जोधपुर। एटीएम मशीनों में छेडछाड कर दूसरों के खातों से राशि निकालने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सदर बाजार थाना पुलिस ने शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। तीन अन्य की तलाश जारी है। आरोपी ने जोधपुर के अतिरिक्त पाली, जयपुर व अन्य राज्यों में अनेक वारदातें स्वीकारी है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) महेश गोयल के अनुसार 31 मई को नई सडक स्थित एसबीबीजे के एटीएम से सोजती गेट के अंदर थलियों का बास निवासी सत्यदेव सांखला के खाते से चालीस हजार रूपए किसी ने निकाल लिए थे। उसकी शिकायत पर बैंक द्वारा सीसीटीवी कैमरे की जांच में 31 मई की अल-सुबह नई सडक स्थित एसबीबीजे के एटीएम व 2 जून की अल-सुबह शास्त्रीनगर के एटीएम में चार संदिग्ध युवकों के मशीन से छेडछाड का पता चला। इनमें से एक ने एटीएम कार्ड से अपने खाते का शेष भी पता किया।
इसी सुराग से थाना प्रभारी कमलसिंह ने कार्ड व खाते की विस्तृत जानकारी जुटाई तो सुमेरपुर निवासी छोगाराम कुमावत का नाम सामने आया। पुलिस ने सुमेरपुर स्थित एसबीआई शाखा से उसका पता व फोटो हासिल कर सीसीटीवी कैमरे में सामने आए युवकों से मिलान किया। छोगाराम के एटीएम में मौजूद होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद पुलिस ने सुमेरपुर कुम्हारों का बास रामदेव मंदिर के पास निवासी छोगाराम उर्फ विजय (34) पुत्र रूपाराम कुमावत को गिरप्तार कर लिया। यहां पूछताछ में उसने गया (बिहार) जिले के कोथार गांव निवासी पंकज तथा उसके रिश्तेदारों सत्येन्द्र व शैलेष के साथ 31 मई को जोधपुर में एटीएम से 40 हजार रूपए निकालना स्वीकारा।
बिना चौकीदार के एटीएम में वारदात
आरोपी बिना सुरक्षा गार्ड के संचालित होने वाले एसबीआई व एसबीबीजे के एटीएम को ही निशाना बनाते थे। इन्होंने 30 मई से 3 जून तक मण्डोर आरएसी व शास्त्रीनगर एसबीबीजे आंचलिक कार्यालय में लगे एटीएम में वारदात का प्रयास व पाली के राजेन्द्र टॉकीज के पास एवं जयपुर के कुछ एटीएम और 1 जून को यहां घूमर टूरिस्ट बंगला स्थित एटीएम से दस हजार रूपए निकालना कबूल किया। टूरिस्ट बंगले के एटीएम में वारदात के दौरान इनकी एक ग्राहक से हाथापाई भी हुई थी।
Jodhpur. ATM machines to withdraw funds from the accounts of others who Antarateiey Chadchad gang busted while Sadar Bazar police station on Saturday arrested a young man. Continue searching for three others. Charged extra shifts to Jodhpur, Jaipur and many other states have Aswichari incidents.
Superintendent of Police (City) Mahesh Goel on May 31 according to the New Road Gate SBBJ Sojti from the ATM inside the Bass Thlioan resident Satyadev Sanaklah forty thousand rupees from the account were for someone out. CCTV camera to investigate her complaint by the bank's Al May 31 - New Road the morning of June SBBJ ATM & 2 Al - Astringhar morning at the ATM machine Chadchad revealed four suspected youths. One of the ATM card also has your account balance.
This leads Kamalsinah Police charge card and account details of the residents raised the Sumerpur Chogaram Kumawat name came up. Sumerpur the police her address and photos acquired from SBI branch CCTV cameras have come before youth match. Chogaram was confirmed to be present in the ATM. Then the bass Ramdev temple police Sumerpur resident potters Chogaram aka Victory (34) son of Ruparam Girptar have Kumawat. Here he was questioned (Bihar) Kothaar village district residents with Pankaj and his relatives SHAILESH Satyendra and ATMs in Jodhpur on May 31 accepted out of 40 thousand rupees.
Watchmen without incident at the ATM
Being conducted without a security guard accused of SBI and SBBJ ATM itself targeted. He Mandor May 30 to June 3 RAC and regional offices involved in SBBJ ATM Astringhar try and shift the incident near Rajendra Talkies and Jaipur on June 1 at some ATMs and ATMs located Humar Tourist Bungalow confessed to ten thousand rupees out . Tourist bungalow in ATM incident also took place during his scuffle with a client.
Jodhpur or suncity all top news are here.Jodhpur's Today top news are only there.Jodhpur is India’s first city or starting of Thar desert. The area near the Jodhpur and western part of Rajasthan is know as Marwar and people is called Marwari and there language is Marwari. you can find all about jodhpur and rajasthan. Today jodhpur online news paper. E news paper epaper jodhpur online news. news at jodhpurnews
Sunday, June 20, 2010
तीली फंसाकर नोट निकाल
जोधपुर. शहर पुलिस ने एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर दूसरों के खाते से रकम हथिया लेने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने जोधपुर शहर सहित जयपुर, पाली व अन्य स्थानों पर वारदातें करना स्वीकार किया है।
एसपी (सिटी) महेश गोयल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कई बैंक के अधिकारियों को एटीएम से ट्रांजैक्शन नहीं करने के बावजूद रकम निकलने की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसी ही एक लिखित शिकायत स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर शाखा सोजती गेट के खाताधारक थालियों का बास, सोजती गेट के अन्दर निवासी सत्यदेव सांखला ने बैंक को दी। उसके खाते से 31 मई की सुबह 40 हजार रुपए निकाल लिए गए, जबकि उस दिन उसने केवल बैलेंस देखने का प्रयास किया था।
पहले एटीएम पर उसे कुछ खराबी लगी, तो वह दूसरे क्षेत्र में एटीएम पर गया। तब तक उसके खाते से 40 हजार रुपए निकाले जा चुके थे। एटीएम मशीन में खराबी की ऐसी ही शिकायत एसबीबीजे शास्त्री नगर आंचलिक कार्यालय को भी मिली। इस पर बैंक अधिकारियों ने दोनों एटीएम की वीडियो रिकॉर्डिग देखी। इसमें चार युवकों पर संदेह हुआ। एसबीबीजे जालोरी गेट शाखा के मुख्य मुद्रा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सुनीलदत्त पुरोहित ने सदर बाजार थाने में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर धोखे से किसी अन्य ग्राहक के खाते से राशि निकालने की रिपोर्ट 14 जून को दर्ज करवाई।
जांच के दौरान पुलिस को पाली जिले के सुमेरपुर निवासी छोगाराम कुमावत के एटीएम कार्ड का उपयोग होने की जानकारी मिली और चार संदिग्ध युवकों में उसका फोटो भी मिला। जानकारी पुख्ता होने पर सदर बाजार थाने के एएसआई दातारसिंह, कांस्टेबल तेजसिंह व कुन्दनसिंह ने सुमेरपुर से छोगाराम को दस्तयाब किया। उससे गहनता से पूछताछ में उसने बिहार के गया जिला के कोथर निवासी पंकज तथा उसके दोस्त सत्येन्द्र व शैलेष के साथ वारदात करना स्वीकार किया। सत्येन्द्र व शैलेष लंबे समय से ऐसी वारदातें करते आ रहे हैं और इन चारों आरोपियों ने राजस्थान व गुजरात में कई वारदातें की। पुलिस छोगाराम के तीन साथियों की तलाश कर रही है।
ऐसे करते थे वारदात
थानाधिकारी कमलसिंह ने बताया कि गैंग के सदस्य एटीएम में घुसकर मशीन के की-बोर्ड में ‘0’ (जीरो) बटन के लेफ्ट या राइट वाले बटनों में से किसी एक को क्विक फिक्स या माचिस की तीली का टुक़डा फंसा कर जाम कर देते। यहां कोई ग्राहक कार्ड इन्सर्ट कर पिन नम्बर मांगने तक प्रोसेस करता, लेकिन उसके बाद वह कुछ नहीं कर पाता। इसी दौरान उसके पीछे खड़ा अपराधी उसके पिन नम्बर देख लेता। ग्राहक के निकलने के बाद हैंग हुई एटीएम मशीन को पुन: चालू कर देते तथा अन्डर प्रोसेस ट्रांजेक्शन को कन्टीन्यू कर उसमें सही पिन नम्बर फीड कर मनचाही रकम निकाल लेते। खाता धारक अपने साथ हुई इस ठगी से एकदम बेखबर रहता
Jodhpur. ATM machine tampering in the city police seized the money from the account of others that take Interstate gang busted an accused is arrested. Initial interrogation of the accused, including Jaipur, Jodhpur, Pali and other places have to admit to incidents.
