Sunday, July 11, 2010

बच्चों को चढ़ाया संक्रमित खून!

जोधपुर. सरकारी उदासीनता के कारण जोधपुर में थैलेसीमिया पीड़ित तीन बच्चे एचआईवी और 17 बच्चे हैपेटाइटिस-सी (एचसीवी) जैसी जानलेवा बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। इसकी वजह उम्मेद अस्पताल के ब्लड बैंक से संक्रमित खून चढ़ाना माना जा रहा है।

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग से इस सप्ताह जारी थैलेसीमिया पीड़ितों की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। लगातार थैलेसीमिया पीड़ितों के खतरनाक संक्रमित रोगों की चपेट आने से इनके परिजन दहशत में हैं। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सहआचार्य डॉ. पीके खत्री का मानना है कि थैलेसीमिया पीड़ितों के खतरनाक रोग से संक्रमित होने का कारण मल्टीपल ब्लड ट्रांसफ्यूजन है।

130 में से 54 संक्रमित : मारवाड़ थैलेसीमिया सोसायटी में 130 थैलेसीमिया पीड़ित पंजीकृत हैं। इनमें आठ एचआईवी व 46 एचसीवी की चपेट में आ चुके हैं।

अब जवाब दे सरकार : भास्कर ने इसी वर्ष जनवरी में जोधपुर में थैलेसीमिया पीड़ितों के एचआईवी और एचसीवी रोग की चपेट में आने का खुलासा किया था। इसके बाद राज्य सरकार ने एक कमेटी से जांच करवाई। कमेटी ने जांच रिपोर्ट में रक्त जांच की नई तकनीक उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई थी। पीड़ितों के परिजनों का कहना है कि पांच माह बाद भी सरकार ने नेट टेस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई।

पाकिस्तान ने किया तिरंगे का अपमान

जोधपुर. राजस्थान की जैसलमेर से सटी सीमा पर पाक रेंजर व बीएसएफ के बीच हाल ही हुई संयुक्त बैठक में भारतीय ध्वज उल्टा फहराया गया। बीएसएफ अधिकारियों के एतराज जताने पर बाद में तिरंगा सीधा किया गया

बरसों बाद जैसलमेर की बबलियान सीमा चौकी के सामने पाकिस्तानी सीमा में पाक रेंजर और बीएसएफ के कमांडेंट स्तर की बैठक हुई। सिंध प्रांत के रेंजर मुख्यालय की ओर से सीमा पार आयोजित बैठक में पाकिस्तान व भारत के ध्वज लगाए गए थे। जैसलमेर बीएसएफ के कमाडेंट पीके धवन और उमेश कुमार के साथ गए डिप्टी कमाडेंट डीपी सिंह की नजर उल्टे लगाए तिरंगे पर पड़ी तो उन्हें नागवार गुजरा।

उन्होंने दोनों कमाडेंट को इससे अवगत कराते हुए विरोध जताया। इस पर रेंजर अधिकारियों ने भूलवश तिरंगा उल्टा लगाने की बात कहते हुए तिरंगा वहां से हटा दिया। बाद में तिरंगा बदल कर दूसरा लगाया गया। इसके बाद बीएसएफ व पाक रेंजर के बीच द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत शुरू हो पाई। बैठक में बीएसएफ कमाडेंट ने सीमा पार से लगातार हो रही घुसपैठ और तस्करी की घटनाओं को हवाला देते हुए उसे रोकने की हिदायत दी।

इस पर पाक रेजर ने घुसपैठ रोकने का प्रयास करने का भरोसा देते हुए भूलवंश सीमा पार करने वालों को वापस लौटाने की गुहार की। बैठक में सीमा पार अवैध ओपी टावर व बंकर वगैरह का निर्माण करवाने का भी विरोध जताया गया। बीएसएफ व रेंजर की संयुक्त गश्त का दायरा बढ़ाते हुए मजबूत करने पर जोर दिया गया। बीएसएफ जैसलमेर सेक्टर के डीआईजी डॉ. बी आर मेघवाल ने बताया कि पाकिस्तान में इससे पूर्व गृहमंत्री की बैठक और अब पाक रेंजर की बैठक में तिरंगा का अपमान किया गया।

