जोधपुर. जेएनवीयू के केंद्रीय कार्यालय में अब माइग्रेशन व परीक्षा विभाग से जुड़े कार्यों के लिए जमा होने वाला शुल्क शाम 5 बजे तक जमा हो सकेगा। विद्यार्थियों की मांग पर कुलसचिव ने परीक्षा विभाग प्रभारी को निर्देश दे दिए हैं।
जेएनवीयू में विभिन्न मांगों को लेकर छात्रनेता ज्ञापन देने पहुंचे। उनकी मांग थी कि माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेने के लिए देश के विभिन्न भागों से पूर्व विद्यार्थी परीक्षा विभाग पहुंचते है, लेकिन दोपहर एक बजे ही शुल्क जमा करवाने की खिड़कियां बंद हो जाती है, जिससे उन्हें असुविधा होती है। इस संबंध में कुलसचिव ने परीक्षा विभाग प्रभारी जीसी माथुर को निर्देश दिए है कि दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे के दौरान परीक्षा विभाग में शुल्क जमा करवाने की व्यवस्था की जाए।
Jodhpur. Jeenvijo department's central office no longer associated with migration and examination fees for actions to be stored will be credited until 5 pm. Students seeking the examination department at the registrant has direct charge.
To various demands ranging Jeenvijo Chhatrnet memo arrived. He demanded that the Migration Certificate students to take exams before the department reached different parts of the country, but at noon the same fee to deposit one of the windows closed, so they are uncomfortable. In this regard, the test department in charge registrant GC Mathur directed that afternoon at five o'clock in the evening during the examination department to deposit the fees to be arranged.
Jodhpur or suncity all top news are here.Jodhpur's Today top news are only there.Jodhpur is India’s first city or starting of Thar desert. The area near the Jodhpur and western part of Rajasthan is know as Marwar and people is called Marwari and there language is Marwari. you can find all about jodhpur and rajasthan. Today jodhpur online news paper. E news paper epaper jodhpur online news. news at jodhpurnews
Saturday, June 19, 2010
विशेष सतर्कता के निर्देश(Special precautionary instructions)
जोधपुर। आने वाले दिनों में होने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने को सूचना तन्त्र को और सुदृढ करने के निर्देश सम्भाग में कानून-व्यवस्था की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को यहां आयोजित बैठक में दिए गए।
सम्भागीय आयुक्त सुदर्शन सेठी की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित इस बैठक में जिलेवार कानून-व्यवस्था, अपराधों की स्थिति व शस्त्र अनुज्ञापत्रों की समीक्षा की गई। सम्भागीय आयुक्त तथा पुलिस महानिरीक्षक भूपेन्द्र कुमार दक ने बैठक में सभी कलक्टर व पुलिस अधीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
सेठी ने कहा कि तहसील, उपखण्ड व जिला स्तर पर लगातार बैठकों का आयोजन करके सम्बन्धित लोगों से विचार-विमर्श कर समस्याओं का तुरन्त निस्तारण का प्रयास हों। साम्प्रदायिक सद्भावना के लिए थाना स्तरों पर शान्ति समितियों की नियमित बैठक होनी चाहिए। उन्होंने आगामी रामदेवरा मेले को लेकर जैसलमेर कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को अभी से तैयारियां करने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक दक ने कहा कि बारिश के दौरान खेतों में बुवाई को लेकर अक्सर झगडे हो जाते है। इनकी प्रभावी ढंग से रोकथाम होनी चाहिए। इसके लिए सम्बन्धित थानाधिकारी व तहसीलदार को लोगों को पाबंद करने के निर्देश दें। गांवों में गौचर भूमि पर अतिक्रमण के मामलों निगरानी रखें।
जोधपुर कलक्टर नवीन महाजन, बाडमेर कलक्टर गौरव गोयल, पाली डॉ. पृथ्वीराज, सिरोही शिल्पा, जालोर के.के. गुप्ता तथा जैसलमेर कलक्टर रामनिवास मीणा, पुलिस अधीक्षक (इंटेलिजेन्स) सचिन मित्तल, जोधपुर शहर पुलिस अधीक्षक महेश गोयल, जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, पाली पुलिस अधीक्षक डॉ. बी.एल. मीणा, बाडमेर संतोष तुकाराम, जैसलमेर एस. परिमाला, जालोर लक्ष्मीनारायण मीणा व सिरोही पुलिस अधीक्षक हिंगलाजदान बैठक में मौजूद थे।
Jodhpur. Due in coming days about religious events and legal exercise particular caution - keep order to strengthen the information system and directed Samhag law - and order review meeting held here on Friday were over.
