जोधपुर. नगर निगम ने चौपासनी रोड स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय के समीप नाले की बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया। इधर जेडीए ने शास्त्रीनगर के सेक्टर जी में पार्क के बाहर खड़े रहने वाले ठेला व केबिन चालकों को खदेड़ा व ठेले-केबिन जब्त किए।
निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सोमवार को प्राकृतिक चिकित्सालय के समीप की जमीन पर तारबंदी कर बनाया ढालिया हटाया। निगम इस इलाके के भूखंडों को नीलामी से बेचने की कवायद में जुटा है। अतिक्रमण प्रभारी रामकुमार जावा व अजीज खान ने सोमवार को सीईओ पी रमेश के आदेश पर बेशकीमती जमीन पर किए अतिक्रमण को हटाए। जेडीए आयुक्त के आदेश पर एएसपी मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में गए प्रवर्तक निरीक्षक नवरतन गहलोत, संतोष पंवार व अनिल शर्मा ने शास्त्रीनगर सेक्टर जी में स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क के बाहर लगाए ठेले व केबिन संचालकों को खदेड़ा। चाय व सब्जी के ठेले को जेडीए दस्ते ने जब्त किया
Jodhpur or suncity all top news are here.Jodhpur's Today top news are only there.Jodhpur is India’s first city or starting of Thar desert. The area near the Jodhpur and western part of Rajasthan is know as Marwar and people is called Marwari and there language is Marwari. you can find all about jodhpur and rajasthan. Today jodhpur online news paper. E news paper epaper jodhpur online news. news at jodhpurnews
Tuesday, July 13, 2010
एक करोड़ से संवरेंगे पांच चौराहे
जोधपुर. सड़कों के विस्तार की योजना के तहत शहर के बाहरी इलाकों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों से जुड़े पांच चौराहों की सूरत शीघ्र ही बदलेगी। इस कार्य पर पीडब्ल्यूडी एक करोड़ रुपए खर्च करेगा। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता सुरेश व्यास ने बताया कि राज्य सरकार की जंक्शन एप्रूवल योजना के तहत पीडब्ल्यूडी ने सूरसागर चौपड़, कड़वड़ फांटा, जाजीवाल भाटिया, उचियाडा फांटा व बनाड़ बाईपास चौराहों की सूरत बदलने का काम हाथ में लिया है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार बड़े शहरों की तर्ज पर इन चौराहों को इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के मानक के अनुसार तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि अभी इन मार्गो पर रोजाना बड़ी संख्या में भारी वाहनों का आवागमन रहता है। रास्ते संकरे व चौराहे अव्यवस्थित होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इन मार्गो पर न तो ट्रैफिक पुलिस तैनात रहती है और न ही यातायात संकेतक लगे हुए हैं।
सूरसागर चौपड़
वर्तमान में इस चौराहे के आसपास पत्थर की खानियों के साथ अतिक्रमण होने से मार्ग संकरा होने के कारण वाहन चालाकों को दिक्कतें आती हैं। विस्तार की योजना के तहत अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू करते हुए इसे टी जंक्शन का आकार देकर फोरलेन जितना चौड़ा किया जाएगा।
कड़वड़ फांटा
नागौर से जोधपुर आने वाले इस मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही ज्यादा है। इस मार्ग पर कड़वड़ फांटा से एक रास्ता बनाड़ होकर जयपुर मार्ग की ओर जाता है। वर्तमान में यह मार्ग काफी संकरा है। इसे चौड़ा कर यहां टी जंक्शन बनाया जाएगा और चौराहे को व्यवस्थित किया जाएगा।
जाजीवाल भाटियान
