जोधपुर। मानसून की रविवार रात हुई पहली वर्षा से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। किसान खरीफ के लिए बीज व खाद खरीदने के लिए उमड़ पड़े हैं। बड़ी संख्या में आए किसानों को देखते हुए प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है।
मानसून की वर्षा के साथ ही किसानों का इंतजार खत्म हो गया। वर्षा के बाद खरीफ की बुआई के लिए वह उतावला हो गया है। मंगलवार को बड़ी संख्या आए किसानों ने बाजार में बाजरे, तिल, मोठ, मूंग व ग्वार के बीज खरीदे। पावटा सब्जी मंडी के बाहर स्थित खाद व बीज की दुकानों के अलावा नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की दुकानों पर सबसिडी वाले खास किस्म के बीज खरीदने के लिए विभिन्न गांवों व ढाणियों में रहने वाले किसान सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े देखे गए।
किसान रिसर्चबेस्ड बीज लें: मौके पर मौजूद कृषि विभाग के उप निदेशक डा. राम गोपाल शर्मा ने बताया कि किसान को सरकारी सबसिडी वाले बीज के साथ ही उन्नत किस्म के रिसर्चबेस्ड बीज भी खरीदने की सलाह दी जा रही है, ताकि कम समय व कम पानी में समय पर अच्छी फसल मिल सके।
Jodhpur or suncity all top news are here.Jodhpur's Today top news are only there.Jodhpur is India’s first city or starting of Thar desert. The area near the Jodhpur and western part of Rajasthan is know as Marwar and people is called Marwari and there language is Marwari. you can find all about jodhpur and rajasthan. Today jodhpur online news paper. E news paper epaper jodhpur online news. news at jodhpurnews
Wednesday, July 7, 2010
डूबने से श्रमिक की मौत
जोधपुर.बालोतरा। बाड़मेर जिले के समदड़ी तहसील के अजीत गांव के पास मंगलवार सुबह 9बजे नाडी खुदाई का कार्य कर रहे एक श्रमिक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मदनलाल 20 वर्ष समदड़ी के पास अजीत गांव में नाडी खुदाई का कार्य कर रहा था। नाडी में बरसात का पानी भरा होने से वह उसकी खुदाई करते वक्त उसमें डूब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया।
देश में गरीब उपचार से वंचित- त्रिवेदी
जोधपुर. देश में गरीबों को अभी तक विशेषज्ञ डॉक्टर्स की सेवाएं नहीं मिल रही हैं। महज बीस फीसदी अमीर लोग सुपरस्पेशलिटी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। गरीबों को पूरा उपचार मिल सके, इसके लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एनआरएचएम के माध्यम से सभी राज्यों को धन उपलब्ध करवा रहा है, लेकिन अफसोस की बात है कि राजस्थान सहित कोई भी राज्य इस धन का पूर्ण उपयोग नहीं कर पा रहा है, जबकि दूसरी ओर गांवों में गरीबों को उपचार उपलब्ध नहीं हो रहा है। यह कहना है केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री दिनेश त्रिवेदी का।
अपनी निजी यात्रा पर जोधपुर आए त्रिवेदी ने मंगवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जोधपुर एम्स के लिए जो समय तय किया गया है, वह बहुत ज्यादा है, इसमें कमी होनी चाहिए। त्रिवेदी ने कहा कि यहां की कॉलेज में सौ एमबीबीएस के छात्रों की जगह दो सौ की पढ़ाई हो सकती है। इसलिए मैं प्रयास करुंगा कि एम्स शुरू होने से पहले एम्स के छात्रों का अध्ययन यहां शुरू हो सके।
अपनी निजी यात्रा पर जोधपुर आए त्रिवेदी ने मंगवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जोधपुर एम्स के लिए जो समय तय किया गया है, वह बहुत ज्यादा है, इसमें कमी होनी चाहिए। त्रिवेदी ने कहा कि यहां की कॉलेज में सौ एमबीबीएस के छात्रों की जगह दो सौ की पढ़ाई हो सकती है। इसलिए मैं प्रयास करुंगा कि एम्स शुरू होने से पहले एम्स के छात्रों का अध्ययन यहां शुरू हो सके।
पाइपलाइन में खराबी आने से रामगढ़ नहीं पहुंची गैस
जोधपुर। फोकस एनर्जी लिमिटेड ने जैसलमेर के लंगतला गांव में गैस का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया, मगर पाइपलाइन का एक वाल्व खराब होने से गैस रामगढ़ थर्मल पॉवर प्लांट तक नहीं पहुंच पाई। गेल के विशेषज्ञ वाल्व को दुरुस्त करने में लगे हैं। अब गैस बुधवार को रामगढ़ पहुंच पाएगी और तभी पॉवर प्लांट में बंद पड़ी इकाई में बिजली उत्पादन शुरू होगा।