Sudarshan Sethi headed by Regional Commissioner at the meeting held in his cell District wise law - law, status offenses and weapon permits were reviewed. Bhupendra Kumar Rka Regional Commissioner and the IGP at the meeting, all collector and special vigil directed superintendents.
Sethi said the tehsil, sub-clauses and district level by holding frequent meetings with people related discussion can be attempted disposal problems instantly. Thana levels for communal harmony, peace committees should meet regularly. Over the next Aramdevra Fair Jaisalmer collector and police superintendent directed to the preparations already.
Rka IGP said about sowing in the fields during the rains become frequent fights. These should be effectively prevented. Thanadhikahari concerned Tehsildar for the people and to instruct punctual. Monitor cases of encroachment on rural land Gauchar.
Collector Navin Mahajan Jodhpur, Barmer Collector Gaurav Goel, Pali Dr. Prithviraj, Shilpa Sirohi, Jalore KK RN Meena Gupta and Jaisalmer Collector, SP (Entelijens) Sachin Mittals, Jodhpur Police Superintendent Mahesh Goel, Jodhpur Village Girdhharilal Sharma SP, SP Poly Dr BL Meena, Santosh Tukaram Barmer, Jaisalmer S. Parimala, Jalore and Sirohi SP Hinglazdan Meena Lakshmi were present at the meeting.
सम्भागीय आयुक्त सुदर्शन सेठी की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित इस बैठक में जिलेवार कानून-व्यवस्था, अपराधों की स्थिति व शस्त्र अनुज्ञापत्रों की समीक्षा की गई। सम्भागीय आयुक्त तथा पुलिस महानिरीक्षक भूपेन्द्र कुमार दक ने बैठक में सभी कलक्टर व पुलिस अधीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
सेठी ने कहा कि तहसील, उपखण्ड व जिला स्तर पर लगातार बैठकों का आयोजन करके सम्बन्धित लोगों से विचार-विमर्श कर समस्याओं का तुरन्त निस्तारण का प्रयास हों। साम्प्रदायिक सद्भावना के लिए थाना स्तरों पर शान्ति समितियों की नियमित बैठक होनी चाहिए। उन्होंने आगामी रामदेवरा मेले को लेकर जैसलमेर कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को अभी से तैयारियां करने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक दक ने कहा कि बारिश के दौरान खेतों में बुवाई को लेकर अक्सर झगडे हो जाते है। इनकी प्रभावी ढंग से रोकथाम होनी चाहिए। इसके लिए सम्बन्धित थानाधिकारी व तहसीलदार को लोगों को पाबंद करने के निर्देश दें। गांवों में गौचर भूमि पर अतिक्रमण के मामलों निगरानी रखें।
जोधपुर कलक्टर नवीन महाजन, बाडमेर कलक्टर गौरव गोयल, पाली डॉ. पृथ्वीराज, सिरोही शिल्पा, जालोर के.के. गुप्ता तथा जैसलमेर कलक्टर रामनिवास मीणा, पुलिस अधीक्षक (इंटेलिजेन्स) सचिन मित्तल, जोधपुर शहर पुलिस अधीक्षक महेश गोयल, जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, पाली पुलिस अधीक्षक डॉ. बी.एल. मीणा, बाडमेर संतोष तुकाराम, जैसलमेर एस. परिमाला, जालोर लक्ष्मीनारायण मीणा व सिरोही पुलिस अधीक्षक हिंगलाजदान बैठक में मौजूद थे।
Jodhpur. Due in coming days about religious events and legal exercise particular caution - keep order to strengthen the information system and directed Samhag law - and order review meeting held here on Friday were over.
Sudarshan Sethi headed by Regional Commissioner at the meeting held in his cell District wise law - law, status offenses and weapon permits were reviewed. Bhupendra Kumar Rka Regional Commissioner and the IGP at the meeting, all collector and special vigil directed superintendents.
Sethi said the tehsil, sub-clauses and district level by holding frequent meetings with people related discussion can be attempted disposal problems instantly. Thana levels for communal harmony, peace committees should meet regularly. Over the next Aramdevra Fair Jaisalmer collector and police superintendent directed to the preparations already.
Rka IGP said about sowing in the fields during the rains become frequent fights. These should be effectively prevented. Thanadhikahari concerned Tehsildar for the people and to instruct punctual. Monitor cases of encroachment on rural land Gauchar.