जोधपुर-जयपुर मुख्य मार्ग पर स्थित इस जगह पर वर्तमान में तीन सड़कें मिलती हैं। इनमें से एक रास्ते का कुछ हिस्सा कच्चा बना हुआ है। इन तीनों रास्तों की चौड़ाई 14 मीटर तक बढ़ाकर कर इस तिराहे को टी जंक्शन का स्वरूप दिया जाएगा।
उचियाडर फांटा
जोधपुर-जयपुर मार्ग के साथ पाली को लिंक करने वाले इस मार्ग के बीच में उचियाडा फांटा से जुड़ी दो सड़कें अभी दो एवं तीन मीटर चौड़ी हैं। इन सड़कों को सात मीटर तक चौड़ी करने के बाद इस चौराहे को वाई आकार देकर जंक्शन निर्माण करवाया जाएगा।
बनाड़ बाईपास
बनाड़ से नांदड़ा कल्ला के बीच में आने वाले इस बाईपास पर दो सड़कें जुड़ी हैं। इनमें से एक 3.75 ग्रेवल रोड है तो दूसरी सड़क 5 मीटर चौड़ी है। इन दोनों सड़कों का विस्तार करते हुए इस जगह को टी जंक्शन का रूप दिया जाएगा और चौराहे का निर्माण करवाया जाएगा।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार बड़े शहरों की तर्ज पर इन चौराहों को इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के मानक के अनुसार तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि अभी इन मार्गो पर रोजाना बड़ी संख्या में भारी वाहनों का आवागमन रहता है। रास्ते संकरे व चौराहे अव्यवस्थित होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इन मार्गो पर न तो ट्रैफिक पुलिस तैनात रहती है और न ही यातायात संकेतक लगे हुए हैं।
सूरसागर चौपड़
वर्तमान में इस चौराहे के आसपास पत्थर की खानियों के साथ अतिक्रमण होने से मार्ग संकरा होने के कारण वाहन चालाकों को दिक्कतें आती हैं। विस्तार की योजना के तहत अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू करते हुए इसे टी जंक्शन का आकार देकर फोरलेन जितना चौड़ा किया जाएगा।
कड़वड़ फांटा
नागौर से जोधपुर आने वाले इस मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही ज्यादा है। इस मार्ग पर कड़वड़ फांटा से एक रास्ता बनाड़ होकर जयपुर मार्ग की ओर जाता है। वर्तमान में यह मार्ग काफी संकरा है। इसे चौड़ा कर यहां टी जंक्शन बनाया जाएगा और चौराहे को व्यवस्थित किया जाएगा।
जाजीवाल भाटियान
जोधपुर-जयपुर मुख्य मार्ग पर स्थित इस जगह पर वर्तमान में तीन सड़कें मिलती हैं। इनमें से एक रास्ते का कुछ हिस्सा कच्चा बना हुआ है। इन तीनों रास्तों की चौड़ाई 14 मीटर तक बढ़ाकर कर इस तिराहे को टी जंक्शन का स्वरूप दिया जाएगा।
उचियाडर फांटा
जोधपुर-जयपुर मार्ग के साथ पाली को लिंक करने वाले इस मार्ग के बीच में उचियाडा फांटा से जुड़ी दो सड़कें अभी दो एवं तीन मीटर चौड़ी हैं। इन सड़कों को सात मीटर तक चौड़ी करने के बाद इस चौराहे को वाई आकार देकर जंक्शन निर्माण करवाया जाएगा।
बनाड़ बाईपास
बनाड़ से नांदड़ा कल्ला के बीच में आने वाले इस बाईपास पर दो सड़कें जुड़ी हैं। इनमें से एक 3.75 ग्रेवल रोड है तो दूसरी सड़क 5 मीटर चौड़ी है। इन दोनों सड़कों का विस्तार करते हुए इस जगह को टी जंक्शन का रूप दिया जाएगा और चौराहे का निर्माण करवाया जाएगा।
जेएनवीयू में 620 सीटें बढ़ाईं
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में इस सत्र से तीनों संकायों एवं विधि स्नातकोत्तर में कुल 620 सीटें बढ़ाई गई हैं। कुलपति प्रो. नवीन माथुर के निर्देश पर केएन कॉलेज में बीकॉम व बीए के एक—एक सेक्शन, वाणिज्य संकाय में बीकॉम के दो सेक्शन व ओल्ड कैंपस में बीए प्रथम वर्ष का एक सेक्शन बढ़ाया गया है।
इसके बाद केएन कॉलेज में बीकॉम की सीटें 480 से बढ़कर 560, बीए की सीटें 320 से बढ़कर 400 हो गई हैं। इसी तरह वाणिज्य संकाय में बीकॉम में 160 सीटें बढ़ाई गई हैं। इससे इनकी संख्या बढ़कर 800 हो गई है। ओल्ड कैंपस में बीए प्रथम वर्ष का एक सेक्शन बढ़ाने से सीटों की संख्या 960 से बढ़कर 1040 हो गई है। केएन कॉलेज के विज्ञान संकाय में दो सेक्शन में कुल 160 सीटें बढाई है।