SP (City) Mahesh Goyal said the past few days, several bank officials to get money from an ATM transaction, despite not getting complaints were. Such as State Bank of Bikaner and Jaipur branch of a written complaint Sojti gate of the account holder plates Bass, a resident Satyadev Sanaklah Sojti gate within the given bank. Her account in the morning of May 31 to 40 thousand rupees were removed, while that day he had only tried to see the balance.
But he did something wrong the first ATM, the ATM was in another area. By then 40 thousand rupees from his account had been thrown out. ATM machine flaws similar regional office also received complaints SBBJ Shastri Nagar. The two ATMs at bank officials saw the video recording. Over four youths suspected. SBBJ Jalore Gate Branch Exchange Management Cell's chief priest Sunildutt Sadar Bazar police station fraudulently tampered with the ATM machine to withdraw funds from any other client account report lodged on June 14.
During investigation, police shift Sumerpur district resident Kumawat Chogaram be reported using the ATM card and got his photo in the four youths suspected. Unequivocal information on ASI Adatarsinah Sadar Bazar police station, Constable Tejasinah and Kundnsinah from the Sumerpur Dastyab Chogaram have to. He questioned her intensity Kothar resident district of Bihar were Pankaj and his friends to attack with Satyendra and SHAILESH acknowledged. Satyendra and SHAILESH long accused the four such incidents have been doing and the many incidents of Rajasthan and Gujarat. Police are looking for Chogaram three colleagues.
There used to attack
Thanadhikahari Kamalsinah said gang members broke into the ATM machine of the - board '0 '(zero) button in the left or right buttons match one of the Quick Fix or turn to drink Oukkzda entangled. By inserting a customer card PIN with the process used to ask, but then he does not do anything. Meanwhile, standing behind him guilty would have seen her pin number. ATM customer was hanging out after the re turn on and Ander transactions processed by the Kantieanjo amount you want to feed it will remove the right PIN. With account holder was contrary to the con remains unnoticed
एसपी (सिटी) महेश गोयल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कई बैंक के अधिकारियों को एटीएम से ट्रांजैक्शन नहीं करने के बावजूद रकम निकलने की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसी ही एक लिखित शिकायत स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर शाखा सोजती गेट के खाताधारक थालियों का बास, सोजती गेट के अन्दर निवासी सत्यदेव सांखला ने बैंक को दी। उसके खाते से 31 मई की सुबह 40 हजार रुपए निकाल लिए गए, जबकि उस दिन उसने केवल बैलेंस देखने का प्रयास किया था।
पहले एटीएम पर उसे कुछ खराबी लगी, तो वह दूसरे क्षेत्र में एटीएम पर गया। तब तक उसके खाते से 40 हजार रुपए निकाले जा चुके थे। एटीएम मशीन में खराबी की ऐसी ही शिकायत एसबीबीजे शास्त्री नगर आंचलिक कार्यालय को भी मिली। इस पर बैंक अधिकारियों ने दोनों एटीएम की वीडियो रिकॉर्डिग देखी। इसमें चार युवकों पर संदेह हुआ। एसबीबीजे जालोरी गेट शाखा के मुख्य मुद्रा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सुनीलदत्त पुरोहित ने सदर बाजार थाने में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर धोखे से किसी अन्य ग्राहक के खाते से राशि निकालने की रिपोर्ट 14 जून को दर्ज करवाई।
जांच के दौरान पुलिस को पाली जिले के सुमेरपुर निवासी छोगाराम कुमावत के एटीएम कार्ड का उपयोग होने की जानकारी मिली और चार संदिग्ध युवकों में उसका फोटो भी मिला। जानकारी पुख्ता होने पर सदर बाजार थाने के एएसआई दातारसिंह, कांस्टेबल तेजसिंह व कुन्दनसिंह ने सुमेरपुर से छोगाराम को दस्तयाब किया। उससे गहनता से पूछताछ में उसने बिहार के गया जिला के कोथर निवासी पंकज तथा उसके दोस्त सत्येन्द्र व शैलेष के साथ वारदात करना स्वीकार किया। सत्येन्द्र व शैलेष लंबे समय से ऐसी वारदातें करते आ रहे हैं और इन चारों आरोपियों ने राजस्थान व गुजरात में कई वारदातें की। पुलिस छोगाराम के तीन साथियों की तलाश कर रही है।
ऐसे करते थे वारदात
थानाधिकारी कमलसिंह ने बताया कि गैंग के सदस्य एटीएम में घुसकर मशीन के की-बोर्ड में ‘0’ (जीरो) बटन के लेफ्ट या राइट वाले बटनों में से किसी एक को क्विक फिक्स या माचिस की तीली का टुक़डा फंसा कर जाम कर देते। यहां कोई ग्राहक कार्ड इन्सर्ट कर पिन नम्बर मांगने तक प्रोसेस करता, लेकिन उसके बाद वह कुछ नहीं कर पाता। इसी दौरान उसके पीछे खड़ा अपराधी उसके पिन नम्बर देख लेता। ग्राहक के निकलने के बाद हैंग हुई एटीएम मशीन को पुन: चालू कर देते तथा अन्डर प्रोसेस ट्रांजेक्शन को कन्टीन्यू कर उसमें सही पिन नम्बर फीड कर मनचाही रकम निकाल लेते। खाता धारक अपने साथ हुई इस ठगी से एकदम बेखबर रहता
Jodhpur. ATM machine tampering in the city police seized the money from the account of others that take Interstate gang busted an accused is arrested. Initial interrogation of the accused, including Jaipur, Jodhpur, Pali and other places have to admit to incidents.
SP (City) Mahesh Goyal said the past few days, several bank officials to get money from an ATM transaction, despite not getting complaints were. Such as State Bank of Bikaner and Jaipur branch of a written complaint Sojti gate of the account holder plates Bass, a resident Satyadev Sanaklah Sojti gate within the given bank. Her account in the morning of May 31 to 40 thousand rupees were removed, while that day he had only tried to see the balance.
But he did something wrong the first ATM, the ATM was in another area. By then 40 thousand rupees from his account had been thrown out. ATM machine flaws similar regional office also received complaints SBBJ Shastri Nagar. The two ATMs at bank officials saw the video recording. Over four youths suspected. SBBJ Jalore Gate Branch Exchange Management Cell's chief priest Sunildutt Sadar Bazar police station fraudulently tampered with the ATM machine to withdraw funds from any other client account report lodged on June 14.