सास के प्रेमी की हत्या

आरोपी को अपनी पत्नी के संबंध सास के कथित प्रेमी से होने की आशंका थी
जोधपुर.बाड़मेर। बाड़मेर शहर के शास्त्रीनगर इलाके में देशांतरियों के मोहल्ले में गुरुवार रात एक व्यक्ति ने अपनी सास के कथित प्रेमी के सिर पर पांच किलो लोहे काबाट मार हत्या कर दी। आरोपी को अपनी पत्नी के संबंध सास के कथित प्रेमी से होने की आशंका थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नरसिंगा राम पुत्र जगरूपा राम भील का विवाह शास्त्रीनगर निवासी बेवा सीता की पुत्री के साथ हुआ था। पारिवारिक अनबन के चलते उसकी पत्नी कुछ दिन पहले अपने पीहर में आकर मां के साथ रहने लगी। गुरुवार को जब नरसिंगाराम उसे लेने आया, तो उसकी सास ने उसे भेजने से मना कर दिया। इस दरम्यान सास का कथित प्रेमी टीकमसिंह पुत्र सुजानसिंह (50 वर्ष) निवासी महाबार भी वहां आ गया।

समझाइश के बाद दोनों ने वहां रात को जमकर शराब पी। टीकमसिंह जब नशे में धुत्त हो गया, तो नरसिंगा राम ने वहां पड़े लोहे के पांच किलो बाट को उसके सिर पर दे मारा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दिन निकलने पर इस हत्या का खुलासा हुआ, तो पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कुत्तों ने 9 हिरणों को नोंच डाला

जोधपुर। जिले के हिरण बाहुल्य क्षेत्रों में शनिवार को 9 हिरणों को आवारा कुत्तों ने नोंच डाला। इसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 का उपचार जंतुआलय के पशुचिकित्सालय में चल रहा है। पशुचिकित्सक डॉ. श्रवण ङ्क्षसह राठौड़ ने बताया कि रुड़कली, धवा-डोली, ओसियां, भाचरना क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने 9 हिरणों पर हमला कर घायल कर दिया।


तीन ने दम तोड़ दिया और 6 का उपचार चल रहा है। इससे पूर्व अब तक मारवाड़ एनीमल प्रोटेक्शन ट्रस्ट और नगर निगम ने भाचरना और गुढ़ा बाहुल्य क्षेत्रों से कूल 123 कुत्तों को पकड़ लिया गया। सरकार के निर्देश पर कुत्तों को पकड़ कर पिंजरे में डालने का कार्य जारी है।

ढाई लाख की स्प्रिट व शराब पकड़ी

जोधपुर. गांव भाटेलाई, विष्णु नगर में शुक्रवार सुबह आबकारी दल ने तीन जगहों पर छापे मारकर करीब ढाई लाख रुपए कीमत की स्प्रिट व स्प्रिट से निर्मित शराब पकड़ी है। यहां एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

आबकारी अधिकारी नरेन्द्रसिंह महेचा ने बताया कि ग्रामीण आबकारी दल को सूचना मिली कि भाटेलाई निवासी हनुमानराम, ओमप्रकाश तथा जुडिय़ा निवासी उम्मेदाराम के यहां अवैध रुप से शराब बनाकर बेचने का कारोबार चल रहा है। पुख्ता जानकारी के आधार पर सहायक आबकारी अधिकारी जयनारायण के साथ सहायक प्रवर्तन निदेशक नरेन्द्रसिंह शेखावत की टीम ने यहां छापा मारा।


दल को विष्णुनगर में हनुमानराम पुत्र भोजाराम के यहां दो ड्रम में भरी 400 लीटर स्प्रिट, 500 लेबल ढोलामारू ब्रांड के अलावा अन्य सामग्री मिली। यहां काम कर रहे चौहानों की ढाणी, धवा निवासी राणुसिंह पुत्र किशोरसिंह को दल ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि हनुमानराम वहां से भाग निकला। इसी तरह, ओमप्रकाश पुत्र भोजाराम के यहां से टीम को एक ड्रम में भरी 50 लीटर स्प्रिट बरामद हुई, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला। दूसरी ओर, जुडिय़ा निवासी उम्मेदाराम पुत्र पूनाराम के यहां स्प्रिट से बनी शराब की 50 पेटी में भरे 2400 पव्वे, 9 ड्रम में भरी 1800 लीटर स्प्रिट तथा 6700 खाली प्लास्टिक के पव्वे बरामद हुए।

