सम्भाग के जालोर व पाली जिलों में तो तापमान 46 डिग्र्री सेल्सियस को पार कर गया, जबकि सीमावर्ती बाडमेर 45.2 व जोधपुर का फलोदी कस्बा 44..8 डि.से. तापमान में झुलसते रहे। जोधपुर में भी पारा 44 डि.से. हो गया। सम्भाग में शनिवार को सभी स्थानों का तापमान 43 डि.से. से ज्यादा रहा।
सूर्यनगरी भोर की पहली किरण के साथ ही तपने लगी। जैसे जैसे सूरज चढता गया, आसमां से तीखी धूप के रूप में जैसे अंगारे बरसने शुरू हो गए। चिलचिलाती धूप में सडक पर चलना मुश्किल हो गया। ऎसे में अधिकांश प्रमुख सडकों पर दोपहर को सन्नाटा पसरा रहा। फलोदी कस्बे में पारा 44.8 डि.से. हो जाने से लोग त्रस्त हो गए। जालोर 46.6 डि.से. तापमान के साथ सम्भाग का सबसे गर्म स्थान साबित हुआ, जबकि पाली में भी अधिकतम तापमान 46.1 डि.से. रहा। बाडमेर में 45.2 डि.से. अधिकतम तापमान के साथ लू के थपेडों ने भी तन झुलसा दिया। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43.3 डि.से. दर्ज हुआ।
Jodhpur or suncity all top news are here.Jodhpur's Today top news are only there.Jodhpur is India’s first city or starting of Thar desert. The area near the Jodhpur and western part of Rajasthan is know as Marwar and people is called Marwari and there language is Marwari. you can find all about jodhpur and rajasthan. Today jodhpur online news paper. E news paper epaper jodhpur online news. news at jodhpurnews
Sunday, June 13, 2010
मारवाड में बरसी आग
जोधपुर। चक्रवाती तूफान फेट का असर खत्म होने के बाद से ही निर्बाध गति से चढ रहा पारा शनिवार को समूचे मारवाड में एक बार फिर उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गया। आसमान से बरसती आग में आम आदमी तो क्या पशु पक्षी भी हलकान हो गए। चिलचिलाती धूप ने सडकों को तन्दूर बना दिया। ऎसे में लोगों का बाहर निकलना मुहाल हो गया। सूर्यास्त के कई घंटे बाद भी राहत नहीं मिल सकी।
अब गाडियां करेंगी ब्लड सप्लाई
जोधपुर। राज्य में अब कहीं भी किसी की भी ब्लड की जरूरत जल्द पूरी की जा सकेगी। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) ने इसके लिए पूरे देश में 'ब्लड ट्रांसपोर्ट वाहन' उपलब्ध करवाए हैं। इसमें से 16 वाहन राजस्थान के लिए भेजे गए हैं। ये वाहन राज्य के छह मेडिकल कॉलेज सहित अन्य मातृ ब्लड बैंक में भेजे जाएंगे।
उम्मेद अस्पताल को मिलेगी गाडी
इसमें से एक वाहन उम्मेद अस्पताल स्थित जेबीटीसी को भी भेजा जा रहा है। इस वाहन में चार एयर कंडीशन और चार ब्लड बॉक्स लगे हैं। इनमें ब्लड का तापमान नियंत्रित किया जाता है। इन वाहन की सहायता से अन्य शहर और कस्बों में बने ब्लड स्टोरेज बैंक या रेफरल यूनिट को आवश्यकतानुसार ब्लड भेजा जाएगा।
इसमें से एक वाहन उम्मेद अस्पताल स्थित जेबीटीसी को भी भेजा जा रहा है। इस वाहन में चार एयर कंडीशन और चार ब्लड बॉक्स लगे हैं। इनमें ब्लड का तापमान नियंत्रित किया जाता है। इन वाहन की सहायता से अन्य शहर और कस्बों में बने ब्लड स्टोरेज बैंक या रेफरल यूनिट को आवश्यकतानुसार ब्लड भेजा जाएगा।
हैड कांस्टेबल ने दिखाई इमानदारी
विकलांग के पिता को लौटाए दस हजार रुपए
जोधपुर। शहर पुलिस के एक हैड कांस्टेबल ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक विकलांग युवक के पिता के खोए हुए दस हजार रुपए लौटाकर उस परिवार को संकट से उबार लिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन के बाहर ड्यूटी पर तैनात हैड कांस्टेबल विश्राम मीणा को एक खाली हाथ ठेले पर थैला पड़ा मिला। आसपास पूछताछ करने पर भी इसके मालिक का पता नहीं लगा। तलाशी में इस बैग में सौ-सौ रुपए की एक गड्डी तथा कुछ कागजात थे।
शनिवार को शेरगढ़ के खिरजां खास निवासी आनंदसिंह हैड कांस्टेबल मीणा के पास पहुंचा और अपनी पहचान बताई। उसने बताया कि वह गुरुवार को अपने विकलांग पुत्र के लिए प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आया था और थैला भूल गया था। पुलिसकर्मी ने उसे उसके पैसे और दस्तावेज लौटा दिए।
जोधपुर। शहर पुलिस के एक हैड कांस्टेबल ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक विकलांग युवक के पिता के खोए हुए दस हजार रुपए लौटाकर उस परिवार को संकट से उबार लिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन के बाहर ड्यूटी पर तैनात हैड कांस्टेबल विश्राम मीणा को एक खाली हाथ ठेले पर थैला पड़ा मिला। आसपास पूछताछ करने पर भी इसके मालिक का पता नहीं लगा। तलाशी में इस बैग में सौ-सौ रुपए की एक गड्डी तथा कुछ कागजात थे।