During investigation, police shift Sumerpur district resident Kumawat Chogaram be reported using the ATM card and got his photo in the four youths suspected. Unequivocal information on ASI Adatarsinah Sadar Bazar police station, Constable Tejasinah and Kundnsinah from the Sumerpur Dastyab Chogaram have to. He questioned her intensity Kothar resident district of Bihar were Pankaj and his friends to attack with Satyendra and SHAILESH acknowledged. Satyendra and SHAILESH long accused the four such incidents have been doing and the many incidents of Rajasthan and Gujarat. Police are looking for Chogaram three colleagues.
There used to attack
Thanadhikahari Kamalsinah said gang members broke into the ATM machine of the - board '0 '(zero) button in the left or right buttons match one of the Quick Fix or turn to drink Oukkzda entangled. By inserting a customer card PIN with the process used to ask, but then he does not do anything. Meanwhile, standing behind him guilty would have seen her pin number. ATM customer was hanging out after the re turn on and Ander transactions processed by the Kantieanjo amount you want to feed it will remove the right PIN. With account holder was contrary to the con remains unnoticed
सौर ऊर्जा से जगमगाएगा जेएनवीयू(Solar energy Jgumgacga Jeenvijo)
जोधपुर. जेएनवीयू को यदि सौर ऊर्जा के प्रोजेक्ट के लिए यूजीसी व सरकार की सहमति मिली तो इसका परिसर सौर ऊर्जा से जगमगाएगा। कुलपति प्रो. नवीन माथुर ने प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज के चार शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी है। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय यूजीसी की गाइड लाइन के आधार पर एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में सौर ऊर्जा के प्रोजेक्ट पर कार्य करने की तैयारी कर रहा है।
विश्वविद्यालय तीन चरणों में प्रोजेक्ट बनाएगा तथा इसके बाद करीब 100 करोड़ रुपए की राशि राज्य व केंद्र सरकार के अलावा यूजीसी से मांगी जाएगी। प्रो. माथुर ने बताया कि शनिवार को वे एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज गए थे। इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए उन्होंने डीन प्रो. अरविंद राय सहित विषय विशेषज्ञ टीम को प्रोजेक्ट बनाने की जिम्मेदारी सौंप दी है। शीघ्र ही प्रोजेक्ट तैयार कर विश्वविद्यालय प्रशासन को दे दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय इस आधार पर कोष की व्यवस्था करेगा। प्रोजेक्ट के तीनों चरणों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है जिसके आधार पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
प्रोजेक्ट के दौरान यदि जरूरत पड़ी तो विश्वविद्यालय के बाहर के विषय विशेषज्ञों की राय भी ली जाएगी। कुलपति ने इस टीम में इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन प्रो. राय, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्ष प्रो. केएल शर्मा, मेकैनिकल विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. राजेंद्र करवा व सिविल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रो. सुनील शर्मा को भी शामिल किया है। प्रो. केएल शर्मा ने पूर्व में हुए विचार विमर्श के बाद 16 करोड़ रुपए का एक प्रोजेक्ट तैयार कर इसकी रिपोर्ट सौंप दी है।
शोध के अवसर बढ़ेंगे : सूर्य नगरी में सौर ऊर्जा में शोध की प्रचुर संभावनाएं हैं। इसे ध्यान में रखते हुए यहां प्रोजेक्ट के पहले चरण में विद्यार्थियों के लिए शोध की व्यवस्था की जाएगी। विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों को सौर ऊर्जा की बारीकियों से अवगत करवाएंगे।
एमबीएम की लैब चलेगी सौर ऊर्जा से : एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के नौ विभागों में कई पॉवरफुल मशीनें व उपकरण लगे हुए हैं। इनके संचालन के लिए विश्वविद्यालय को प्रतिमाह लाखों रुपए का बिजली बिल भरना पड़ता है। प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में उपकरणों व मशीनों सहित एमबीएम में इलेक्ट्रिक संबंधी सभी कार्य सौर ऊर्जा के माध्यम से किया जाएगा।
यूनिवर्सिटी चलेगी सौर ऊर्जा से : जेएनवीयू की ओर से प्रतिमाह बिजली बिल के मद में बड़ी राशि का भुगतान किया जाता है। प्रोजेक्ट के तीसरे चरण में जेएनवीयू के सभी संकायों व केंद्रीय कार्यालय सहित सभी छात्रावासों को भी सौर ऊर्जा से चलाने का प्रयास होगा। यदि यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो विश्वविद्यालय स्वयं अपनी बिजली के आधार पर जेएनवीयू को जगमगाएगा।
राष्ट्रपति ने सराहा था सोलर पैसिव हाउस : जेएनवीयू के पूर्व कुलपति प्रो. एमएल माथुर ने पूर्व में इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने सोलर पैसिव हाउस बनाया था। इस पर आने वाली सूर्य की किरणों का सौर ऊर्जा के लिए प्रयोग होता है तथा इसका प्रभाव छत पर नहीं पड़ता जिससे सोलर पैसिव हाउस ठंडा रहता है। इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने भी सराहा था।
Jodhpur. Jeenvijo the solar energy project to the UGC and the government received consent from the campus Jgumgacga solar energy. Pro Vice-Chancellor. Naveen Mathur to work on projects entrusted to the College of Engineering has four teachers. Jaynarayan Vyas University by UGC's guide line in solar energy Mbm Engineering College is preparing to work on projects.
University project in three phases and will create around 100 crore rupees later than the State and Central Government will be sought from the UGC. Pro. Mathur said on Saturday they were Mbm Engineering College. The work to realize the Dean Pro. Arvind Rai project team including subject matter experts have handed the responsibility to make. Project soon will be ready to give the university administration. University will provide funds on the ground. Outline the three phases of the project have been based on which detailed reports will be prepared.
If the need arises during the project outside the university subject experts will also be undertaken. Dean of Engineering College Pro Vice-Chancellor of the team. Roy, Electronics and Communication Head Pro. KL Sharma, former chairman of the Department of Mechanical Pro. Rajendra done and Associate Prof. of Civil Engineering. Sunil Sharma is also included. Pro. KL Sharma's discussions in the east after a 16 crore project submitted its report is prepared.
Will increase research opportunities: Sun city has great potential in solar energy research. Keeping it here first phase of the project will be provided for students' research. Students aware of the specifics of solar energy specialist subject Karwaange.
Solar energy will run the lab Mbm: Mbm Engineering College of the nine departments are engaged in many Peugwaraafhul machines and equipment. These millions of rupees per month for operating the university has to pay electricity bills. In the second phase of the project, including equipment and machines Mbm solar energy through the electric will all work related.
University of solar energy will: Jeenvijo item from the large amount of monthly electricity bills are paid. In the third phase of the project Jeenvijo all faculties and halls, including central office also will try to run by solar energy. If this project is successful, the university based on their own power to Jgumgacga Jeenvijo.
The President had appreciated Passive Solar House: Former Vice-Chancellor Prof. Jeenvijo. Mathur ML Engineering College in the east front of the Passive Solar House was built. The incoming rays of the sun for solar energy is used and its effect on the ceiling does not cool the house is passive solar. The project was praised by President Pratibha Patil too.