फोकस इण्डिया ने सोमवार को .02 मिलियन क्यूबिक फीट गैस का उत्पादन शुरू कर पाइपलाइन में गैस प्रवाहित कर दी थी, मगर लंगतला से तीन किमी दूर पाइपलाइन में खराबी आने से गैस आगे नहीं बढ़ पाई। पाइपलाइन के दुरुस्त होने के बाद प्रेशर से गैस को प्रवाहित किया जाएगा। दो वैल में इस महीने रोजाना .05 मिलियन क्यूबिक फीट गैस का दोहन होगा। अगले कुछ महीनों में रोजाना 7 मिलियन क्यूबिक फीट और अगले एक साल में 34 मिलियन क्यूबिक गैस का उत्पादन होने की उम्मीद है।
फोकस इण्डिया ने सोमवार को .02 मिलियन क्यूबिक फीट गैस का उत्पादन शुरू कर पाइपलाइन में गैस प्रवाहित कर दी थी, मगर लंगतला से तीन किमी दूर पाइपलाइन में खराबी आने से गैस आगे नहीं बढ़ पाई। पाइपलाइन के दुरुस्त होने के बाद प्रेशर से गैस को प्रवाहित किया जाएगा। दो वैल में इस महीने रोजाना .05 मिलियन क्यूबिक फीट गैस का दोहन होगा। अगले कुछ महीनों में रोजाना 7 मिलियन क्यूबिक फीट और अगले एक साल में 34 मिलियन क्यूबिक गैस का उत्पादन होने की उम्मीद है।
उम्मेद अस्पताल में रात दो बजे हंगामा
जोधपुर. उम्मेद अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार रात वहां तैनात चौकीदार नरेन्द्र की कुछ युवकों से कहासुनी हो गई।
नरेन्द्र से उसकी कुर्सी पर बैठे युवक को वहां से उठने और मरीज के परिजनों के लिए रखी बैंच पर बैठने को कहा, जिससे वो युवक उत्तेजित हो गया और हाथापाई पर उतर आया। इस दौरान उसके साथ पांच-सात और युवक आ गए और चौकीदार पर पिल पड़े। इतना ही नहीं युवकों ने जमकर हंगामा किया। वहां रखी बैंच को भी तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर खाण्डा फलसा थाने से आए पुलिसकर्मियों के साथ भी उन्होंने धक्का-मुक्की की। बात बनती नहीं देख पुलिसकर्मियों ने थाने से और आदमियों को बुलाया और युवकों को पकड़ कर ले गए। इनमें माणक चौक निवासी महिप व मोहित एवं सिवांची गेट निवासी शहजात को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि युवक अपने किसी रिश्तेदार के बच्चे का उपचार करवाने आए थे।
नरेन्द्र से उसकी कुर्सी पर बैठे युवक को वहां से उठने और मरीज के परिजनों के लिए रखी बैंच पर बैठने को कहा, जिससे वो युवक उत्तेजित हो गया और हाथापाई पर उतर आया। इस दौरान उसके साथ पांच-सात और युवक आ गए और चौकीदार पर पिल पड़े। इतना ही नहीं युवकों ने जमकर हंगामा किया। वहां रखी बैंच को भी तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर खाण्डा फलसा थाने से आए पुलिसकर्मियों के साथ भी उन्होंने धक्का-मुक्की की। बात बनती नहीं देख पुलिसकर्मियों ने थाने से और आदमियों को बुलाया और युवकों को पकड़ कर ले गए। इनमें माणक चौक निवासी महिप व मोहित एवं सिवांची गेट निवासी शहजात को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि युवक अपने किसी रिश्तेदार के बच्चे का उपचार करवाने आए थे।
काम 10 रुपए का और रिश्वत 250 रुपए
जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बालेसर के सुराणी गांव में संविदा पर लगे ब्रांच पोस्टमास्टर को ढाई सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह राशि उसने डुप्लीकेट पासबुक जारी करने की एवज में ली थी।
एएसपी (एसीबी) हिम्मतसिंह ने बताया कि सुराणी निवासी भगाराम ओड ने ब्यूरो कार्यालय में 3 जुलाई को शिकायत देकर बताया कि उसकी पत्नी के नाम पोस्टऑफिस में खाता है। इसकी पासबुक खो गई है। डुप्लीकेट पासबुक इश्यू करवाने के लिए गांव में संविदा पर लगे ब्रांच पोस्टमास्टर लालसिंह से संपर्क किया।
उसने इस काम के बदले पांच सौ रुपए की रिश्वत मांगी, जबकि विभागीय नियमानुसार नई पासबुक जारी करने का शुल्क महज दस रुपए ही है। बाद में 300 रुपए में बात तय हुई। शिकायत की जांच में ढाई सौ रुपए मांगे जाने की पुष्टि हुई और सोमवार को उसे राशि देना तय हुआ। सोमवार सायं जोधपुर से सुराणी पहुंचे निरीक्षक विजयसिंह की टीम ने लालसिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी (एसीबी) हिम्मतसिंह ने बताया कि सुराणी निवासी भगाराम ओड ने ब्यूरो कार्यालय में 3 जुलाई को शिकायत देकर बताया कि उसकी पत्नी के नाम पोस्टऑफिस में खाता है। इसकी पासबुक खो गई है। डुप्लीकेट पासबुक इश्यू करवाने के लिए गांव में संविदा पर लगे ब्रांच पोस्टमास्टर लालसिंह से संपर्क किया।
उसने इस काम के बदले पांच सौ रुपए की रिश्वत मांगी, जबकि विभागीय नियमानुसार नई पासबुक जारी करने का शुल्क महज दस रुपए ही है। बाद में 300 रुपए में बात तय हुई। शिकायत की जांच में ढाई सौ रुपए मांगे जाने की पुष्टि हुई और सोमवार को उसे राशि देना तय हुआ। सोमवार सायं जोधपुर से सुराणी पहुंचे निरीक्षक विजयसिंह की टीम ने लालसिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
Subscribe to:
Posts (Atom)