Saturday, July 31, 2010

पालिका चुनाव : कांग्रेस पर्यवेक्षक कल आएंगे

जोधपुर. बिलाड़ा व पीपाड़ नगरपालिका के अगले माह हो रहे चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इस संबंध में कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक शनिवार को आएंगे। इस बीच बिलाड़ा नगरपालिका के पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री हीरालाल इंदौरा द्वारा स्वास्थ्य कारणों से यह जिम्मेदारी लेने से इनकार के बाद उनके स्थान पर पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार पीपाड़ के लिए चुनाव पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी अब गोपाराम मेघवाल के स्थान पर पाली के अल्पसंख्यक नेता अजीज दर्द को सौंपी गई है।

बिलाड़ा नगरपालिका चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक गोपाराम मेघवाल, सांसद बद्रीराम जाखड़, उप प्रमुख हीरालाल मुंडेल व देहात कांग्रेस अध्यक्ष भंवर बलाई सहित अन्य प्रमुख नेता शनिवार को सुबह 11 बजे कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मिलेंगे। वहीं पीपाड़ नगर पालिका चुनाव के लिए दोपहर 3 बजे पर्यवेक्षक अजीज दर्द, सांसद बद्रीराम जाखड़, देहात अध्यक्ष भंवर बलाई व उप प्रमुख हीरालाल मुंडेल सहित प्रमुख नेता कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेताओं से मिलेंगे।

पैनल पर होगी हाईकमान से चर्चा

देहात कांग्रेस अध्यक्ष भंवर बलाई ने बताया कि पर्यवेक्षक व प्रमुख नेता शनिवार को बिलाड़ा व पीपाड़ में नगरपालिका चेयरमैन व पार्षद पद के उम्मीदवारों का चयन करने के संबंध में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय जानेंगे। इस दौरान जीतने लायक व सर्वसम्मति वाले उम्मीदवारों सहित पूरा पैनल बनाया जाएगा। इस पैनल पर हाईकमान से सलाह मशविरे के बाद उम्मीदवार तय किए जाएंगे।

भाजपा भी तैयारी में जुटी

पीपाड़ व बिलाड़ा में होने वाले नगरपालिका चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने दोनों ही बोर्डो में दुबारा कब्जा जमाने के लिए चुनाव प्रचार में समय देने वाले कार्यकर्ताओं व नेताओं की टीम तैयार की है। उन्हें आवश्यकता व मांग के अनुरूप प्रचार के लिए भेजा जाएगा।

शहर जिलाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने बताया कि जिला स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति के बाद शहर जिला इकाई ने भी पीपाड़ व बिलाड़ा में भाजपा का दुबारा परचम फहराने के लिए कमर कस ली है। भाजपा उन नेताओं व कार्यकर्ताओं को ज्यादा तव्वजो देगी जो अपने-अपने समाज में अच्छी पैठ रखते हैं और संगठन के लिए समय भी देते हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं को जरूरत के अनुसार चुनाव प्रचार के लिए तीन-चार दिन के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों की तलाश भी शुरू हो गई है।

No comments:

Post a Comment