-पास के लोगों ने पटि्टयां हटाकर बालाराम को बाहर निकाला और मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार मघाराम चौधरी के मकान में यह हादसा हुआ। इस मकान की दूसरी मंजिल पर एक कमरे का निर्माण कार्य चल रहा है। शेरगढ थानान्तर्गत चाबा गांव निवासी श्रमिक बालाराम (38) पुत्र मूलाराम दर्जी यहां किराए पर रहता था। मौसम खराब होने से सोमवार रात बालाराम नीचे कमरे में जाकर सो गया। उसने नजदीक स्थित एक झोंपडे में सो रहे रोहट (पाली) थानान्तर्गत दीवांदी गांव निवासी दल्लाराम (27) पुत्र मघाराम पटेल को भी सोने के लिए वहां बुला लिया था।
आधी रात के बाद करीब ढाई बजे आंधी के समय निर्माणाधीन कमरे की र्ईटों से बनी दीवार ढह गई। इससे छत की पटि्टयां टूटकर नीचे कमरे में सो रहे बालाराम पर जा गिरी। वह पियों के नीचे दब गया। वहीं सो रहे दल्लाराम के पांव व अन्य स्थानों पर चोटें आई। धमाके की आवाज सुनकर वहां पहुंचे आस-पास के लोगों ने पटि्टयां हटाकर बालाराम को बाहर निकाला और मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
राहत की बारिश ने गिराया पारा
जोधपुर। मारवाड के कई हिस्सों में गत आधी रात के बाद व मंगलवार अलसुबह हुई बारिश ने दिन का पारा 4-5 डिग्री तक गिरा दिया। उधर जैसलमेर में दिन भर धूल की चादर तनी रहने से जनजीवन जरूर अस्त-व्यस्त रहा लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पाली में 44.1 डिग्री पर रहे पारे ने पसीना निकाल दिया।
सूर्यनगरी में सोमवार देर रात आसमां में बादलों की आवाजाही चलती रही। रात करीब पौने दो बजे उमड घुमड कर आए बादलों ने बरसना शुरू किया। बूंदाबांदी के बाद तेज बौछारें पडने से सडकों पर पानी बहने लगा। मौसम विभाग के अनुसार शहर में 5.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के बाद मंगलवार सुबह उमस से शहरवासी बेहाल हो गए। लेकिन बाद में हवा चलने से दिन का पारा करीब चार डिग्री गिरकर 38.8 डि.से. पर आ गया।
उधर जिले के फलोदी कस्बे में भी सुबह साढे पांच बजे बारिश हुई। दिनभर बादलों की आवाजाही रहने से यहां अधिकतम तापमान करीब साढे पांच डिग्री लुढककर 40 डि.से. हो गया।
धूल और बारिश
जैसलमेर में धूल भरी हवा चलने से शहर की इमारतें धूल से अट गई। यहां दिन का पारा 38.8 डि.से. रहा। जिले के नोख क्षेत्र में अलसुबह दस मिनट तक बरसात होने से क्षेत्रवासियों को गर्मी से राहत मिली। उधर बाडमेर में उमस ने लोगों के पसीने छुडा दिए। यहां अधिकतम तापमान 40.2 डि.से. रहा।
तपा पाली
मारवाड में पाली जिला गर्मी से झुलस गया। चिलचिलाती धूप और लू के थपेडों ने क्षेत्रवासियों का बुरा हाल कर दिया। देर शाम तक लोग गर्मी से झुलसते रहे।
अधिकतम न्यूनतम
जोधपुर 38.8 27.6
फलोदी 40.0 29.3
बाडमेर 40.2 29.0
जैसलमेर 38.8 28.0
पाली 44.1 28.6
सूर्यनगरी में सोमवार देर रात आसमां में बादलों की आवाजाही चलती रही। रात करीब पौने दो बजे उमड घुमड कर आए बादलों ने बरसना शुरू किया। बूंदाबांदी के बाद तेज बौछारें पडने से सडकों पर पानी बहने लगा। मौसम विभाग के अनुसार शहर में 5.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के बाद मंगलवार सुबह उमस से शहरवासी बेहाल हो गए। लेकिन बाद में हवा चलने से दिन का पारा करीब चार डिग्री गिरकर 38.8 डि.से. पर आ गया।
उधर जिले के फलोदी कस्बे में भी सुबह साढे पांच बजे बारिश हुई। दिनभर बादलों की आवाजाही रहने से यहां अधिकतम तापमान करीब साढे पांच डिग्री लुढककर 40 डि.से. हो गया।
