Friday, June 11, 2010

मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को जोधपुर आएंगे। वे यहां तीन विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर शाम को ही जयपुर लौट जाएंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री राजकीय विमान से शुक्रवार सुबह 10 बजे जोधपुर पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में इहस्सा लेंगे। गहलोत दोपहर सवा 12 बजे सूचना केन्द्र में जिला प्रशासन की ओर से लगाई जा रही महानरेगा ई-मस्टररोल सम्बन्धी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। कुछ देर सर्किट हाउस में विश्राम के बाद गहलोत दोपहर सवा तीन बजे पावटा सैटेलाइट को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किए जाने की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अपराह्न पौने चार बजे महामंदिर में मानसागर पार्क तथा सवा चार बजे भदवासिया सडक सुदृढीकरण योजना का शिलान्यास करेंगे। वे शाम पांच बजे राजकीय विमान से जयपुर प्रस्थान करेंगे।

सीटों की गणित में उलझा आरपीईटी का परिणाम

जोधपुर। राज्य के इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में सीटों का निर्धारण नहीं होने से आरपीईटी का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पा रहा है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से सीटों का निर्धारण होने के बाद ही आरपीईटी का परिणाम घोषित किया जाएगा।

प्राविधिक शिक्षा मण्डल ने नए शिक्षा सत्र में इंजीनियरिंग स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए गत बीस मई को हुई प्रवेश परीक्षा आरपीईटी का परिणाम 10 जून को घोषित करने का निर्णय किया था। मण्डल ने परिणाम तैयार भी कर लिया गया है, लेकिन सीटों का निर्धारण नहीं होने से इसे गुरूवार को जारी नहीं किया जा सका।

सूत्रों के मुताबिक परिषद प्रतिवर्ष नए महाविद्यालयों और पुराने महाविद्यालयों का निरीक्षण करवाती है। इसके बाद हर महाविद्यालय को प्रवेश की स्वीकृति जारी होती है। इस वर्ष अभी तक इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में ब्रांचवार सीटों का निर्धारण नहीं हो पाया है।

कुत्तों ने नोंचा नवजात का शव

जोधपुर. पाल रोड से शोभावतों की ढाणी की ओर जाने वाले बरसाती नाले में गुरुवार दोपहर एक नवजात का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह शव कुत्तों द्वारा बुरी तरह नोंचा हुआ था।

प्रतापनगर थानाधिकारी दिनेश रोहड़िया ने बताया कि गुरुवार अपराह्न् करीब ढाई बजे सूचना मिली कि पाल से गुजरने वाले नाले में एक नवजात का शव पड़ा है। कुछ ही देर में वहां भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंचे थाने के एएसआई सुल्तान खां ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। कुत्तों ने शव को पैरों तक पूरा नोंच लिया था। फिलहाल उसके लिंग की पहचान नहीं हो पाई है।

पोकरण में लेजर गाइडेड बमों का सफल परीक्षण

जोधपुर. पोकरण स्थित चांधन फायरिंग रेंज में रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने वायुसेना के एयरक्राफ्ट की मदद से लेजर गाइडेड बमों का परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान डीआरडीओ के विशेषज्ञों ने हवा में दागे गए इन बमों की ताकत, सटीकता व विश्वसनीयता का आकलन किया।

करीब तीन घंटे तक चले परीक्षण के दौरान एयरक्राफ्ट से हवा में दागे गए बमों ने दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को पल में नष्ट कर दिया। डीआरडीओ सूत्रों ने इस परीक्षण को सफल बताया है। डीआरडीओ की विंग एरोनॉटिकल डवलपमेंट अथॉरिटी ने ये अत्याधुनिक लेजर गाइडेड बम सेना के लिए अपग्रेड किए हैं।

मारवाड़ में पारा 40 पार

जोधपुर. संभाग में बीते चौबीस घंटों के दौरान तापमापी का पारा दो से तीन डिग्री तक चढ़ गया। आर्द्रता का बढ़ता प्रतिशत लोगों के पसीने छुड़ाने लगा है। जोधपुर में गुरुवार को पारा 2.02 डिग्री के उछाल के साथ 40.0 डिग्री पर पहुंच गया। संभाग में बाड़मेर 42.2 डिग्री के साथ सर्वाधिक गर्म शहर रहा।

माउंट आबू में पारा 3.0 डिग्री उछलकर 31.0 डिग्री पर पहुंच गया। पाली में सुबह से ही धूप और नमी के बढ़ते प्रतिशत ने जनमानस को बेहाल कर दिया। यहां पारा 3.01 डिग्री बढ़त लेकर 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जोधपुर में सूर्य के तल्ख तेवरों ने सुबह से लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया।

उमस ने लोगों को एसी और कूलर के आगे भी चैन से नहीं बैठने दिया। यहां नमी 74 प्रतिशत दर्ज की गई। बाड़मेर में तेज धूप के बीच चिपचिपाहट ने लोगों को पूरे दिन बेचैन रखा। यहां तापमान 42.2 डिसे दर्ज किया गया। ओसियां में सूर्य के तल्ख तेवर और उमस ने लोगों को पसीने से तर-ब-तर कर दिया।

तापमान
जोधपुर 40.0 बाड़मेर 42.2 व 28.0, ओसियां 41.6 व 29.5, जैसलमेर 40.8 व 26.2, फलौदी 40.5 व 27.0, व 26.6, पाली 38.5 व 24.1, माउंट आबू 31.0 व 17.0 डिग्री सेल्सियस।