इसी प्रकार एलएलएम में 60 सीटों का एक ओर सेक्शन इसी सत्र से शुरू होगा। जेएनवीयू के सीनेट सदस्य डॉ. अजय त्रिवेदी ने सोमवार को कुलपति प्रो. नवीन माथुर को पत्र भेजकर सभी संकायों में सीटें बढ़ाने व स्नातक स्तर के सभी आवेदकों को प्रवेश देने की मांग की है। त्रिवेदी ने पत्र की प्रति राज्यपाल व मुख्यमंत्री आदि को भी प्रेषित की है।
इसके बाद केएन कॉलेज में बीकॉम की सीटें 480 से बढ़कर 560, बीए की सीटें 320 से बढ़कर 400 हो गई हैं। इसी तरह वाणिज्य संकाय में बीकॉम में 160 सीटें बढ़ाई गई हैं। इससे इनकी संख्या बढ़कर 800 हो गई है। ओल्ड कैंपस में बीए प्रथम वर्ष का एक सेक्शन बढ़ाने से सीटों की संख्या 960 से बढ़कर 1040 हो गई है। केएन कॉलेज के विज्ञान संकाय में दो सेक्शन में कुल 160 सीटें बढाई है।
इसी प्रकार एलएलएम में 60 सीटों का एक ओर सेक्शन इसी सत्र से शुरू होगा। जेएनवीयू के सीनेट सदस्य डॉ. अजय त्रिवेदी ने सोमवार को कुलपति प्रो. नवीन माथुर को पत्र भेजकर सभी संकायों में सीटें बढ़ाने व स्नातक स्तर के सभी आवेदकों को प्रवेश देने की मांग की है। त्रिवेदी ने पत्र की प्रति राज्यपाल व मुख्यमंत्री आदि को भी प्रेषित की है।
जमीन के विवाद में दो भाइयों में खूनी संघर्ष
जोधपुर.ओसियां। जोधपुर जिले के ओसिया कस्बे से 30 किलोमीटर दूर भीमसागर गांव में खेत में बुवाई को लेकर दो भाईयों के परिवार में हवाई फायर होने के साथ खूनी संघर्ष छिड़ गया, जिससे एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए।
सोमवार दोपहर करीब एक बजे भीमसागर गांव का लाखाराम उम्र 65 वर्ष अपने परिवार वालों के साथ खेत में बुवाई कर रह रहा था। इतने में उससे अलग रह रहा उसका भाई जयराम विश्नोई उम्र 45 वर्ष दस-बारह लोगों के साथ खेत में आया और उसे बुवाई बंद कर वहां से जाने के लिए कहा। जयराम ने जब इसका विरोध किया, तो सभी ने उस पर तथा वहां काम कर रहे लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
इसी दौरान एक जने ने हवाई फायर कर लोगों को वहां से भागने को कहा। हमलावरों ने वहां काम कर रही महिलाओं के गहने भी छीन लिए तथा उनके साथ मारपीट की । घटना के कुछ देर बाद उन्होंने ओसिया पुलिस थाने पहुंच उन पर हुए हमले की जानकादी दी और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। घायलों का ओसिया के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। खबर लिखे जाने तक सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर थे।
सोमवार दोपहर करीब एक बजे भीमसागर गांव का लाखाराम उम्र 65 वर्ष अपने परिवार वालों के साथ खेत में बुवाई कर रह रहा था। इतने में उससे अलग रह रहा उसका भाई जयराम विश्नोई उम्र 45 वर्ष दस-बारह लोगों के साथ खेत में आया और उसे बुवाई बंद कर वहां से जाने के लिए कहा। जयराम ने जब इसका विरोध किया, तो सभी ने उस पर तथा वहां काम कर रहे लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
इसी दौरान एक जने ने हवाई फायर कर लोगों को वहां से भागने को कहा। हमलावरों ने वहां काम कर रही महिलाओं के गहने भी छीन लिए तथा उनके साथ मारपीट की । घटना के कुछ देर बाद उन्होंने ओसिया पुलिस थाने पहुंच उन पर हुए हमले की जानकादी दी और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। घायलों का ओसिया के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। खबर लिखे जाने तक सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर थे।
बेकाबू स्कूल बस की टैंकर से भिडी