Collector Navin Mahajan Jodhpur, Barmer Collector Gaurav Goel, Pali Dr. Prithviraj, Shilpa Sirohi, Jalore KK RN Meena Gupta and Jaisalmer Collector, SP (Entelijens) Sachin Mittals, Jodhpur Police Superintendent Mahesh Goel, Jodhpur Village Girdhharilal Sharma SP, SP Poly Dr BL Meena, Santosh Tukaram Barmer, Jaisalmer S. Parimala, Jalore and Sirohi SP Hinglazdan Meena Lakshmi were present at the meeting.
जोधपुर में मिठाई खाने से 108 लोग बीमार(108 people ill from eating sweets in Jodhpur)
जोधपुर. शादी के एक न्यौते में दही व छैने से बनी मिठाई खाने पर फूड पोइजनिंग से डीडवाना शहर के करीब 108 लोग बीमार हो गए। घटना के अनुसार गुरूवार रात डीडवाना के लाहोटियों की गली में रहने वाले मुरलीधर लाहोटी के पोती की शादी थी। जिसकी बारात बाहर से आई थी। लड़की वालों ने बारातियों के लिए छैने से बनने वाली मिठाई राजभोग, रसगुल्ला व काजू कतली के साथ दहीबड़ा व कचौड़ी बनाई थी।
तेज गर्मी के चलते संभवतया छैना मिठाई व दही एक साथ खाने से करीब 108 घराती उल्टी-दस्त के शिकार हो गए। जिन्हें देर रात डीडवाना के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने के साथ उनका उपचार शुरू किया गया। शुरू-शुरू में दस-पंद्रह लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई,लेकिन बाद में एक-एक कर इनक संख्या बढती गई तो अस्पताल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी ।
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने नागौर से पांच डाक्टरों की टीम के अलावा आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों से पांच-छह नर्सिंग स्टॉफ भी बुलावाए । टीम ने सभी मरीजों का उपचार शुरू कर दिया जिससे स्थिति नियंत्रण में हैं।
Jodhpur. Wedding invitation to a dessert made of yogurt and Chane Didwana from eating food Poejaning nearly 108 people taken ill in the city. According to the Thursday night event Didwana Lahotiaoan living in the street Muralidhar Lahote was the granddaughter's wedding. Procession which came from outside. Chane for the guests to become the girl's sweet Rajbhog rasgulla Rhibda and shortbread made with slice and cashews.
Chano probably due to faster heat by eating sweets and yogurt together nearly 108 Hratie vomiting - were victims of diarrhea. That the Government Hospital for treatment late Didwana, their treatment has been launched to recruit. Start - Start ten - fifteen people vomiting - had complained of diarrhea, but later one - a number growing by the Inka administration was notified by the hospital staff.
Given the increasing number of patients Nagaur administration team of doctors than five health centers around five - six nursing staff Bualawac too. All patients started treatment team that the situation is under control.
तेज गर्मी के चलते संभवतया छैना मिठाई व दही एक साथ खाने से करीब 108 घराती उल्टी-दस्त के शिकार हो गए। जिन्हें देर रात डीडवाना के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने के साथ उनका उपचार शुरू किया गया। शुरू-शुरू में दस-पंद्रह लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई,लेकिन बाद में एक-एक कर इनक संख्या बढती गई तो अस्पताल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी ।
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने नागौर से पांच डाक्टरों की टीम के अलावा आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों से पांच-छह नर्सिंग स्टॉफ भी बुलावाए । टीम ने सभी मरीजों का उपचार शुरू कर दिया जिससे स्थिति नियंत्रण में हैं।
Jodhpur. Wedding invitation to a dessert made of yogurt and Chane Didwana from eating food Poejaning nearly 108 people taken ill in the city. According to the Thursday night event Didwana Lahotiaoan living in the street Muralidhar Lahote was the granddaughter's wedding. Procession which came from outside. Chane for the guests to become the girl's sweet Rajbhog rasgulla Rhibda and shortbread made with slice and cashews.
Chano probably due to faster heat by eating sweets and yogurt together nearly 108 Hratie vomiting - were victims of diarrhea. That the Government Hospital for treatment late Didwana, their treatment has been launched to recruit. Start - Start ten - fifteen people vomiting - had complained of diarrhea, but later one - a number growing by the Inka administration was notified by the hospital staff.
