जोधपुर. न्यूयॉर्क में होने जा रहे राजस्थानी एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (राना) के सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
राना के मीडिया चेयरमैन और सम्मेलन की संचालन समिति के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने बताया कि राना अध्यक्ष व सम्मेलन संयोजक राजीव गर्ग और संयुक्त संयोजक अरविन्द भंडारी राजस्थान भवन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस तीसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने दुनियाभर से राजस्थानियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
न्यूयॉर्क में राना का सम्मेलन होगा खास
गहलोत आज जाएंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राना के सम्मेलन में अपने पांच मंत्रियों के साथ बुधवार रात को जयपुर से न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे। गहलोत 5 जुलाई तक न्यूयार्क में रहेंगे। इसके बाद वे लंदन जाएंगे। गहलोत न्यूयार्क में निवेशकों और उद्यमियों से राजस्थान में उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, जल संसाधन, आधारभूत ढांचा विकास सहित अन्य क्षेत्रों में भी निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
हस्तियां होंगी सम्मानित
प्रेम भंडारी ने बताया कि राना के सम्मेलन में इस बार चार हस्तियों का सम्मान किया जाएगा। इनमें प्रख्यात गणितज्ञ डॉ.घासीराम वर्मा, जाने-माने कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ.जगत नरूला, मशहूर उद्यमी मफतराज मोहनोत और ६३क्क्क् भारतीय-अमेरिकी डॉक्टरों की संस्था आपी के अध्यक्ष डॉ.अजीत सिंह को उनके क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
राजस्थानी छटा बिखरेगी
सम्मेलन में पहुंचने वालों के मनोरंजन के भी खास इंतजाम किए गए हैं। जोधपुर की मुबारक खान एंड पार्टी कालबेलिया नृत्य व राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति देगी। 4 जुलाई को होने वाली बॉलीवुड नाइट में सुरेश वाडेकर, कविता कृष्णमूर्ति और कृष्णा बरुआ प्रस्तुतियां देंगे। जोधपुर के मशहूर कलाकार सुरेश कठपुतली शो करेंगे। इनकी सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं
Jodhpur or suncity all top news are here.Jodhpur's Today top news are only there.Jodhpur is India’s first city or starting of Thar desert. The area near the Jodhpur and western part of Rajasthan is know as Marwar and people is called Marwari and there language is Marwari. you can find all about jodhpur and rajasthan. Today jodhpur online news paper. E news paper epaper jodhpur online news. news at jodhpurnews
Thursday, July 1, 2010
दुर्घटना में बाप-बेटे सहित छह की मौत
जोधपुर.नागौर। जायल तहसील के लोरेली गांव से धाराणा गांव सवामणि के कार्यक्रम में शरीक होकर लौट रहे एक ही परिवार के छह लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के अनुसार मंगलवार रात लोरेली गांव के त्रिलोकराम जाट अपने परिवार के साथ जीप में सवार होकर धाराणा गांव के लिए रवाना हुआ।
रात करीब पौने नौ बजे जीप आगे चल रही एक टै्रक्टर ट्रोली से टकरा गई, जिससे इसमें सवार त्रिलोकराम, उसके बेटे तथा तीन अन्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जीप में सवार पांच अन्य लोग भी घायल हो गए, जिन्हें बड़ी खाटू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मौके पर पंहुच मामला दर्ज कर लिया।
रात करीब पौने नौ बजे जीप आगे चल रही एक टै्रक्टर ट्रोली से टकरा गई, जिससे इसमें सवार त्रिलोकराम, उसके बेटे तथा तीन अन्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जीप में सवार पांच अन्य लोग भी घायल हो गए, जिन्हें बड़ी खाटू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मौके पर पंहुच मामला दर्ज कर लिया।
बच्चे से सामूहिक दुष्कर्म