विश्वविद्यालय तीन चरणों में प्रोजेक्ट बनाएगा तथा इसके बाद करीब 100 करोड़ रुपए की राशि राज्य व केंद्र सरकार के अलावा यूजीसी से मांगी जाएगी। प्रो. माथुर ने बताया कि शनिवार को वे एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज गए थे। इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए उन्होंने डीन प्रो. अरविंद राय सहित विषय विशेषज्ञ टीम को प्रोजेक्ट बनाने की जिम्मेदारी सौंप दी है। शीघ्र ही प्रोजेक्ट तैयार कर विश्वविद्यालय प्रशासन को दे दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय इस आधार पर कोष की व्यवस्था करेगा। प्रोजेक्ट के तीनों चरणों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है जिसके आधार पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
प्रोजेक्ट के दौरान यदि जरूरत पड़ी तो विश्वविद्यालय के बाहर के विषय विशेषज्ञों की राय भी ली जाएगी। कुलपति ने इस टीम में इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन प्रो. राय, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्ष प्रो. केएल शर्मा, मेकैनिकल विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. राजेंद्र करवा व सिविल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रो. सुनील शर्मा को भी शामिल किया है। प्रो. केएल शर्मा ने पूर्व में हुए विचार विमर्श के बाद 16 करोड़ रुपए का एक प्रोजेक्ट तैयार कर इसकी रिपोर्ट सौंप दी है।
शोध के अवसर बढ़ेंगे : सूर्य नगरी में सौर ऊर्जा में शोध की प्रचुर संभावनाएं हैं। इसे ध्यान में रखते हुए यहां प्रोजेक्ट के पहले चरण में विद्यार्थियों के लिए शोध की व्यवस्था की जाएगी। विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों को सौर ऊर्जा की बारीकियों से अवगत करवाएंगे।
एमबीएम की लैब चलेगी सौर ऊर्जा से : एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के नौ विभागों में कई पॉवरफुल मशीनें व उपकरण लगे हुए हैं। इनके संचालन के लिए विश्वविद्यालय को प्रतिमाह लाखों रुपए का बिजली बिल भरना पड़ता है। प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में उपकरणों व मशीनों सहित एमबीएम में इलेक्ट्रिक संबंधी सभी कार्य सौर ऊर्जा के माध्यम से किया जाएगा।
यूनिवर्सिटी चलेगी सौर ऊर्जा से : जेएनवीयू की ओर से प्रतिमाह बिजली बिल के मद में बड़ी राशि का भुगतान किया जाता है। प्रोजेक्ट के तीसरे चरण में जेएनवीयू के सभी संकायों व केंद्रीय कार्यालय सहित सभी छात्रावासों को भी सौर ऊर्जा से चलाने का प्रयास होगा। यदि यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो विश्वविद्यालय स्वयं अपनी बिजली के आधार पर जेएनवीयू को जगमगाएगा।
राष्ट्रपति ने सराहा था सोलर पैसिव हाउस : जेएनवीयू के पूर्व कुलपति प्रो. एमएल माथुर ने पूर्व में इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने सोलर पैसिव हाउस बनाया था। इस पर आने वाली सूर्य की किरणों का सौर ऊर्जा के लिए प्रयोग होता है तथा इसका प्रभाव छत पर नहीं पड़ता जिससे सोलर पैसिव हाउस ठंडा रहता है। इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने भी सराहा था।
Jodhpur. Jeenvijo the solar energy project to the UGC and the government received consent from the campus Jgumgacga solar energy. Pro Vice-Chancellor. Naveen Mathur to work on projects entrusted to the College of Engineering has four teachers. Jaynarayan Vyas University by UGC's guide line in solar energy Mbm Engineering College is preparing to work on projects.
University project in three phases and will create around 100 crore rupees later than the State and Central Government will be sought from the UGC. Pro. Mathur said on Saturday they were Mbm Engineering College. The work to realize the Dean Pro. Arvind Rai project team including subject matter experts have handed the responsibility to make. Project soon will be ready to give the university administration. University will provide funds on the ground. Outline the three phases of the project have been based on which detailed reports will be prepared.
If the need arises during the project outside the university subject experts will also be undertaken. Dean of Engineering College Pro Vice-Chancellor of the team. Roy, Electronics and Communication Head Pro. KL Sharma, former chairman of the Department of Mechanical Pro. Rajendra done and Associate Prof. of Civil Engineering. Sunil Sharma is also included. Pro. KL Sharma's discussions in the east after a 16 crore project submitted its report is prepared.
Will increase research opportunities: Sun city has great potential in solar energy research. Keeping it here first phase of the project will be provided for students' research. Students aware of the specifics of solar energy specialist subject Karwaange.
Solar energy will run the lab Mbm: Mbm Engineering College of the nine departments are engaged in many Peugwaraafhul machines and equipment. These millions of rupees per month for operating the university has to pay electricity bills. In the second phase of the project, including equipment and machines Mbm solar energy through the electric will all work related.
University of solar energy will: Jeenvijo item from the large amount of monthly electricity bills are paid. In the third phase of the project Jeenvijo all faculties and halls, including central office also will try to run by solar energy. If this project is successful, the university based on their own power to Jgumgacga Jeenvijo.
The President had appreciated Passive Solar House: Former Vice-Chancellor Prof. Jeenvijo. Mathur ML Engineering College in the east front of the Passive Solar House was built. The incoming rays of the sun for solar energy is used and its effect on the ceiling does not cool the house is passive solar. The project was praised by President Pratibha Patil too.
चोरी की मिट्टी से मोटी कमाई(
जोधपुर. शहर में मिट्टी चुराने वाले माफिया इन दिनों काफी सक्रिय हो गए है। ऐसे लोग चोरी-छिपे जेडीए व आवासन मंडल की कॉलोनियों से मिट्टी चुराकर मालामाल हो रहे है, लेकिन सक्षम विभागों के अफसर जानबूझकर अनजान बने हुए है। जेडीए की राजीव गांधी आवासीय कॉलोनी व रामराज योजना के समीप माफिया रातों-रात जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी चुराकर ले जा रहे है।
मिट्टी चुराने की सूचना पर जेडीए का अतिक्रमण निरोधक दस्ता शनिवार सुबह मौके पर पहुंचा तो वहां जेसीबी से ट्रैक्टरों में मिट्टी भरी जा रही थी। दस्ते को देखकर इन लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया। एएसपी मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक नवरतन गहलोत व अनिल शर्मा शनिवार को मौके पर पहुंचे तो वहां कुछ लोग जेसीबी की मदद से ट्रैक्टरों में मिट्टी भर रहे थे।
पूछताछ करने पर मिट्टी माफिया तो मौके से भाग गए, लेकिन वाहन वहीं छोड़ दिए। बाद में पुलिस ने मौके से जेसीबी व तीन ट्रेक्टर जब्त कर लिए। पूछताछ में मालूम चला कि पाल गांव निवासी राजूराम पुत्र ढलाराम सियाग यहां से मिट्टी चुराकर ले जाता है और मुंह मांगे दाम पर बेच देते है। देर रात तक इस संबंध में मिट्टी चुराने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज नहीं हो पाया था।
एक डंपर 9 सौ रुपए में: मिट्टी चुराने वाले माफिया जेडीए व आवासन मंडल की जमीन से मिट्टी चुराकर मालामाल हो रहे है। एक डंपर मिट्टी के बदले इन लोगों को 9 सौ रुपए मिलते है। वहीं एक ट्रेक्टर का दाम 3 सौ रुपए वसूलते है। पूरे दिन में करीब 15-20 डंपर मिट्टी बेच देते है। मिट्टी चुराने से भूखंड पर गहरे गड्ढ़े हो जाते है, जिन्हें भरवाने में सरकार को लाखों रुपए खर्च करने पड़ते है।
Jodhpur. City steal in the soil were very active these days is the Mafia. Those stolen - Hidden Jedic and housing colonies of the board is getting rich by stealing from the soil, but the competent departments have the officers remain intentionally ignorant. Jedic the Rajiv Gandhi Housing Scheme near the colony and Rmaraj Mafia nights - Night JCB and tractors carrying planting soil is stolen.