Given the increasing number of patients Nagaur administration team of doctors than five health centers around five - six nursing staff Bualawac too. All patients started treatment team that the situation is under control.
शराब पिलाकर युवती से दुष्कर्म (Misdemeanor by giving alcohol to young woman)
युवती अस्पताल में भर्ती, आरोपी की तलाश
जोधपुर. शहर के चांदपोल किला रोड क्षेत्र में एक युवती को पहले तो किसी ने जमकर शराब पिलाई और बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया जाता है कि इस युवती की मां मजदूरी करती है। दोपहर को जब वह खाना खाने घर आई तब बेटी की हालत देखकर उसे हादसे की जानकारी पुलिस को दी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चांदपोल क्रिया झालरा के निकट एक मजदूर महिला अपनी बेटी के साथ रहती है। शुक्रवार सुबह वह मजदूरी के लिए जाने से पहले बेटी को कुछ रुपए देकर गई और घरेलू सामान लाने को कहा। दोपहर के समय युवती सामान लाने के लिए निकली, उसी दरम्यान एक युवक उसे जबरन किला रोड की ओर ले गया। वहां उसे शराब पिलाई और उसके साथ जबरदस्ती करके भाग गया।
सूचना पर सूरसागर थाना पुलिस युवती के घर पहुंची। एमजीएच में युवती को मेडिकल के लिए ले जाया गया है। दूसरी ओर, युवक के बारे में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले है, जिनके आधार पर वह उसकी तलाश में जुटी हुई है।
Woman hospitalized, accused seek
Jodhpur. Chaandapoal Fort Road area of town before a young woman so fiercely Somebody spleen alcohol and then raping her did. Are told that the woman's mother is labor. Lunch at noon when he came home to see her daughter's condition when given detailed reports of the accident.
According to preliminary information Zalar Chaandapoal action near a worker woman lives with her daughter. That Friday morning before going to wages and household goods daughter was asked to bring some money by giving. Woman turned out to get stuff at noon, a young man that Deraman took her forcibly towards Fort Road. There he forced her and ran wine and spleen.
Information on the woman's house police station reached Surasagar. Mjicac the young woman was taken to medical. On the other hand, some important clues to the police about the man's, on which he is engaged in his quest.
जोधपुर. शहर के चांदपोल किला रोड क्षेत्र में एक युवती को पहले तो किसी ने जमकर शराब पिलाई और बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया जाता है कि इस युवती की मां मजदूरी करती है। दोपहर को जब वह खाना खाने घर आई तब बेटी की हालत देखकर उसे हादसे की जानकारी पुलिस को दी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चांदपोल क्रिया झालरा के निकट एक मजदूर महिला अपनी बेटी के साथ रहती है। शुक्रवार सुबह वह मजदूरी के लिए जाने से पहले बेटी को कुछ रुपए देकर गई और घरेलू सामान लाने को कहा। दोपहर के समय युवती सामान लाने के लिए निकली, उसी दरम्यान एक युवक उसे जबरन किला रोड की ओर ले गया। वहां उसे शराब पिलाई और उसके साथ जबरदस्ती करके भाग गया।
सूचना पर सूरसागर थाना पुलिस युवती के घर पहुंची। एमजीएच में युवती को मेडिकल के लिए ले जाया गया है। दूसरी ओर, युवक के बारे में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले है, जिनके आधार पर वह उसकी तलाश में जुटी हुई है।
Woman hospitalized, accused seek
Jodhpur. Chaandapoal Fort Road area of town before a young woman so fiercely Somebody spleen alcohol and then raping her did. Are told that the woman's mother is labor. Lunch at noon when he came home to see her daughter's condition when given detailed reports of the accident.
According to preliminary information Zalar Chaandapoal action near a worker woman lives with her daughter. That Friday morning before going to wages and household goods daughter was asked to bring some money by giving. Woman turned out to get stuff at noon, a young man that Deraman took her forcibly towards Fort Road. There he forced her and ran wine and spleen.
Information on the woman's house police station reached Surasagar. Mjicac the young woman was taken to medical. On the other hand, some important clues to the police about the man's, on which he is engaged in his quest.