जोधपुर. झालामंड क्षेत्र की नवदुर्गा कॉलोनी में दो दरिंदों ने एक छह साल के मासूम बच्चे को डरा-धमकाकर दुष्कर्म कर डाला। जब तक उसके परिजनों को इसका पता लग पाता, तब तक दोनों आरोपी फैक्ट्री का ताला लगाकर भाग निकले।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि नवदुर्गा कॉलोनी में रहने वाला एक मासूम शाम को पतंग उड़ा रहा था। शाम करीब सात बजे उसकी पतंग कटकर क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री परिसर में जा गिरी। उसने फैक्ट्री में जाकर वहां काम करने वाले से पतंग मांगी, तब वहां बैठकर शराब पी रहे दो युवकों ने उसे अंदर आकर पतंग ले जाने को कहा। मौका पाकर एक युवक ने फैक्ट्री का दरवाजा बंद कर दिया और उसे कमरे में ले गया।
वहां दोनों ने बीयर की बोतल तोड़कर उसे मार डालने की धमकी दी और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद दोनों ने उसे किसी को नहीं बताने की धमकी देते हुए वहां से निकाल दिया। डरा सहमा बच्चा फैक्ट्री से कुछ दूर आकर गिर गया। इसी दौरान बेटे को ढूंढ़ रहे परिजनों को बच्चा मिला। घर पहुंचने पर उसने परिजनों को पूरी बात बताई। इसी दौरान क्षेत्र में बिजली गुल हो गई और दोनों आरोपी युवक फैक्ट्री के ताला लगाकर वहां से भाग गए।
देर रात तक मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाधिकारी अमित सिहाग व एसआई कृष्णचंद ने परिजनों व क्षेत्रवासियों से समझाइश की। बाद में मासूम व उसके पिता को थाने ले गए। सूचना पर थाने पहुंचे उप अधीक्षक अनंत कुमार के निर्देशन में तीन टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरू की है। प्रारंभिक जांच में एक आरोपी का नाम जगदीश बताया जा रहा है।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि नवदुर्गा कॉलोनी में रहने वाला एक मासूम शाम को पतंग उड़ा रहा था। शाम करीब सात बजे उसकी पतंग कटकर क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री परिसर में जा गिरी। उसने फैक्ट्री में जाकर वहां काम करने वाले से पतंग मांगी, तब वहां बैठकर शराब पी रहे दो युवकों ने उसे अंदर आकर पतंग ले जाने को कहा। मौका पाकर एक युवक ने फैक्ट्री का दरवाजा बंद कर दिया और उसे कमरे में ले गया।
वहां दोनों ने बीयर की बोतल तोड़कर उसे मार डालने की धमकी दी और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद दोनों ने उसे किसी को नहीं बताने की धमकी देते हुए वहां से निकाल दिया। डरा सहमा बच्चा फैक्ट्री से कुछ दूर आकर गिर गया। इसी दौरान बेटे को ढूंढ़ रहे परिजनों को बच्चा मिला। घर पहुंचने पर उसने परिजनों को पूरी बात बताई। इसी दौरान क्षेत्र में बिजली गुल हो गई और दोनों आरोपी युवक फैक्ट्री के ताला लगाकर वहां से भाग गए।
देर रात तक मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाधिकारी अमित सिहाग व एसआई कृष्णचंद ने परिजनों व क्षेत्रवासियों से समझाइश की। बाद में मासूम व उसके पिता को थाने ले गए। सूचना पर थाने पहुंचे उप अधीक्षक अनंत कुमार के निर्देशन में तीन टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरू की है। प्रारंभिक जांच में एक आरोपी का नाम जगदीश बताया जा रहा है।
डिस्कॉम के जेईएन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
जोधपुर। कमला नेहरू नगर जीएसएस पर बुधवार दोपहर मीटर रीडिंग के समय करंट लगने से एक बिजलीकर्मी की मौत से गुस्साए परिजनों व बिजलीकर्मियों ने जोधपुर डिस्कॉम के जेईएन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। इस बीच मोर्चरी के बाहर लोगों का मजमा लग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हेल्पर हेमसिंह सांखला बुधवार दोपहर मीटर रीडिंग ले रहा था। इसी दौरान करंट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव को बाद में मोर्चरी में पहुंचाया गया, जहां थोड़ी देर बाद जीएसएस के जेईएन सौरभ भी पहुंच गए। जेईएन को देखकर बिजलीकर्मी व परिजन आग बबूला हो गए और उनसे मारपीट करने लगे। मोर्चरी के गेट से भीड़ की हाथापाई से बचकर सौरभ स्टेशन की तरफ भागे, लेकिन अस्पताल के गेट के बाहर डेयरी बूथ से टकराकर नीचे गिर गए। पीछे आ रही भीड़ ने नीचे पड़े सौरभ को लात-घूंसों से जमकर पीटा।
