Wednesday, June 30, 2010

एलआईसी को महंगा पड़ा भुगतान रोकना

जोधपुर. नगर निगम के पूर्व आयुक्त बीडी जोशी को उनकी जीवन बीमा पॉलिसी के वर्ष 1991 में परिपक्व होने पर भी भुगतान नहीं करना एलआईसी को महंगा पड़ गया। जिला उपभोक्ता मंच के निर्णय के मुताबिक एलआईसी को अब मेच्योरिटी राशि पर 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से भुगतान करना पड़ेगा। मानसिक परेशानी व परिवाद खर्च सहित सात हजार रु. भुगतान करना पड़ेगा, सो अलग।

जोशी ने वर्ष 1971 में बीस वर्ष की अवधि की 2000 रुपए की बीमा पॉलिसी करवाई थी। वर्ष 1991 में पॉलिसी मेच्योर हो गई। क्लेम करने पर एलआईसी ने यह कहते हुए भुगतान रोक दिया कि उनके खाते की किश्तें मिसिंग हैं। जांच के बाद एलआईसी ने अपनी गलती मानते हुए वर्ष 2009 में परिपक्व राशि का 3640 रु. का चेक जोशी को भेजा।



प्रार्थी ने यह कहते हुए इसे अस्वीकार कर दिया कि उन्हें वर्ष 1991 से इस राशि पर ब्याज दिया जाए। इसके खिलाफ उन्होंने जिला उपभोक्ता मंच में वाद दर्ज कराया और 2 लाख रु. क्षतिपूर्ति व 10 हजार रुपए वाद खर्च दिलाने का दावा किया। सुनवाई के बाद मंच ने एलआईसी को परिपक्व राशि पर वर्ष 1991 से 12 प्रतिशत की दर से ब्याज देने का आदेश दिया।

बरसात के अभाव में किसान निराश

जोधपुर.जैसलमेर.बाड़मेर। मारवाड़ में पिछले दिनों मानसून पूर्व हुई बरसात से उत्साहित किसानों ने बाजरा, ज्वार व अन्य जिन्सों की बुवाई इस आस में कर दी कि दूसरी बरसात से शायद उनकी किस्मत खुल जाए। मगर समूचे संभाग में पड़ रही तेज गर्मी व लू के साथ चल रही आंधियों ने धरतीपुत्रों के मनसूबों पर पानी फेर दिया।



जोधपुर जिले के तिवरी, मथानिया,ओसिया, शेरगढ़ व फलौदी, बाप तथा बिलाड़ा व पीपाड़ में खेतों में बोए बीज जल चुके हैं। वहीं जैसलमेर व बाड़मेर जिले के कृषि क्षेत्रों में जहां तेज आंधियों से बीज पर मिट्टी बिछ चुकी है, वहीं तेज गर्मी से काफी खेतों में बीज व हल्की पौध में निकली फसल जल चुकी है। संभाग के किसानों के अनुसार कृषि विशेषज्ञों की सलाह नहीं मिलने पर क्षेत्र के कई किसानों ने फसल का जुआ खेल लिया, जिससे उधारी पर लाए बीज अकाल का दंश झेल रहे किसानों पर भारी पड़ रहे हैं। नौबत यहां तक पहुंच चुकी है कि किसानों को अपनी संपत्ति बेचकर फसली कर्ज चुकाना पड़ेगा

जोधपुर। शहर में जनगणना कार्य की पोल खुल गई है। शहर के कई इलाकों में प्रगणक जनगणना कार्य करने पहुंचे ही नहीं। एक दर्जन से अधिक इलाकों से ऐसी शिकायतें मिलने पर जब जांच कराई गई, तो ये सभी सही पाई गईं। जनगणना का प्रथम चरण 15 मई से शुरू हुआ था और 30 जून को समाप्त होगा। इस कार्य के लिए जिले में 6,260 प्रगणक लगाए गए हैं। इन प्रगणकों को 6,047 ब्लॉक्स में रहने वाले परिवारों की सूचना का संकलन करने के साथ ही मकानों के सूचीकरण का कार्य 30 जून तक पूरा करना है। लेकिन शहर के कई इलाके जनगणना से अभी भी छूटे हुए हैं। इनका कहना है सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया है कि जो क्षेत्र व परिवार इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से वंचित रह गए हैं, उनको तत्काल इससे जोड़ा जाए।

जोधपुर. नगर निगम की शहर, सरदारपुरा व सूरसागर विधानसभा क्षेत्रों की सार्वजनिक प्रकाश व रोशनी व्यवस्था समिति की बैठक मंगलवार को निगम सभाकक्ष में हुई। बैठक में समिति के अधिकांश सदस्यों ने स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव करने वाली ठेका फर्मों को पाबंद करने पर जोर दिया। पार्षदों का आरोप था कि ठेकेदार पार्षदों की नहीं सुनते है। बंद पड़ी लाइटों को चालू करने का आग्रह करने के बावजूद लाइटें चालू नहीं करते हैं और जनता के उलाहने उन्हें सुनने पड़ते हैं।