अतिक्रमण तोड़ने पर मचा बवाल(Encroachments created a commotion break)
जोधपुर. नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने गुरुवार को नकटी का पुलिया इलाके के समीप की बस्ती में बिल्डिंग लाइन से बाहर के निर्माण तोड़े। चार निर्माण तोड़ने के बाद लोग सड़कों पर उतर गए। लोगों ने नाले की सफाई व्यवस्था को लेकर स्थानीय पार्षद व निगम प्रशासन को कोसा और मुख्य मार्ग पर अवरोधक खड़े कर रास्ता जाम किया।
निगम व पुलिस अफसरों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। सीईओ जुगल किशोर मीणा के आदेश पर अतिक्रमण प्रभारी रामकुमार जावा के नेतृत्व में अतिक्रमण निरोधक दस्ता लाला लाजपतराय कॉलोनी में बिल्डिंग लाइन के बाहर निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचा। अतिक्रमण प्रभारी बसंत व्यास व दीपक कन्नोजिया भी साथ थे। दस्ते ने चार निर्माण ध्वस्त किए, लेकिन लोगों के विरोध के बाद कार्रवाई रोक दी।
गुस्साए लोग निगम प्रशासन व पार्षद के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। गुस्सा इस बात को लेकर था कि निगम नाले की सफाई नहीं करवाता है। रास्ता रोकने की सूचना पर प्रतापनगर थानाधिकारी दिनेश रोहड़िया मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। निगम के अफसर भी मौके पर पहुंचे। निगम के आश्वासन के बाद लोगों ने रास्ता खोला। दो दिन पहले भी क्षेत्र के लोगोंे ने सड़कों पर उतर कर हंगामा मचाया था।
Jodhpur. Nekate municipal encroachment squad of the bridge on Thursday in the slum area near the building line of the knock-out building. Four people streets were built after the break. People about the local councilor and sewer cleaning system and the main road blocker criticized corporate governance stand jammed way.
Corporation and police officials after the Samzhaiash matter was quiet. CEO Jugal Kishore Meena Ramkumar charge on orders encroachment encroachment disposal squad, led by Lala Java Alajptaraya Colony Building line to act against those who reached out to build. With spring diameter and lamps were also Kannojia violation charge. The squad also made four building collapsed, but action stalled after public protest.
Angry people chanting slogans against corporate governance councilor and began to perform. The way people have jammed. Anger over this issue was not makes Corporation sewer cleaning. Information on the way to prevent more people reached the spot Rohdia Prtapanghar Thanadhikahari Dinesh tried to explain. Corporation officials also reached the spot. Assurance Corporation opened the way people. Two days ago the area was made a ruckus Alogoane to the streets.
निगम व पुलिस अफसरों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। सीईओ जुगल किशोर मीणा के आदेश पर अतिक्रमण प्रभारी रामकुमार जावा के नेतृत्व में अतिक्रमण निरोधक दस्ता लाला लाजपतराय कॉलोनी में बिल्डिंग लाइन के बाहर निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचा। अतिक्रमण प्रभारी बसंत व्यास व दीपक कन्नोजिया भी साथ थे। दस्ते ने चार निर्माण ध्वस्त किए, लेकिन लोगों के विरोध के बाद कार्रवाई रोक दी।
गुस्साए लोग निगम प्रशासन व पार्षद के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। गुस्सा इस बात को लेकर था कि निगम नाले की सफाई नहीं करवाता है। रास्ता रोकने की सूचना पर प्रतापनगर थानाधिकारी दिनेश रोहड़िया मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। निगम के अफसर भी मौके पर पहुंचे। निगम के आश्वासन के बाद लोगों ने रास्ता खोला। दो दिन पहले भी क्षेत्र के लोगोंे ने सड़कों पर उतर कर हंगामा मचाया था।
Jodhpur. Nekate municipal encroachment squad of the bridge on Thursday in the slum area near the building line of the knock-out building. Four people streets were built after the break. People about the local councilor and sewer cleaning system and the main road blocker criticized corporate governance stand jammed way.
Corporation and police officials after the Samzhaiash matter was quiet. CEO Jugal Kishore Meena Ramkumar charge on orders encroachment encroachment disposal squad, led by Lala Java Alajptaraya Colony Building line to act against those who reached out to build. With spring diameter and lamps were also Kannojia violation charge. The squad also made four building collapsed, but action stalled after public protest.
Angry people chanting slogans against corporate governance councilor and began to perform. The way people have jammed. Anger over this issue was not makes Corporation sewer cleaning. Information on the way to prevent more people reached the spot Rohdia Prtapanghar Thanadhikahari Dinesh tried to explain. Corporation officials also reached the spot. Assurance Corporation opened the way people. Two days ago the area was made a ruckus Alogoane to the streets.