रामगढ़ पॉवर प्लांट को गैस सप्लाई शुरू

जोधपुर। पाइपलाइन ठीक होने पर फोकस एनर्जी लिमिटेड ने शुक्रवार को फिर से व्यवसायिक उत्पादन शुरू कर रामगढ़ थर्मल पॉवर प्लांट को गैस सप्लाई शुरू कर दी। शनिवार को गैस पहुंचने पर पॉवर प्लांट में बंद एक यूनिट मे बिजली उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।

फोकस एनर्जी ने सोमवार को लंगतला से पाइप लाइन में .02 मिलियन क्यूबिक फीट गैस प्रवाहित की दी थी। लेकिन बीच रास्ते पाइपलाइन के वॉल्व में खराबी आने से गैस आगे नहीं बढ़ पाई। गैल के विशेषज्ञों ने अहदाबाद से मंगवाया नया वाल्व लगाकर गुरूवार को पाइपलाइन को ठीक कर लिया था।


रामगढ़ थर्मल पॉवर प्लांट के चीफ इंजीनियर इशाक मौहम्मद ने बताया कि गैस शनिवार सुबह पहुंचने पर रामगढ़ प्लांट में बिजली उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के एमडी एसके कल्ला ने बताया कि बुधवार को पॉवर प्लांट में गैस पहुंचते ही बंद पड़ी एक यूनिट में बिजली उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। पूर्व में प्लांट की दो यूनिट में 25-25 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था। अब उन दोनों यूनिट में भी पूरी क्षमता से 35-35 मेगावाट बिजली का उत्पादन होने लगेगा। इस तरह तीनों यूनिट में बिजली का उत्पादन होने लगेगा।

लिपिक और अधिवक्ता के बीच हाथापाई

जोधपुर. राजस्थान हाइकोर्ट परिसर में शुक्रवार दोपहर एक अधिवक्ता तथा मोबाइल मजिस्ट्रेट कार्यालय के लिपिक के बीच मारपीट हो गई। इस संबंध में लिपिक व अधिवक्ता ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। दूसरी ओर, इस प्रकरण की शिकायत पर सेशन न्यायाधीश महेन्द्रकुमार माहेश्वरी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को मामले की जांच सौंपी है।

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि नागौरी गेट विजय चौक निवासी लक्ष्मणसिंह पुत्र गोविन्दसिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह विशिष्ट न्यायालय मोटर वाहन प्रकरण की कोर्ट में कनिष्ठ लिपिक है। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे कार्यालय में लक्ष्मणसिंह व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही थे। उसी दौरान दो-तीन अधिवक्ता कार्यालय में आए और पत्रावलियों से छेड़छाड़ करने लगे।

लक्ष्मणसिंह ने ऐसा करने से मना किया और कहा कि रीडर साहब या अन्य संबंधित लिपिक के आने के बाद आएं। इस पर अधिवक्ता उसे धमकियां देते हुए वहां से चले गए। कुछ देर बाद करीब 30-40 अधिवक्ता वहां पहुंचे। उन्हीं में शामिल अधिवक्ता रविशेखर ने लिपिक का गिरेबान पकड़ा और कार्यालय से बाहर घसीट ले गया। यहां सबने उसके साथ मारपीट की तथा करीब एक तोला वजनी सोने की चेन छीनकर ले गए।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट कर चेन चुराने का मामला दर्ज किया है। दूसरी ओर अधिवक्ता मनीष पुत्र लक्ष्मीनारायण ने पुलिस को बताया कि वह कोर्ट में पक्षकार का वाहन छुड़ाने गया था। उस समय पीठासीन अधिकारी व रीडर मौजूद नहीं थे। कोर्ट में उसने लिपिक लक्ष्मणसिंह से चालान के बाबत बात की तो उसने रुपए मांगे। रुपए देने से इनकार करने पर उसने उसके साथ र्दुव्‍यवहार किया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए अधिवक्ता रविशेखर के साथ लिपिक ने मारपीट की।