समिति के सदस्यों ने एक स्वर में मांग उठाई कि काम नहीं करने वाले ठेकेदारों का भुगतान रोकने के साथ शिकायतों के अनुसार शास्ती वसूली जाए। बैठक में तीनों विधानसभा समिति के चेयरमेन विमला गुर्जर (शहर), अंजू चौहान (सरदारपुरा) तथा छगनलाल सरगरा (सूरसागर) मौजूद थे।

जनगणना प्रगणक पहुंचे ही नही

जोधपुर। शहर में जनगणना कार्य की पोल खुल गई है। शहर के कई इलाकों में प्रगणक जनगणना कार्य करने पहुंचे ही नहीं। एक दर्जन से अधिक इलाकों से ऐसी शिकायतें मिलने पर जब जांच कराई गई, तो ये सभी सही पाई गईं।

जनगणना का प्रथम चरण 15 मई से शुरू हुआ था और 30 जून को समाप्त होगा। इस कार्य के लिए जिले में 6,260 प्रगणक लगाए गए हैं। इन प्रगणकों को 6,047 ब्लॉक्स में रहने वाले परिवारों की सूचना का संकलन करने के साथ ही मकानों के सूचीकरण का कार्य 30 जून तक पूरा करना है। लेकिन शहर के कई इलाके जनगणना से अभी भी छूटे हुए हैं।

इनका कहना है
सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया है कि जो क्षेत्र व परिवार इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से वंचित रह गए हैं, उनको तत्काल इससे जोड़ा जाए।

व्यवसायी की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत

जोधपुर. चौपासनी रोड पर स्थित मोदी ऑर्केड की तीसरी मंजिल से मंगलवार सुबह एक व्यवसायी नीचे गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड श्री हॉस्पिटल के निकट रहने वाला संजीवकुमार (40) पुत्र शिवकुमार गोयल मंगलवार सुबह मोदी ऑर्केड स्थित अपने ऑफिस गया था। करीब सवा दस बजे चाय वाले को आवाज देने के लिए वह बालकॉनी में आया।


लोगों का कहना है कि अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह तीसरी मंजिल से नीचे सड़क पर खड़े एक स्कूटर पर जा गिरा। गंभीर हालत में उसे 108 एंबुलेंस से एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया। वहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर प्रताप नगर पुलिस अस्पताल पहुंची है।

# दूध के भाव आसमान पर, प्रशासन बेखबर

जोधपुर. सरकारी नियंत्रण के अभाव में सावों के अवसर पर दूध बेचने वालों की पौ बारह रही। पिछले दो दिनों में सावों के दौरान दूध के प्रमुख बिक्री केंद्रों पर लोगों ने 50 रुपए प्रति किलो तक दूध खरीदा।

पूर्व में सावांे के समय प्रशासन की ओर से मावे तथा दूध से बनी मिठाइयों पर रोक लगाते हुए दूध के भावों पर नियंत्रण करने के प्रयास किए जाते रहे हैं, लेकिन वर्तमान में किसी तरह का नियंत्रण नहीं होने से हालात विकट होते जा रहे हैं। भास्कर ने दूध के भावों को लेकर जायजा लिया तो कई लोगों ने बताया कि उन्होंने अपनी उम्र में अभी तक दूध के इतने भाव नहीं देखे।

भीतरी शहर मंे रहने वाले छगनलाल का कहना था कि अब तक सावों के समय प्रशासन की ओर से मावा व छेना आदि की मिठाइयों पर रोक लगाई जाती रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को उन्होंने अब तक का सबसे महंगा दूध खरीदा। शहर के एक अन्य दूध बिक्री केंद्र पर दूध खरीदने पहुंचे जितेंद्र शर्मा का कहना था कि उनके परिवार में शादी थी। किसी केंद्र पर 40 से 45 रुपए, तो किसी केंद्र पर 45 से 50 रुपए किलो तक भाव थे। जालोरी गेट के अंदर रहने वाली भंवरी देवी ने बताया कि पिछले दो दिनों से हमारे यहां बंदी का दूध देने वाला ही नहीं आ रहा है।

पांच महिलाओं को जुआ खेलते पकड़ा

जोधपुर. चौहाबो पुलिस ने सोमवार शाम ग्यारह सेक्टर क्षेत्र में दबिश देकर जुआ खेल रही पांच महिलाओं सहित आठ जनों को गिरफ्तार किया है। इनसे 11 हजार 875 रुपए के साथ ताश के पत्तों की जोड़ी जब्त की है। प्रशिक्षु आईपीएस हरेन्द्रकुमार ने बताया कि चौहाबो पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 11 में महिलाएं व पुरुष जुआ खेल रहे हैं।

इस पर आईपीएस के साथ विशेष टीम के उप निरीक्षक रामदेव, एएसआई ताराकिशन, कांस्टेबल चंचल शर्मा व कमरू खां ने गोविन्द पुत्र बालूमल के घर पर दबिश दी। यहां गोविन्द, हरीशकुमार, उसका बेटा दिनेश, पत्नी ईश्वरी के अलावा दुर्गादेवी पत्नी मगराज, जाकिर हुसैन कॉलोनी निवासी मोहसिना पत्नी अब्दुल सत्तार, ज्वाला विहार निवासी राजवंती पत्नी केवलराज तथा सेक्टर 10 निवासी संगीता पत्नी जगदीश तीन पत्ती खेल रहे थे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।