सात लाख का जुर्माना वसूला( Charged a fine of seven million)
जोधपुर। वाणिज्य कर विभाग की एंटी इवेजन शाखा की ओर से शहर के पांच लुब्रिकेन्ट प्रतिष्ठानों पर शुरू किया गया सर्वे शुक्रवार को पूरा हो गया। इन पांचों प्रतिष्ठानों से सात लाख का जुर्माना वसूला गया है।
एंटी इवेजन शाखा प्रभारी के.के. व्यास के अनुसार स्टॉक में अनियमितता की सूचना पर विभाग की टीमों ने बासनी में ेएक तथा प्रतापनगर व चौपासनी रोड स्थित दो-दो प्रतिष्ठानों पर सर्वे शुरू किया था, जो आज पूरा हो गया। इन प्रतिष्ठानों पर कम स्टॉक व अन्य अनियमितता पाए जाने पर सात लाख का जुर्माना वसूला गया है। इन प्रतिष्ठानों के रिकार्ड की जांच की जा रही है।
Jodhpur. Commercial Tax Department on behalf of the Anti Ivejan branch was launched on the city's five Lubrikent establishments survey was completed on Friday. The five establishments were charged a fine of seven million.
Anti Ivejan Branch Incharge KK Diameter according to the reported irregularities in stock at the Department of teams Basnee Prtapanghar and Chaupeasanie Road Ecka and two - started surveillance on the two establishments, which was completed today. These establishments were found low on stock and other irregularities were charged a fine of seven million. Records of these establishments are being examined.
एंटी इवेजन शाखा प्रभारी के.के. व्यास के अनुसार स्टॉक में अनियमितता की सूचना पर विभाग की टीमों ने बासनी में ेएक तथा प्रतापनगर व चौपासनी रोड स्थित दो-दो प्रतिष्ठानों पर सर्वे शुरू किया था, जो आज पूरा हो गया। इन प्रतिष्ठानों पर कम स्टॉक व अन्य अनियमितता पाए जाने पर सात लाख का जुर्माना वसूला गया है। इन प्रतिष्ठानों के रिकार्ड की जांच की जा रही है।
Jodhpur. Commercial Tax Department on behalf of the Anti Ivejan branch was launched on the city's five Lubrikent establishments survey was completed on Friday. The five establishments were charged a fine of seven million.
Anti Ivejan Branch Incharge KK Diameter according to the reported irregularities in stock at the Department of teams Basnee Prtapanghar and Chaupeasanie Road Ecka and two - started surveillance on the two establishments, which was completed today. These establishments were found low on stock and other irregularities were charged a fine of seven million. Records of these establishments are being examined.
२४ साल बाद मिला स्वर्ण पदक(Got the gold medal 24 years later)
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन माथुर ने लाचू कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की शिक्षक डॉ. उषा पिल्ले को दो स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। उन्होंने वर्ष 1986 में जेएनवीयू से एमएससी बॉटनी में टॉप किया था।
1986 में उषा पिल्ले द्वारा स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद जेएनवीयू में कई बार दीक्षांत समारोह आयोजित किए गए। लेकिन कभी पिल्ले नहीं गई, तो कभी विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें सूचित ही नहीं किया गया। विश्वविद्यालय की ओर से हाल ही में उन्हें पत्र भेजकर कुलपति निवास बुलाया गया तथा शुक्रवार को उन्हें दो स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। दूसरा स्वर्ण पदक अमरचंद सुराणा में स्मृति में दिया गया।
इससे पूर्व बीएससी व एमएससी में टॉप करने और डोनाल्ड फिल्ड व रामबिहारी की स्मृति में शाहिश्ता शेख को चार स्वर्ण पदक दिए गए।
Jodhpur. Pro Vice Chancellor Jaynarayan diameter. Naveen Mathur Alachw Teacher's College of Science and Technology by Dr. Usha puppy awarded two gold medals. In 1986 he was top in Jeenvijo Bugttenie the MSc.
In 1986, after securing the gold medal by Usha puppy Jeenvijo convocation were held several times. But the puppy did not ever, so ever from the University has not informed them. He recently sent letters on behalf of the University Chancellor was summoned home, and by Friday he was awarded two gold medals. Another gold medal was in memory of Amarchand Surana.
Earlier in the BSc and MSc and Donald top field and Arambihhari Shahishta Sheikh in memory of four gold medals were given. Syndicate this opportunity and the Academic Council member Dr. Dungrsinah drawn member Dr. Ayub Khan were also present.