धूल और बारिश
जैसलमेर में धूल भरी हवा चलने से शहर की इमारतें धूल से अट गई। यहां दिन का पारा 38.8 डि.से. रहा। जिले के नोख क्षेत्र में अलसुबह दस मिनट तक बरसात होने से क्षेत्रवासियों को गर्मी से राहत मिली। उधर बाडमेर में उमस ने लोगों के पसीने छुडा दिए। यहां अधिकतम तापमान 40.2 डि.से. रहा।
तपा पाली
मारवाड में पाली जिला गर्मी से झुलस गया। चिलचिलाती धूप और लू के थपेडों ने क्षेत्रवासियों का बुरा हाल कर दिया। देर शाम तक लोग गर्मी से झुलसते रहे।
अधिकतम न्यूनतम
जोधपुर 38.8 27.6
फलोदी 40.0 29.3
बाडमेर 40.2 29.0
जैसलमेर 38.8 28.0
पाली 44.1 28.6
कुत्तों के हमले में चार चिंकारा मरे
जोधपुर. मारवाड़ में सोमवार रात व मंगलवार अलसुबह हुई मानसून पूर्व की बारिश हिरणों पर एक बार फिर कहर बनकर टूटी है। मंगलवार को वन विभाग के वन्यजीव प्रभाग में हिरणों के घायल होने की 15 शिकायतें दर्ज हुईं। चार चिंकारों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
फिलहाल 7 चिंकारों व एक काले हिरण का रेस्क्यू सेंटर में पशु चिकित्सक डॉ. श्रवण सिंह राठौड़ की देखरेख में उपचार चल रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार बारिश के कारण नम हुई भूमि पर हिरण ठीक से नहीं दौड़ पाते और कुत्ते इन्हें आसानी से शिकार बना लेते हैं। बारिश के दौरान इस तरह की ज्यादातर घटनाएं फिटकासनी, ओसियां, जाजीवाल, फींच, शेरगढ़, गुढ़ा-विश्नोइयां क्षेत्र में हुई हैं।
फिलहाल 7 चिंकारों व एक काले हिरण का रेस्क्यू सेंटर में पशु चिकित्सक डॉ. श्रवण सिंह राठौड़ की देखरेख में उपचार चल रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार बारिश के कारण नम हुई भूमि पर हिरण ठीक से नहीं दौड़ पाते और कुत्ते इन्हें आसानी से शिकार बना लेते हैं। बारिश के दौरान इस तरह की ज्यादातर घटनाएं फिटकासनी, ओसियां, जाजीवाल, फींच, शेरगढ़, गुढ़ा-विश्नोइयां क्षेत्र में हुई हैं।
करंट से दो चचेरे भाइयों की मौत
जोधपुर । जिले के खेडापा थाना क्षेत्र के पूनियों की बासनी गांव में एक कृषि कुएं पर ट्रैक्टर ट्रॉली से खाद खाली करते समय मंगलवार अपराह्न विद्युत लाइन की चपेट में आने के कारण करंट से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। ट्रैक्टर के नीचे खडे इनके दो अन्य चचेरे भाई हादसे का शिकार होने से बच गए।
पुलिस के अनुसार पूनियों की बासनी निवासी चार चचेरे भाई- रामनिवास (20) पुत्र भंवरलाल जाट, चेतनराम (30) पुत्र डूंगरराम, हडमानराम व गेनाराम गांव में ही दिलीपराम के कृषि कुएं पर गोबर की खाद से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खाली कर रहे थे। चचेरे भाई रामनिवास व चेतनराम ट्रॉली पर खडे थे, जबकि अन्य दोनों नीचे खाद फैला रहे थे।
दोपहर करीब साढे तीन बजे रामनिवास व चेतनराम ऊपर से निकल रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गए। करंट का जोरदार झटका लगने से वे उछल कर खेत में जा गिरे। ट्रैक्टर के नीचे खडे इनके दोनों चचेरे भाई करंट से झुलसे अपने भाइयों को महात्मा गांधी अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही दोनों का दम टूट गया। खेडापा पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए। बुधवार को दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार पूनियों की बासनी निवासी चार चचेरे भाई- रामनिवास (20) पुत्र भंवरलाल जाट, चेतनराम (30) पुत्र डूंगरराम, हडमानराम व गेनाराम गांव में ही दिलीपराम के कृषि कुएं पर गोबर की खाद से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खाली कर रहे थे। चचेरे भाई रामनिवास व चेतनराम ट्रॉली पर खडे थे, जबकि अन्य दोनों नीचे खाद फैला रहे थे।