Violation of stealing information on soil Jedic disposal squad reached the spot on Saturday mornings there with JCB tractors were being filled in the soil. Squad seeing these people tried to escape, but police seized the vehicles. ASP Manish Agarwal and Anil Sharma's leadership transcends Inspector Nwarton Gehlot on Saturday arrived at the spot where a few people with the help of JCB tractors were filled in the soil.
On interrogation mud mafia fled the spot, but left the vehicle there. Police later seized the chance JCB and three tractor. Residents in the village of inquiry I found that Paul Taooram son takes Dlaram Siag stealing soil from here and sell at prices mouth is sought. In this regard, people who steal late night soil was found to be no case against the police.
One hundred rupees Adanpar 9: rob the soil of the land mafia Jedic and housing board is getting rich by stealing from the soil. 9 these people instead of one hundred rupees Adanpar soil is found. While the price of 3 rupees a tractor's charge. In the day's sell about 15-20 Adanpar soil. Stealing soil from the plot holes become deeper, which spends millions of rupees to the government's Bharwane.
मिट्टी चुराने की सूचना पर जेडीए का अतिक्रमण निरोधक दस्ता शनिवार सुबह मौके पर पहुंचा तो वहां जेसीबी से ट्रैक्टरों में मिट्टी भरी जा रही थी। दस्ते को देखकर इन लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया। एएसपी मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक नवरतन गहलोत व अनिल शर्मा शनिवार को मौके पर पहुंचे तो वहां कुछ लोग जेसीबी की मदद से ट्रैक्टरों में मिट्टी भर रहे थे।
पूछताछ करने पर मिट्टी माफिया तो मौके से भाग गए, लेकिन वाहन वहीं छोड़ दिए। बाद में पुलिस ने मौके से जेसीबी व तीन ट्रेक्टर जब्त कर लिए। पूछताछ में मालूम चला कि पाल गांव निवासी राजूराम पुत्र ढलाराम सियाग यहां से मिट्टी चुराकर ले जाता है और मुंह मांगे दाम पर बेच देते है। देर रात तक इस संबंध में मिट्टी चुराने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज नहीं हो पाया था।
एक डंपर 9 सौ रुपए में: मिट्टी चुराने वाले माफिया जेडीए व आवासन मंडल की जमीन से मिट्टी चुराकर मालामाल हो रहे है। एक डंपर मिट्टी के बदले इन लोगों को 9 सौ रुपए मिलते है। वहीं एक ट्रेक्टर का दाम 3 सौ रुपए वसूलते है। पूरे दिन में करीब 15-20 डंपर मिट्टी बेच देते है। मिट्टी चुराने से भूखंड पर गहरे गड्ढ़े हो जाते है, जिन्हें भरवाने में सरकार को लाखों रुपए खर्च करने पड़ते है।
Jodhpur. City steal in the soil were very active these days is the Mafia. Those stolen - Hidden Jedic and housing colonies of the board is getting rich by stealing from the soil, but the competent departments have the officers remain intentionally ignorant. Jedic the Rajiv Gandhi Housing Scheme near the colony and Rmaraj Mafia nights - Night JCB and tractors carrying planting soil is stolen.
Violation of stealing information on soil Jedic disposal squad reached the spot on Saturday mornings there with JCB tractors were being filled in the soil. Squad seeing these people tried to escape, but police seized the vehicles. ASP Manish Agarwal and Anil Sharma's leadership transcends Inspector Nwarton Gehlot on Saturday arrived at the spot where a few people with the help of JCB tractors were filled in the soil.
On interrogation mud mafia fled the spot, but left the vehicle there. Police later seized the chance JCB and three tractor. Residents in the village of inquiry I found that Paul Taooram son takes Dlaram Siag stealing soil from here and sell at prices mouth is sought. In this regard, people who steal late night soil was found to be no case against the police.
One hundred rupees Adanpar 9: rob the soil of the land mafia Jedic and housing board is getting rich by stealing from the soil. 9 these people instead of one hundred rupees Adanpar soil is found. While the price of 3 rupees a tractor's charge. In the day's sell about 15-20 Adanpar soil. Stealing soil from the plot holes become deeper, which spends millions of rupees to the government's Bharwane.
सालावास तेल डिपो में आग
जोधपुर. सालावास क्षेत्र में स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के तेल डिपो में शनिवार शाम करीब सवा चार बजे पेट्रोल भरते समय दो टैंकरों में आग लग गई। सूत्रों के अनुसार दोनों टैंकरों में पेट्रोल भरा जा चुका था और इनके वाल्व में लीकेज होने से आग लगी थी। गनीमत रही कि समय रहते इस आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। जहां आग लगी, उसके आसपास आईओसी व बीपीसी के तेल डिपो है।
फायर ऑफिसर हरीश थानवी ने बताया कि सालावास स्थित एचपी के तेल डिपो में आग की सूचना पर बासनी, शास्त्री नगर, नागौरी गेट व सिविल डिफेंस की गाड़ियों को रवाना किया गया। बासनी से मौके पर दमकलों के पहुंचने तक डिपो के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार दोनों टैंकर में पेट्रोल भरा जा चुका था और इनके वाल्व में लीकेज था। इससे टपकती पेट्रोल की बूंदों में अचानक आग लग गई। यह चिंगारी कहां से और कैसे उठी, इसके कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी तरफ हादसे के बाद कंपनी के अधिकारियों ने फोन उठाने ही बंद कर दिए।
सालावास स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के डिपो में शनिवार शाम चार बजे लगी आग बुझाने में तो ज्यादा समय नहीं लगा, लेकिन इस हादसे ने शहर की नींद उड़ा दी है। यह जानने के बाद भी, कि एक छोटी सी चिनगारी से हजारों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है, पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारियों की नींद उड़ने का नाम नहीं ले रही है। यहां तक कि इस हादसे की जिम्मेदारी से बचने के लिए अधिकारियों ने अपने फोन तक बंद कर दिए।
हादसे की सूचना बासनी अग्निशमन केन्द्र को शाम 4:05 बजे मिली। इसके तत्काल बाद चार दमकलें व लूणी पुलिस मौके पर पहुंची। अपनी नाकामियों को छुपाने में लगे डिपो प्रबंधन ने दमकलों व पुलिस को भी बड़ी मुश्किल से अंदर घुसने दिया और अपने स्तर पर आग बुझाने के लिए जूझते रहे। डिपो में आग की जानकारी मिलने पर लूणी एसडीएम अनवर अली भी वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
दूसरी ओर, भास्कर टीम ने एचपी के टेरिटरी डिपो मैनेजर बीएल मीणा से कार्यालय के दूरभाष नंबर पर बात करनी चाही तो वे वहां मौजूद नहीं मिले। उन्होंने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर रखा था।अन्य अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन सबके मोबाइल बंद मिले। जिला रसद अधिकारी वीपी सिंह को इस हादसे की जानकारी देकर भास्कर ने वस्तुस्थिति से अवगत करवाया तो उन्होंने एचपीसीएल के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन वे भी इसमें नाकाम रहे।
सुरक्षा में सुराख से बेखबर प्रबंधन
जयपुर के सीतापुरा में हुए भीषण अग्निकांड के बाद दैनिक भास्कर ने अपने 5 नवंबर 09 के अंक में सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं की पड़ताल के बाद शहर के आसपास आबादी क्षेत्र से जुड़े तेल डिपो की वास्तविकता उजागर की थी। इसके अलावा बासनी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गैस प्लांट की सुरक्षा के प्रति भी आगाह किया था। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन व तेल कंपनियों के अधिकारियों की नींद नहीं खुली है।
इसका प्रत्यक्ष उदाहरण शनिवार को देखने को मिला। कंपनी अधिकारियों ने लूणी एसडीएम को बताया कि टैंकर में तेल भरते समय नोजल में लीकेज हो रहा था। इसके लिए लीक हो रहे स्थान के नीचे एक बाल्टी रखी गई थी। यह बाल्टी हटाते समय अज्ञात कारणों से एक चिनगारी उछली और आग भभक उठी। पास में खड़े दूसरे टैंकर में भी आग लग गई। एक साथ दो टैंकरों में आग लगना यहां के सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान लगा रहा है।
एचडी डिपो में खड़े टैंकर में आग भभकने के बारे में भास्कर टीम ने इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से बात की तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आई। इनका कहना है कि किसी भी ईंधन वाले टैंकर को अर्थिग से जोड़ना आवश्यक है। उस टैंकर के मेन इग्निशन की चाबी भी ऑफ होनी चाहिए। इग्निशन ऑन होने की सूरत में भी बैटरी से चिनगारी या करंट निकल सकता है और उड़ते पेट्रोल की भाप आग लगने का कारण बन सकती है।
एचपी डिपो के आसपास आईओसी व बीपीसी के तेल डिपो भी हैं। इन तीनों डिपो में औसतन एक लाख लीटर से अधिक ईंधन हर वक्त स्टॉक में रहता है। इसमें आईओसी डिपो में 40 हजार, बीपीसी व एचपी में 30-30 हजार लीटर ईंधन रहता है।
Jodhpur. Ssalavasa Hindustan Petroleum oil depot located in the nearly quarter past four o'clock Saturday evening when filling two petrol tankers on fire. According to sources in both petrol tankers had been filled and the leakage from their valves was on fire. Thankfully that was in time but the fire was brought under control, otherwise become a big accident. Where the fire started, around the oil depot IOC and BPC's.