1986 में उषा पिल्ले द्वारा स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद जेएनवीयू में कई बार दीक्षांत समारोह आयोजित किए गए। लेकिन कभी पिल्ले नहीं गई, तो कभी विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें सूचित ही नहीं किया गया। विश्वविद्यालय की ओर से हाल ही में उन्हें पत्र भेजकर कुलपति निवास बुलाया गया तथा शुक्रवार को उन्हें दो स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। दूसरा स्वर्ण पदक अमरचंद सुराणा में स्मृति में दिया गया।
इससे पूर्व बीएससी व एमएससी में टॉप करने और डोनाल्ड फिल्ड व रामबिहारी की स्मृति में शाहिश्ता शेख को चार स्वर्ण पदक दिए गए।
Jodhpur. Pro Vice Chancellor Jaynarayan diameter. Naveen Mathur Alachw Teacher's College of Science and Technology by Dr. Usha puppy awarded two gold medals. In 1986 he was top in Jeenvijo Bugttenie the MSc.
In 1986, after securing the gold medal by Usha puppy Jeenvijo convocation were held several times. But the puppy did not ever, so ever from the University has not informed them. He recently sent letters on behalf of the University Chancellor was summoned home, and by Friday he was awarded two gold medals. Another gold medal was in memory of Amarchand Surana.
Earlier in the BSc and MSc and Donald top field and Arambihhari Shahishta Sheikh in memory of four gold medals were given. Syndicate this opportunity and the Academic Council member Dr. Dungrsinah drawn member Dr. Ayub Khan were also present.
पांच नई ब्रांच को हरी झण्डी ( Five new branch green Zndi)
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के एमबीएम इंजीनियरिंग संकाय की विभिन्न ब्रांच में 300 सीटें बढाने सहित पांच नई ब्रांच आरम्भ करने सम्बन्धी प्रस्ताव को राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई है। नई पांच ब्रांच में भी 300 सीटें स्वीकृत की गई है। इस आशय का अनापत्ति पत्र सरकार से जारी हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक इंजीनियरिंग संकाय की विभिन्न नौ ब्रांच में वर्तमान में 400 सीटें हैं। विवि की ओर से संकाय में शिक्षासत्र 2010-11 से हर ब्रांच में सीटें बढाने तथा पांच नई ब्रांच खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था। तकनीकी शिक्षा विभाग जयपुर ने इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर इसे सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। कुलपति नवीन माथुर ने बताया कि इससे संकाय में नए शिक्षासत्र से प्रवेश का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इनमें प्रवेश के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की स्वीकृति की वैसे तो आवश्यकता नहीं है, इसके बावजूद विवि का प्रतिनिधि दिल्ली भेजा जा रहा है,ताकि परिषद की भी मंजूरी ली जा सके।
हर ब्रांच में सीटों का इजाफा
तकनीकी शिक्षा विभाग की मंजूरी के बाद इंजीनियरिंग संकाय में बीई इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में सीटें 45 से 60, केमिकल इंजीनियरिंग में 30 से 60, सिविल में 88 से 160, तथा कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग में 33 से बढकर 60 हो गई है। इसी तरह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सीटों की संख्या 44 से 60, आई.टी. में 30 से 60, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 60 से 120, माइनिंग में 40 से 60 तथा पी एण्ड आई में 30 से बढाकर 60 सीटों पर प्रवेश की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है।
पांच नई ब्रांच मंजूर
संकाय के इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में नए सत्र से पांच ब्रांच नई शुरू करने पर सहमति जताई गई है। बीई मैकेट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्प्यूटर इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में से हर ब्रांच में 60-60 सीट का प्रस्ताव है। एआईसीटीई से इन सीटों को मंजूरी मिलने पर इंजीनियरिंग संकाय में कुल सीटें एक हजार से अधिक हो जाएगी।
Jodhpur. MBM Jaynarayan Vyas University Faculty of Engineering, including increasing the 300 seats in various branch-related proposal to start five new branch of state government has sanctioned. 300 seats in the new five-branch has been approved. The objection letter of intent is issued by the Government.
Various sources of engineering faculty at nine branch currently has 400 seats. University faculty from 2010-11 Shichshasatra increase seats in each branch and the branch to open five new proposal was sent to the government. Department of Technical Education Jaipur issued NOC for the principle it is approved. New VC Mathur said that this faculty has led to entry of new Shichshasatra. Them to enter the All India Council for Technical Education approval is otherwise required, yet representative of the Delhi University are being sent, so that the Council also approved to be taken.
