जोधपुर. मारवाड़ में सोमवार रात व मंगलवार अलसुबह हुई मानसून पूर्व की बारिश हिरणों पर एक बार फिर कहर बनकर टूटी है। मंगलवार को वन विभाग के वन्यजीव प्रभाग में हिरणों के घायल होने की 15 शिकायतें दर्ज हुईं। चार चिंकारों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
फिलहाल 7 चिंकारों व एक काले हिरण का रेस्क्यू सेंटर में पशु चिकित्सक डॉ. श्रवण सिंह राठौड़ की देखरेख में उपचार चल रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार बारिश के कारण नम हुई भूमि पर हिरण ठीक से नहीं दौड़ पाते और कुत्ते इन्हें आसानी से शिकार बना लेते हैं। बारिश के दौरान इस तरह की ज्यादातर घटनाएं फिटकासनी, ओसियां, जाजीवाल, फींच, शेरगढ़, गुढ़ा-विश्नोइयां क्षेत्र में हुई हैं।
No comments:
Post a Comment