बिलाडा। क्षेत्र के बाला गांव में रविवार को जोधपुर के महापौर रामेश्वर दाधीच का ग्रामीणों ने स्वागत किया। बाला गांव स्थित सती माता मंदिर में दर्शन करने आए दाधीच का यहां पूर्व सरपंच व राजपूत समाज के प्रमुख कालूसिह राठौड की अगुवाई में राजपूतों कि पोल में दाधीच का अभिनंदन समारोह का आयोजन रखा गया।
इस मौके पर ग्रामीणो ने दाधीच को अपनी समस्याएं सरकार तक पहुंचाने की अपील की। दाधीच ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से मिलकर ग्रामीणों को राहत पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने क हा कि अब कडी से कडी जुड चुकी है, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच में जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें। इस अवसर पर पीसीसी मेम्बर परसराम विश्नोई ने कहा कि विकास के कार्यो में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोडी जाएगी। भूमि विकास बैंक जोधपुर के अध्यक्ष भैराराम कास्टी, पूर्व सरपंच हीरालाल, बाला सरपंच राणाराम ने भी समारोह को संबोघित किया। इस अवसर पर सहकारी समिति अध्यक्ष ओपाराम विश्नोई, डेयरी अध्यक्ष मोतीराम सीरवी, रखाराम, ललित चौधरी, सुशील सोनी, श्याम लोहार, धनराज परिहार, लखन चौधरी व शंकरलाल जाट सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
Jodhpur or suncity all top news are here.Jodhpur's Today top news are only there.Jodhpur is India’s first city or starting of Thar desert. The area near the Jodhpur and western part of Rajasthan is know as Marwar and people is called Marwari and there language is Marwari. you can find all about jodhpur and rajasthan. Today jodhpur online news paper. E news paper epaper jodhpur online news. news at jodhpurnews
Monday, July 12, 2010
घर में घुसकर चोरी का प्रयास
जोधपुर। शहर के निकटवर्ती तनावडा में शनिवार रात एक व्यक्ति ने मकान में घुसकर चोरी का प्रयास किया, लेकिन जाग हो जाने पर चोर भाग गया।
बासनी थाना पुलिस के अनुसार तनावडा निवासी शंकरलाल गौड शनिवार रात घर पर नहीं था।पीछे उसकी पत्नी व पुत्री खाना खाकर रात को कमरे में सो गए। आधी रात बाद चोरी के लिए एक व्यक्ति उसके घर में घुसा और कमरे में सो रही बालिका के गले में हाथ डाला। इससे वह जाग गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर पास में सो रही उसकी मां भी जाग गई। यह देख चोर उलटे पांव वहां से रफूचक्कर हो गया। हडबडाहट के चक्कर में वह अपने चप्पल वहीं भूल गया। रविवार सुबह पुलिस वहां पहुंची और मौका मुआयना किया।
दिनदहाडे पानी का मीटर चोरी
सरदारपुरा तीसरी सी रोड निवासी सुनील प्रकाश गौड का परिवार रविवार दोपहर घर में सो रहा था। अपराह्न करीब सवा चार बजे जब वह घर से बाहर आए, तो बाहर लगा पानी का मीटर गायब था।
लेपटॉप चोरी
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 14 निवासी धर्मदास पुत्र भगवानदास गत दो जुलाई को पावटा प्रथम पोलो स्थित एक निजी कार्यालय गया। उसने मोटरसाइकिल ऑफिस के बाहर खडी की। उसके बैग में एक लैपटॉप व कुछ आवेदन पत्र रखे थे। करीब पन्द्रह-बीस मिनट बाद जब वह लौटा, मोटरसाइकिल के बैग से लैपटॉप व आवेदन पत्र गायब थे। करीब सप्ताह भर तक अपने स्तर पर तलाश करने के बाद उसने महामंदिर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया।
बासनी थाना पुलिस के अनुसार तनावडा निवासी शंकरलाल गौड शनिवार रात घर पर नहीं था।पीछे उसकी पत्नी व पुत्री खाना खाकर रात को कमरे में सो गए। आधी रात बाद चोरी के लिए एक व्यक्ति उसके घर में घुसा और कमरे में सो रही बालिका के गले में हाथ डाला। इससे वह जाग गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर पास में सो रही उसकी मां भी जाग गई। यह देख चोर उलटे पांव वहां से रफूचक्कर हो गया। हडबडाहट के चक्कर में वह अपने चप्पल वहीं भूल गया। रविवार सुबह पुलिस वहां पहुंची और मौका मुआयना किया।
दिनदहाडे पानी का मीटर चोरी
सरदारपुरा तीसरी सी रोड निवासी सुनील प्रकाश गौड का परिवार रविवार दोपहर घर में सो रहा था। अपराह्न करीब सवा चार बजे जब वह घर से बाहर आए, तो बाहर लगा पानी का मीटर गायब था।
लेपटॉप चोरी
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 14 निवासी धर्मदास पुत्र भगवानदास गत दो जुलाई को पावटा प्रथम पोलो स्थित एक निजी कार्यालय गया। उसने मोटरसाइकिल ऑफिस के बाहर खडी की। उसके बैग में एक लैपटॉप व कुछ आवेदन पत्र रखे थे। करीब पन्द्रह-बीस मिनट बाद जब वह लौटा, मोटरसाइकिल के बैग से लैपटॉप व आवेदन पत्र गायब थे। करीब सप्ताह भर तक अपने स्तर पर तलाश करने के बाद उसने महामंदिर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया।
Subscribe to:
Posts (Atom)