जोधपुर। बासनी से पालरोड की ओर जाने वाले मार्ग पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार से चल रही स्कूल बस रसायन से भरे टैंकर से जा टकराई। इससे बस में सवार दो महिला शिक्षक व बस परिचालक समेत करीब एक दर्जन विद्यार्थी घायल हो गए। मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक मौके से भाग गए।
पुलिस के अनुसार रातानाडा व बासनी क्षेत्र से 25 विद्यार्थियों को लेकर एक स्कूल बस (सिटी बस) सुबह सात बजे बासनी ओवर ब्रिज से पाल रोड होते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल जा रही थी। पहले एक ऑटो रिक्शा तेज गति से जा रही बस की चपेट में आने से बचा। बाद में एम्स परिसर के सामने स्कूल बस गली संख्या आठ से आए एक टैंकर से जा भिडी। इससे दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार करीब एक दर्जन विद्यार्थी घायल हो गए। मौके पर पहंुची दुर्घटना थाना (पश्चिम) पुलिस ने घायल विद्यार्थियों को उपचार के मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा। यहां रक्षा प्रयोगशाला कॉलोनी निवासी शिक्षिका अंशु शर्मा (28) पत्नी अश्विनी कुमार, छात्रा मेघना (14) पुत्री सुरेश कुमार, शिव विहार (रातानाडा) निवासी कोमल पालीवाल (17) पुत्री मनोहरलाल तथा वायुसेना क्षेत्र निवासी परिचालक अशोक कुमार (25) पुत्र मूलाराम, एक अन्य महिला शिक्षक सहित दर्जन भर विद्याथियोंü की एक्स-रे जांच कराई गई। दोपहर बाद इन्हें छुट्टी दे दी गई। इनके अलावा कुछ विद्यार्थियों को मामूली चोटें भी लगी। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उसी समय छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए।
अस्पताल में अफरा-तफरी
हादसे के सूचना के बाद अस्पताल परिसर में बच्चों के परिजन पहंुच गए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। चिंतित परिजन अपने बच्चों को ढूंढने में लगे। कुछ लोगों ने स्कूल बस की तेज गति को लेकर पुलिस के समक्ष विरोध भी किया।
No comments:
Post a Comment