एक बार फिर बीच-बचाव कर सौरभ वहां से भागने लगे। एमजीएच जीएसएस के पास जाते-जाते भीड़ ने उन्हें फिर पकड़ लिया और मोर्चरी के गेट के बाहर लाकर बैठा दिया। इस बीच उन पर रुक-रुक कर लोग हमला करते रहे। आखिर में पुलिस व डिस्कॉम अधिकारियों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ, लेकिन हंगामा जारी रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हेल्पर हेमसिंह सांखला बुधवार दोपहर मीटर रीडिंग ले रहा था। इसी दौरान करंट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव को बाद में मोर्चरी में पहुंचाया गया, जहां थोड़ी देर बाद जीएसएस के जेईएन सौरभ भी पहुंच गए। जेईएन को देखकर बिजलीकर्मी व परिजन आग बबूला हो गए और उनसे मारपीट करने लगे। मोर्चरी के गेट से भीड़ की हाथापाई से बचकर सौरभ स्टेशन की तरफ भागे, लेकिन अस्पताल के गेट के बाहर डेयरी बूथ से टकराकर नीचे गिर गए। पीछे आ रही भीड़ ने नीचे पड़े सौरभ को लात-घूंसों से जमकर पीटा।
एक बार फिर बीच-बचाव कर सौरभ वहां से भागने लगे। एमजीएच जीएसएस के पास जाते-जाते भीड़ ने उन्हें फिर पकड़ लिया और मोर्चरी के गेट के बाहर लाकर बैठा दिया। इस बीच उन पर रुक-रुक कर लोग हमला करते रहे। आखिर में पुलिस व डिस्कॉम अधिकारियों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ, लेकिन हंगामा जारी रहा।
जेएनवीयू का समय बदला
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय का समय गुरुवार से बदल जाएगा। अब जेएनवीयू का केंद्रीय कार्यालय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। पिछले ढाई माह से यह सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलता था।
जेएनवीयू की एकल खिड़की भी अब केंद्रीय कार्यालय के समयानुसार ही खुलेगी। मंगलवार को शुरू हुई इस एकल खिड़की में बुधवार को खूब भीड़ देखी गई। इस एकल खिड़की पर केंद्रीय कार्यालय से जुड़े विद्यार्थियों के सभी कार्य संपन्न करवाए जा रहे है।
जेएनवीयू की एकल खिड़की भी अब केंद्रीय कार्यालय के समयानुसार ही खुलेगी। मंगलवार को शुरू हुई इस एकल खिड़की में बुधवार को खूब भीड़ देखी गई। इस एकल खिड़की पर केंद्रीय कार्यालय से जुड़े विद्यार्थियों के सभी कार्य संपन्न करवाए जा रहे है।
जेएनवीयू का समय बदला
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय का समय गुरुवार से बदल जाएगा। अब जेएनवीयू का केंद्रीय कार्यालय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। पिछले ढाई माह से यह सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलता था।
जेएनवीयू की एकल खिड़की भी अब केंद्रीय कार्यालय के समयानुसार ही खुलेगी। मंगलवार को शुरू हुई इस एकल खिड़की में बुधवार को खूब भीड़ देखी गई। इस एकल खिड़की पर केंद्रीय कार्यालय से जुड़े विद्यार्थियों के सभी कार्य संपन्न करवाए जा रहे है।
जेएनवीयू की एकल खिड़की भी अब केंद्रीय कार्यालय के समयानुसार ही खुलेगी। मंगलवार को शुरू हुई इस एकल खिड़की में बुधवार को खूब भीड़ देखी गई। इस एकल खिड़की पर केंद्रीय कार्यालय से जुड़े विद्यार्थियों के सभी कार्य संपन्न करवाए जा रहे है।
बारिश से नहीं, पसीने से तर-ब-तर हैं लोग
जोधपुर. मारवाड़ में बादलों की बेरुखी के चलते गर्मी ने जनजीवन को खासा प्रभावित कर दिया है। बुधवार को दोपहर 2.30 बजे तापमापी पारा 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भीषण गर्मी और पसीने से तर-ब-तर लोग बड़ी बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से लोग सूर्य के तीखे तेवर में झुलस रहे हैं। काजरी मौसम वैज्ञानिक एएस राव ने बताया कि बारिश आने की अच्छी कंडीशन तो बन रही है, मानसून अभी तक अटका हुआ है। उम्मीद है कि एक-दो दिन के भीतर मौसम में कुछ बदलाव हो जाएगा।
भीषण गर्मी और पसीने से तर-ब-तर लोग बड़ी बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से लोग सूर्य के तीखे तेवर में झुलस रहे हैं। काजरी मौसम वैज्ञानिक एएस राव ने बताया कि बारिश आने की अच्छी कंडीशन तो बन रही है, मानसून अभी तक अटका हुआ है। उम्मीद है कि एक-दो दिन के भीतर मौसम में कुछ बदलाव हो जाएगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)