Fire officers said Harish Thanavi Ssalavasa oil depot fire reported on the HP Basnee, Shastri Nagar, Nagori Gate, and civil defense was flagged off the trains. Basnee reached the spot of the depot staff Damkaloan quelled the fire. According to information in both petrol tanker had already been filled and these valves had leakage. It drops of petrol Opakti suddenly caught fire. Where and how to spark it arose, it has been trying to find the cause. On the other hand pick up the phone company officials soon after the incident closed.
Child - Child survivors frightening accident
Ssalavasa the Hindustan Petroleum Depot at four in the Saturday evening so did not take a fire extinguisher, but the incident has blown the city's sleep. Even after knowing that a small spark could endanger thousands of lives, petroleum companies are not taking the name of fly sleep officials. Even the officials to escape responsibility for this incident to my phone shut.
Basnee Fire Center reported incident found the evening at 4:05 pm. Immediately four Damkalean and Looni police reached the spot. Began to hide their failures and depot management Damkaloan has allowed police inside the great difficulty and struggle to extinguish the fire are at their level. On receiving information of depots fire Looni SDM Anwar Ali also arrived and took stock of the situation.
On the other hand, India team manager, HP BL Meena Territory Office Depot tried to talk on the phone number they did not exist there. He had to switch off mobile too. Other officers were attempting to contact, but everyone got them off. District Logistics Officer giving details of the tragedy Bhaskar VP Singh made aware of the reality, he tried to talk to officials of HPCL, but they also failed in it.
Management unaware of security hole
After the horrific fire in Jaipur Sitapura Times in its November 5, 2009 issue explores various aspects relating to safety after the area around the city population was associated with exposing the reality of the oil depot. Also located in the industrial gas plant Basnee also warned about security. Nevertheless, local administration officials and oil companies are open not sleep.
Example, on Saturday got to see it first. Company officials told SDM Looni nozzle when filling the oil tanker in the leakages was happening. Were leaked to the location was kept a bucket below. The bucket deleting unknown reasons and fire a spark fire broke resurfaced. Standing nearby also caught fire in the second tanker. Together with two tankers ignite is putting a question mark over the security arrangements.
Ignition is off
HD depot fire in the tanker stand Hhkane Bhaskar team of experts from the region spoke so many surprises came before They say that any fuel from the tanker must add Arthig. Ignition of the main keys of the tanker should be. On ignition in case of a spark or current from the battery can rise and fly gasoline vapor can cause fire.
One million liters of fuel remains at all times
HP IOC and BPC's oil depots around the depot, too. More than a million liters on average in the three fuel depots in stock is all the time. The IOC depot 40 thousand, 30-30 thousand liters of fuel remains in the BPC and HP.
फायर ऑफिसर हरीश थानवी ने बताया कि सालावास स्थित एचपी के तेल डिपो में आग की सूचना पर बासनी, शास्त्री नगर, नागौरी गेट व सिविल डिफेंस की गाड़ियों को रवाना किया गया। बासनी से मौके पर दमकलों के पहुंचने तक डिपो के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार दोनों टैंकर में पेट्रोल भरा जा चुका था और इनके वाल्व में लीकेज था। इससे टपकती पेट्रोल की बूंदों में अचानक आग लग गई। यह चिंगारी कहां से और कैसे उठी, इसके कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी तरफ हादसे के बाद कंपनी के अधिकारियों ने फोन उठाने ही बंद कर दिए।
सालावास स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के डिपो में शनिवार शाम चार बजे लगी आग बुझाने में तो ज्यादा समय नहीं लगा, लेकिन इस हादसे ने शहर की नींद उड़ा दी है। यह जानने के बाद भी, कि एक छोटी सी चिनगारी से हजारों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है, पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारियों की नींद उड़ने का नाम नहीं ले रही है। यहां तक कि इस हादसे की जिम्मेदारी से बचने के लिए अधिकारियों ने अपने फोन तक बंद कर दिए।
हादसे की सूचना बासनी अग्निशमन केन्द्र को शाम 4:05 बजे मिली। इसके तत्काल बाद चार दमकलें व लूणी पुलिस मौके पर पहुंची। अपनी नाकामियों को छुपाने में लगे डिपो प्रबंधन ने दमकलों व पुलिस को भी बड़ी मुश्किल से अंदर घुसने दिया और अपने स्तर पर आग बुझाने के लिए जूझते रहे। डिपो में आग की जानकारी मिलने पर लूणी एसडीएम अनवर अली भी वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
दूसरी ओर, भास्कर टीम ने एचपी के टेरिटरी डिपो मैनेजर बीएल मीणा से कार्यालय के दूरभाष नंबर पर बात करनी चाही तो वे वहां मौजूद नहीं मिले। उन्होंने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर रखा था।अन्य अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन सबके मोबाइल बंद मिले। जिला रसद अधिकारी वीपी सिंह को इस हादसे की जानकारी देकर भास्कर ने वस्तुस्थिति से अवगत करवाया तो उन्होंने एचपीसीएल के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन वे भी इसमें नाकाम रहे।
सुरक्षा में सुराख से बेखबर प्रबंधन
जयपुर के सीतापुरा में हुए भीषण अग्निकांड के बाद दैनिक भास्कर ने अपने 5 नवंबर 09 के अंक में सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं की पड़ताल के बाद शहर के आसपास आबादी क्षेत्र से जुड़े तेल डिपो की वास्तविकता उजागर की थी। इसके अलावा बासनी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गैस प्लांट की सुरक्षा के प्रति भी आगाह किया था। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन व तेल कंपनियों के अधिकारियों की नींद नहीं खुली है।
इसका प्रत्यक्ष उदाहरण शनिवार को देखने को मिला। कंपनी अधिकारियों ने लूणी एसडीएम को बताया कि टैंकर में तेल भरते समय नोजल में लीकेज हो रहा था। इसके लिए लीक हो रहे स्थान के नीचे एक बाल्टी रखी गई थी। यह बाल्टी हटाते समय अज्ञात कारणों से एक चिनगारी उछली और आग भभक उठी। पास में खड़े दूसरे टैंकर में भी आग लग गई। एक साथ दो टैंकरों में आग लगना यहां के सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान लगा रहा है।
एचडी डिपो में खड़े टैंकर में आग भभकने के बारे में भास्कर टीम ने इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से बात की तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आई। इनका कहना है कि किसी भी ईंधन वाले टैंकर को अर्थिग से जोड़ना आवश्यक है। उस टैंकर के मेन इग्निशन की चाबी भी ऑफ होनी चाहिए। इग्निशन ऑन होने की सूरत में भी बैटरी से चिनगारी या करंट निकल सकता है और उड़ते पेट्रोल की भाप आग लगने का कारण बन सकती है।
एचपी डिपो के आसपास आईओसी व बीपीसी के तेल डिपो भी हैं। इन तीनों डिपो में औसतन एक लाख लीटर से अधिक ईंधन हर वक्त स्टॉक में रहता है। इसमें आईओसी डिपो में 40 हजार, बीपीसी व एचपी में 30-30 हजार लीटर ईंधन रहता है।
Jodhpur. Ssalavasa Hindustan Petroleum oil depot located in the nearly quarter past four o'clock Saturday evening when filling two petrol tankers on fire. According to sources in both petrol tankers had been filled and the leakage from their valves was on fire. Thankfully that was in time but the fire was brought under control, otherwise become a big accident. Where the fire started, around the oil depot IOC and BPC's.