शनिवार को शेरगढ़ के खिरजां खास निवासी आनंदसिंह हैड कांस्टेबल मीणा के पास पहुंचा और अपनी पहचान बताई। उसने बताया कि वह गुरुवार को अपने विकलांग पुत्र के लिए प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आया था और थैला भूल गया था। पुलिसकर्मी ने उसे उसके पैसे और दस्तावेज लौटा दिए।
बैंक अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा
जोधपुर. आखलिया चौराहे के निकट स्थित आंध्रा बैंक की शाखा में नकली सोना रखकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए का लोन उठाने के आरोपियों की ओर से प्रताप नगर थाने में बैंक अधिकारियों के खिलाफ इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया गया है। गत माह बैंक में गिरवी रखा 15 किलो सोना जांच में नकली मिला था।
प्रताप नगर थानाधिकारी दिनेश रोहड़िया ने बताया कि आंध्रा बैंक में सोना गिरवी रखकर लोन उठाने वाले आनंद, ललित, स्वतंत्रकुमार, प्यारेलाल, जसवंतसिंह, सुमनेश, अब्दुल जब्बार, हेमंत, श्रवणकुमार, दर्शनाकुमारी व शेषनारायण ने सामूहिक इस्तगासा दायर किया।
इनका कहना है कि उन्होंने आंध्रा बैंक में अपने-अपने स्तर पर कुल 1 करोड़ 36 लाख 94 हजार 441 रुपए के स्वर्णाभूषण गिरवी रखे और उस पर ऋण लिया। बैंक प्रबंधन ने इसे सुरक्षित रखने का वादा किया था, लेकिन बैंक प्रबंधक प्रेमराज, आंतरिक जांच अधिकारी दिनेश व अन्य ने असली सोने को नकली में बदल दिया।
यह था मामला : चौपासनी रोड स्थित न्यू कोहीनूर सिनेमा के निकट स्थित आंध्रा बैंक से 38 जनों ने करीब 15 किलो सोना गिरवी रखकर 1 करोड़ 36 लाख 94 हजार रुपए का ऋण लिया था। इस सोने की जांच के लिए जयपुर से एक टीम 10 मई को जोधपुर पहुंची। विशेषज्ञों ने यह 15 किलो सोना नकली बताया।
तब बैंक प्रबंधन ने सोने की जांच कर प्रमाणपत्र देने वाले सरदारपुरा बी रोड स्थित सनराइज ज्वैलर्स के संचालक सूरज तथा 38 कर्जदारों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद से ही नकली सोने को असली बताने वाला मास्टर माइंड ज्वैलर भूमिगत हो गया।
चाकू से वार कर दोस्त को घायल किया
महामंदिर के रूपनगर क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक ने अपने दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू के वार से घायल युवक को गंभीर हालत में महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि खेमराज के पुत्र मयंक की भवानीसिंह से दोस्ती थी। भवानीसिंह शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे मयंक के घर आया और उसे बुलाकर बाहर ले गया। उसने अंधेरे में उस पर चाकू से हमला कर दिया।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि खेमराज के पुत्र मयंक की भवानीसिंह से दोस्ती थी। भवानीसिंह शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे मयंक के घर आया और उसे बुलाकर बाहर ले गया। उसने अंधेरे में उस पर चाकू से हमला कर दिया।
मंदिर में चोरी, मूर्तियां खण्डित
जोधपुर। रात्रि गश्त को धता बताते हुए चोरों ने शुक्रवार रात चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के प्रथम पुलिया के पास स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में सेंध लगाकर दान पात्र से नगदी व तीन मूर्तियों से कृत्रिम सोने की छह चूडियां चुराकर ली। चोरी के प्रयास में वहां स्थापित तीन मूर्तियों के हाथ खण्डित हो गए। गौरतलब है कि गत दो जून की रात सिवांची गेट में खाण्डा फलसा थाने के सामने स्थित प्रत्यक्ष बालाजी मंदिर से चांदी का मुकुट व छत्र चोरी हो गया था।
पुलिस के अनुसार प्रथम पुलिया के पास गली में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर का पुजारी मनोज जोशी शुक्रवार रात मंदिर में लोहे की जाली के अन्दर की तरफ ताला लगाकर घर गया। शनिवार सुबह जब वह मंदिर आया, तो ताला खुला पडा था। अन्दर रखी दान पेटी के ताले टूटे हुए थे और नगदी गायब थी। मंदिर में स्थापित राधा, कृष्ण व माता की मूर्ति के हाथों की कृत्रिम सोने की छह चूडियां गायब थी। चूडियां निकालने के प्रयास में संभवत: चोरों ने तीनों प्रतिमाओं के हाथ खण्डित कर दिए। बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश सिंह व प्रशिक्षु आईपीएस हरेन्द्र कुमार ने मौका मुआयना किया। साथ ही एमओबी की टीम ने मंदिर से साक्ष्य जुटाए।
Subscribe to:
Posts (Atom)