जोधपुर। बासनी से पालरोड की ओर जाने वाले मार्ग पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार से चल रही स्कूल बस रसायन से भरे टैंकर से जा टकराई। इससे बस में सवार दो महिला शिक्षक व बस परिचालक समेत करीब एक दर्जन विद्यार्थी घायल हो गए। मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक मौके से भाग गए।
पुलिस के अनुसार रातानाडा व बासनी क्षेत्र से 25 विद्यार्थियों को लेकर एक स्कूल बस (सिटी बस) सुबह सात बजे बासनी ओवर ब्रिज से पाल रोड होते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल जा रही थी। पहले एक ऑटो रिक्शा तेज गति से जा रही बस की चपेट में आने से बचा। बाद में एम्स परिसर के सामने स्कूल बस गली संख्या आठ से आए एक टैंकर से जा भिडी। इससे दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार करीब एक दर्जन विद्यार्थी घायल हो गए। मौके पर पहंुची दुर्घटना थाना (पश्चिम) पुलिस ने घायल विद्यार्थियों को उपचार के मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा। यहां रक्षा प्रयोगशाला कॉलोनी निवासी शिक्षिका अंशु शर्मा (28) पत्नी अश्विनी कुमार, छात्रा मेघना (14) पुत्री सुरेश कुमार, शिव विहार (रातानाडा) निवासी कोमल पालीवाल (17) पुत्री मनोहरलाल तथा वायुसेना क्षेत्र निवासी परिचालक अशोक कुमार (25) पुत्र मूलाराम, एक अन्य महिला शिक्षक सहित दर्जन भर विद्याथियोंü की एक्स-रे जांच कराई गई। दोपहर बाद इन्हें छुट्टी दे दी गई। इनके अलावा कुछ विद्यार्थियों को मामूली चोटें भी लगी। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उसी समय छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए।
अस्पताल में अफरा-तफरी
हादसे के सूचना के बाद अस्पताल परिसर में बच्चों के परिजन पहंुच गए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। चिंतित परिजन अपने बच्चों को ढूंढने में लगे। कुछ लोगों ने स्कूल बस की तेज गति को लेकर पुलिस के समक्ष विरोध भी किया।
पुलिस के अनुसार रातानाडा व बासनी क्षेत्र से 25 विद्यार्थियों को लेकर एक स्कूल बस (सिटी बस) सुबह सात बजे बासनी ओवर ब्रिज से पाल रोड होते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल जा रही थी। पहले एक ऑटो रिक्शा तेज गति से जा रही बस की चपेट में आने से बचा। बाद में एम्स परिसर के सामने स्कूल बस गली संख्या आठ से आए एक टैंकर से जा भिडी। इससे दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार करीब एक दर्जन विद्यार्थी घायल हो गए। मौके पर पहंुची दुर्घटना थाना (पश्चिम) पुलिस ने घायल विद्यार्थियों को उपचार के मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा। यहां रक्षा प्रयोगशाला कॉलोनी निवासी शिक्षिका अंशु शर्मा (28) पत्नी अश्विनी कुमार, छात्रा मेघना (14) पुत्री सुरेश कुमार, शिव विहार (रातानाडा) निवासी कोमल पालीवाल (17) पुत्री मनोहरलाल तथा वायुसेना क्षेत्र निवासी परिचालक अशोक कुमार (25) पुत्र मूलाराम, एक अन्य महिला शिक्षक सहित दर्जन भर विद्याथियोंü की एक्स-रे जांच कराई गई। दोपहर बाद इन्हें छुट्टी दे दी गई। इनके अलावा कुछ विद्यार्थियों को मामूली चोटें भी लगी। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उसी समय छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए।
अस्पताल में अफरा-तफरी
हादसे के सूचना के बाद अस्पताल परिसर में बच्चों के परिजन पहंुच गए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। चिंतित परिजन अपने बच्चों को ढूंढने में लगे। कुछ लोगों ने स्कूल बस की तेज गति को लेकर पुलिस के समक्ष विरोध भी किया।
Subscribe to:
Posts (Atom)