Fire officers said Harish Thanavi Ssalavasa oil depot fire reported on the HP Basnee, Shastri Nagar, Nagori Gate, and civil defense was flagged off the trains. Basnee reached the spot of the depot staff Damkaloan quelled the fire. According to information in both petrol tanker had already been filled and these valves had leakage. It drops of petrol Opakti suddenly caught fire. Where and how to spark it arose, it has been trying to find the cause. On the other hand pick up the phone company officials soon after the incident closed.
Child - Child survivors frightening accident
Ssalavasa the Hindustan Petroleum Depot at four in the Saturday evening so did not take a fire extinguisher, but the incident has blown the city's sleep. Even after knowing that a small spark could endanger thousands of lives, petroleum companies are not taking the name of fly sleep officials. Even the officials to escape responsibility for this incident to my phone shut.
Basnee Fire Center reported incident found the evening at 4:05 pm. Immediately four Damkalean and Looni police reached the spot. Began to hide their failures and depot management Damkaloan has allowed police inside the great difficulty and struggle to extinguish the fire are at their level. On receiving information of depots fire Looni SDM Anwar Ali also arrived and took stock of the situation.
On the other hand, India team manager, HP BL Meena Territory Office Depot tried to talk on the phone number they did not exist there. He had to switch off mobile too. Other officers were attempting to contact, but everyone got them off. District Logistics Officer giving details of the tragedy Bhaskar VP Singh made aware of the reality, he tried to talk to officials of HPCL, but they also failed in it.
Management unaware of security hole
After the horrific fire in Jaipur Sitapura Times in its November 5, 2009 issue explores various aspects relating to safety after the area around the city population was associated with exposing the reality of the oil depot. Also located in the industrial gas plant Basnee also warned about security. Nevertheless, local administration officials and oil companies are open not sleep.
Example, on Saturday got to see it first. Company officials told SDM Looni nozzle when filling the oil tanker in the leakages was happening. Were leaked to the location was kept a bucket below. The bucket deleting unknown reasons and fire a spark fire broke resurfaced. Standing nearby also caught fire in the second tanker. Together with two tankers ignite is putting a question mark over the security arrangements.
Ignition is off
HD depot fire in the tanker stand Hhkane Bhaskar team of experts from the region spoke so many surprises came before They say that any fuel from the tanker must add Arthig. Ignition of the main keys of the tanker should be. On ignition in case of a spark or current from the battery can rise and fly gasoline vapor can cause fire.
One million liters of fuel remains at all times
HP IOC and BPC's oil depots around the depot, too. More than a million liters on average in the three fuel depots in stock is all the time. The IOC depot 40 thousand, 30-30 thousand liters of fuel remains in the BPC and HP.
सांसद ने बुलाई पंचायत समिति की बैठक(MP Panchayat Committee meeting convened)
जोधपुर. जोधपुर के फलौदी तहसील में शनिवार को जोधपुर सांसद चंद्रेशकुमारी ने जन समस्याओं की जानकारी लेने के लिए बीडीओ को पत्र लिखकर सीधे ही पंचायत समिति की बैठक बुला ली। इसपर गुस्साई पंचायत प्रधान श्रीमती राधादेवी मेघवाल ने इसे अपने अधिकारों का हनन बताते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। प्रधान के साथ-साथ पंचायत के पांच अन्य सदस्य भी बैठक का बहिष्कार कर वहां से चले गए।
बहिष्कार के बाद सांसद का कहना था मैने तो जन समस्याओं के निस्तारण की रिपोर्ट व लंबित समस्याएं जानने के लिहाज से बैठक बुलवाई थी। जबकि प्रधान राधादेवी का कहना है कि सांसद महोदया इसके लिए मुझे कहते ना कि सीधा बीडीओ को। प्रधान और अन्य सदस्यों के जाने के बाद बीडीओ भी बैठक से उठकर चले गए।
Jodhpur. MP Chandraeshkumari Jodhpur Phalodi tehsil of Jodhpur on Saturday to take the public aware of problems BDO wrote to Lee directly calling a meeting of Panchayat Samiti. Panchayat Pradhan Mrs. Radhadevi Meghwal angry on this it explains your rights abuses have boycotted the meeting. With head - with five other members of the Panchayat to boycott went from there.
I boycott the MP said the disposal of public reports of problems and pending issues in terms of knowing the meeting had Bulwai. While Prime Radhadevi that MPs call me ma'am and not for the direct BDO. Principal and other members went up to the meeting after BDO.
बहिष्कार के बाद सांसद का कहना था मैने तो जन समस्याओं के निस्तारण की रिपोर्ट व लंबित समस्याएं जानने के लिहाज से बैठक बुलवाई थी। जबकि प्रधान राधादेवी का कहना है कि सांसद महोदया इसके लिए मुझे कहते ना कि सीधा बीडीओ को। प्रधान और अन्य सदस्यों के जाने के बाद बीडीओ भी बैठक से उठकर चले गए।
Jodhpur. MP Chandraeshkumari Jodhpur Phalodi tehsil of Jodhpur on Saturday to take the public aware of problems BDO wrote to Lee directly calling a meeting of Panchayat Samiti. Panchayat Pradhan Mrs. Radhadevi Meghwal angry on this it explains your rights abuses have boycotted the meeting. With head - with five other members of the Panchayat to boycott went from there.
I boycott the MP said the disposal of public reports of problems and pending issues in terms of knowing the meeting had Bulwai. While Prime Radhadevi that MPs call me ma'am and not for the direct BDO. Principal and other members went up to the meeting after BDO.