Increase of seats in each branch
After approval of the Department of Technical Education at the Faculty of Engineering BE Electronics and Communication Engineering seats 45 to 60, 30 to 60 in Chemical Engineering, Civil 88 of the 160, and 33 in Computer Science and Engineering has the Transcend 60. Similarly, 44 to 60 the number of seats in electrical engineering, IT 30 to 60, 60 and 120 in Mechanical Engineering, Mining and P & I in the 40 to 60 30 to 60 seats for enhanced access to the theoretical have been approved.
Approved five new branch
Electronics and Communication Engineering Department faculty in five of the new season to start a new branch has agreed. BE Maceatroniks engineering, biomedical engineering, electronics and electrical engineering, electronics engineering and computer engineering and electronics and instrumentation in each branch is proposed to seat 60-60. AICTE approval for these seats on the engineering faculty will be more than a thousand seats in total.
सूत्रों के मुताबिक इंजीनियरिंग संकाय की विभिन्न नौ ब्रांच में वर्तमान में 400 सीटें हैं। विवि की ओर से संकाय में शिक्षासत्र 2010-11 से हर ब्रांच में सीटें बढाने तथा पांच नई ब्रांच खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था। तकनीकी शिक्षा विभाग जयपुर ने इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर इसे सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। कुलपति नवीन माथुर ने बताया कि इससे संकाय में नए शिक्षासत्र से प्रवेश का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इनमें प्रवेश के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की स्वीकृति की वैसे तो आवश्यकता नहीं है, इसके बावजूद विवि का प्रतिनिधि दिल्ली भेजा जा रहा है,ताकि परिषद की भी मंजूरी ली जा सके।
हर ब्रांच में सीटों का इजाफा
तकनीकी शिक्षा विभाग की मंजूरी के बाद इंजीनियरिंग संकाय में बीई इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में सीटें 45 से 60, केमिकल इंजीनियरिंग में 30 से 60, सिविल में 88 से 160, तथा कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग में 33 से बढकर 60 हो गई है। इसी तरह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सीटों की संख्या 44 से 60, आई.टी. में 30 से 60, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 60 से 120, माइनिंग में 40 से 60 तथा पी एण्ड आई में 30 से बढाकर 60 सीटों पर प्रवेश की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है।
पांच नई ब्रांच मंजूर
संकाय के इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में नए सत्र से पांच ब्रांच नई शुरू करने पर सहमति जताई गई है। बीई मैकेट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्प्यूटर इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में से हर ब्रांच में 60-60 सीट का प्रस्ताव है। एआईसीटीई से इन सीटों को मंजूरी मिलने पर इंजीनियरिंग संकाय में कुल सीटें एक हजार से अधिक हो जाएगी।
Jodhpur. MBM Jaynarayan Vyas University Faculty of Engineering, including increasing the 300 seats in various branch-related proposal to start five new branch of state government has sanctioned. 300 seats in the new five-branch has been approved. The objection letter of intent is issued by the Government.
Various sources of engineering faculty at nine branch currently has 400 seats. University faculty from 2010-11 Shichshasatra increase seats in each branch and the branch to open five new proposal was sent to the government. Department of Technical Education Jaipur issued NOC for the principle it is approved. New VC Mathur said that this faculty has led to entry of new Shichshasatra. Them to enter the All India Council for Technical Education approval is otherwise required, yet representative of the Delhi University are being sent, so that the Council also approved to be taken.
Increase of seats in each branch
After approval of the Department of Technical Education at the Faculty of Engineering BE Electronics and Communication Engineering seats 45 to 60, 30 to 60 in Chemical Engineering, Civil 88 of the 160, and 33 in Computer Science and Engineering has the Transcend 60. Similarly, 44 to 60 the number of seats in electrical engineering, IT 30 to 60, 60 and 120 in Mechanical Engineering, Mining and P & I in the 40 to 60 30 to 60 seats for enhanced access to the theoretical have been approved.
Approved five new branch
Electronics and Communication Engineering Department faculty in five of the new season to start a new branch has agreed. BE Maceatroniks engineering, biomedical engineering, electronics and electrical engineering, electronics engineering and computer engineering and electronics and instrumentation in each branch is proposed to seat 60-60. AICTE approval for these seats on the engineering faculty will be more than a thousand seats in total.
Subscribe to:
Posts (Atom)