दोपहर करीब साढे तीन बजे रामनिवास व चेतनराम ऊपर से निकल रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गए। करंट का जोरदार झटका लगने से वे उछल कर खेत में जा गिरे। ट्रैक्टर के नीचे खडे इनके दोनों चचेरे भाई करंट से झुलसे अपने भाइयों को महात्मा गांधी अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही दोनों का दम टूट गया। खेडापा पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए। बुधवार को दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
जहरीले चारे से 5 गाय व 1 भैंस मरी
जोधपुर. सालावास रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास मंगलवार को एक खेत में चरते समय कच्ची ज्वार खाने से एक भैंस और पांच गायों की मौत हो गई, जबकि दस गाय बीमार हो गईं। सालावास रोड पर स्थित सुरेन्द्र भंसाली व सोहन सुराणा के खेत में गत दिनों हुई बारिश के बाद उगी कच्ची ज्वार (हल्की घास) जहरीली थी।
मंगलवार सुबह इस खेत में चरने के लिए पिछवाड़े के रास्ते दो दर्जन गायें और भैंसे घुस आईं। आधा घंटे के बाद इनमें से मुख्य द्वार के पास चर रही गायें एक के बाद धराशायी होने लगीं। वहां से गुजरते ग्रामीणों ने यह हालत देखी तो खेत का मुख्य दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और अन्य ग्रामीणों के साथ पशुपालन विभाग को सूचित किया।
इस पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक सुहेल अहमद काजी के साथ लूणी के डॉ.राजकुमार माथुर, सतलाना के डॉ. हेमंत जोशी व पाल गांव के डॉ.हनुमान सियाग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बीमार गायों का उपचार शुरू किया। तब तक पांच गायों व एक भैंस की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद उन्हें खेत में ही दफना दिया गया। दस बीमार गायों का उपचार जारी है जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। गायों की मौत पर ग्रामीणों ने खेत की रखवाली करने वाले चौकीदार के समक्ष रोष व्यक्त किया। इस दौरान मौके पर लूणी थाना एसएचओ भी मौजूद थे।
मंगलवार सुबह इस खेत में चरने के लिए पिछवाड़े के रास्ते दो दर्जन गायें और भैंसे घुस आईं। आधा घंटे के बाद इनमें से मुख्य द्वार के पास चर रही गायें एक के बाद धराशायी होने लगीं। वहां से गुजरते ग्रामीणों ने यह हालत देखी तो खेत का मुख्य दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और अन्य ग्रामीणों के साथ पशुपालन विभाग को सूचित किया।
इस पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक सुहेल अहमद काजी के साथ लूणी के डॉ.राजकुमार माथुर, सतलाना के डॉ. हेमंत जोशी व पाल गांव के डॉ.हनुमान सियाग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बीमार गायों का उपचार शुरू किया। तब तक पांच गायों व एक भैंस की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद उन्हें खेत में ही दफना दिया गया। दस बीमार गायों का उपचार जारी है जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। गायों की मौत पर ग्रामीणों ने खेत की रखवाली करने वाले चौकीदार के समक्ष रोष व्यक्त किया। इस दौरान मौके पर लूणी थाना एसएचओ भी मौजूद थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)