छह लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार(An arrest of six million with alcohol)
जोधपुर. शहर के निकटवर्ती कस्बे पीपाड़ में आबकारी दल ने शुक्रवार देर रात कार्रवाई कर एक ट्रक में भरी शराब की 305 पेटी जब्त की है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
आबकारी थानाधिकारी जब्बरसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने देर रात पीपाड़ के आसपास नाकाबंदी की। इसी दरम्यान जानकारी मिली कि कस्बे के निकट जंगल में एक ट्रक में भरी शराब की पेटियां एक बोलेरो व पिकअप में रखी जा रही हैं। वहां पहुंचे दल को देख बोलेरो व पिकअप के चालक गाड़ी सहित वहां से भाग निकले।
दल ने यहां नागौर निवासी बजरंगसिंह को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया। इस ट्रक में चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब के 305 कार्टन मिले। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
Jodhpur. Pepr town adjoining the city late Friday night action in the excise tax team in a truck box full of liquor seized is 305. In this connection police have arrested a young man.
Excise Thanadhikahari Jbbersinah said informants reported by the team's late-night blockade around Pepr. Deraman reported this town near the forest in a truck full of wine Patiaon are being held in a Bolero and pick-up. Bolero and pick-up crew arrived to see there, including the driver of the car escaped.
Nagaur resident team here Bjrangasinah arrested truck seized. Chandigarh, built in the truck got Karton 305 English wine. Case against the accused under the Excise Act was registered and is being looking for her peers.
आबकारी थानाधिकारी जब्बरसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने देर रात पीपाड़ के आसपास नाकाबंदी की। इसी दरम्यान जानकारी मिली कि कस्बे के निकट जंगल में एक ट्रक में भरी शराब की पेटियां एक बोलेरो व पिकअप में रखी जा रही हैं। वहां पहुंचे दल को देख बोलेरो व पिकअप के चालक गाड़ी सहित वहां से भाग निकले।
दल ने यहां नागौर निवासी बजरंगसिंह को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया। इस ट्रक में चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब के 305 कार्टन मिले। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
Jodhpur. Pepr town adjoining the city late Friday night action in the excise tax team in a truck box full of liquor seized is 305. In this connection police have arrested a young man.
Excise Thanadhikahari Jbbersinah said informants reported by the team's late-night blockade around Pepr. Deraman reported this town near the forest in a truck full of wine Patiaon are being held in a Bolero and pick-up. Bolero and pick-up crew arrived to see there, including the driver of the car escaped.
Nagaur resident team here Bjrangasinah arrested truck seized. Chandigarh, built in the truck got Karton 305 English wine. Case against the accused under the Excise Act was registered and is being looking for her peers.
राहुल गांधी के जन्म दिन पर रक्तदान(Rahul Gandhi Birthday)
जोधपुर. राहुल गांधी के 40 वें जन्म दिवस पर शनिवार को मानजी हत्था स्थित भारत सेवा संस्थान में राहुल ब्रिगेड द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रक्तदान में युवावर्ग ने बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है।
राहुल गांधी ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष श्याम योगी के अनुसार जरूरत में लोगों को रक्त मिल सके, इसके लिए कार्यकर्ता शिविर में अपने युवा नेता राहुल गांधी की लंबी उम्र की कामना को लेकर रक्दान कर रहे है। उन्होने कहा कि अब तक 115 से अधिक युवा रक्तदान कर चुके है, अभी भी बड़ी संख्या में युवा रक्तदान के लिए पहुंच रहे हैं।
Jodhpur. Rahul Gandhi's 40th birthday on Saturday at Manji Handle Service Institute in India, Blood Donation Camp was held by James Brigade. The growing youth in blood donation - is being attended went.
Rahul Gandhi Brigade, according to Yogi Shyam Pradeadhyksha get blood to those in need, to ensure workers in the camp of my youth leader Rahul Gandhi took Rkdana are wished long life. He said that so far over 115 have donated blood is young, still young in large numbers to donate blood are reached.
राहुल गांधी ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष श्याम योगी के अनुसार जरूरत में लोगों को रक्त मिल सके, इसके लिए कार्यकर्ता शिविर में अपने युवा नेता राहुल गांधी की लंबी उम्र की कामना को लेकर रक्दान कर रहे है। उन्होने कहा कि अब तक 115 से अधिक युवा रक्तदान कर चुके है, अभी भी बड़ी संख्या में युवा रक्तदान के लिए पहुंच रहे हैं।
Jodhpur. Rahul Gandhi's 40th birthday on Saturday at Manji Handle Service Institute in India, Blood Donation Camp was held by James Brigade. The growing youth in blood donation - is being attended went.
Rahul Gandhi Brigade, according to Yogi Shyam Pradeadhyksha get blood to those in need, to ensure workers in the camp of my youth leader Rahul Gandhi took Rkdana are wished long life. He said that so far over 115 have donated blood is young, still young in large numbers to donate blood are reached.
बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन(Bankakarmiyoan did perform)
जोधपुर। बैंक ऑफ राजस्थान के आईसीआईसीआई में विलय के प्रस्ताव के विरोध में यूनाईटेड फोरम के आह्वान पर बैंककर्मियों ने आंदोलन तेज कर दिया है। बैैंक की स्थानीय शाखाओं और क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने शनिवार को चांदशाह तकिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
बैैंककर्मियों को सम्बोधित करते हुए पी.डी. सिंघल, ओमçंसंह, एस.के. लाला, अशोक व्यास व लखपत टाटिया ने कहा कि विलय का प्रस्ताव रद्द नहीं करने पर 21 जून से तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल की जाएगी। यूनाईटेड फोरम के संयोजक एल.एल. जालानी ने बताया कि केन्द्रीय संगठन एआईबीए एवं एनओबीडब्ल्यू के आह्वान पर प्रदेश के सभी बैंकों के कर्मचारी हडताल पर रहेंगे।
Jodhpur. ICICI Bank of Rajasthan in protest against the merger proposal to the call of United Forum Bankakarmiyoan has stepped up the movement. Beianka's local branches and regional offices of the official - the regional office staff on Saturday Chaandashah Pillow performed by sloganeering.
Speaking to Beiankakarmiyoan PD Singhal, Om ç Ansanah, SK Lala, Ashok Vyas said the merger proposal and Lakhpat Tatiaya not cancel the three-day nationwide strike will be on 21 June. Convenor of United Forum El.aall Jalani said the state's call for a central organization Enobeedbaljo Caebc and staff of all banks will be on strike.
बैैंककर्मियों को सम्बोधित करते हुए पी.डी. सिंघल, ओमçंसंह, एस.के. लाला, अशोक व्यास व लखपत टाटिया ने कहा कि विलय का प्रस्ताव रद्द नहीं करने पर 21 जून से तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल की जाएगी। यूनाईटेड फोरम के संयोजक एल.एल. जालानी ने बताया कि केन्द्रीय संगठन एआईबीए एवं एनओबीडब्ल्यू के आह्वान पर प्रदेश के सभी बैंकों के कर्मचारी हडताल पर रहेंगे।
Jodhpur. ICICI Bank of Rajasthan in protest against the merger proposal to the call of United Forum Bankakarmiyoan has stepped up the movement. Beianka's local branches and regional offices of the official - the regional office staff on Saturday Chaandashah Pillow performed by sloganeering.
Speaking to Beiankakarmiyoan PD Singhal, Om ç Ansanah, SK Lala, Ashok Vyas said the merger proposal and Lakhpat Tatiaya not cancel the three-day nationwide strike will be on 21 June. Convenor of United Forum El.aall Jalani said the state's call for a central organization Enobeedbaljo Caebc and staff of all banks will be on strike.
Subscribe to:
Posts (Atom)