जोधपुर. बाड़मेर। बाड़मेर से 35 किलोमीटर दूर स्थित भादरेस पॉवर प्लांट में जलते कोयले के ढेर पर एक ढाबा संचालक के गिर जाने से उसकी जलकर मौत हो गई। रविवार देर रात पदमाराम चौधरी (50 वर्ष) रात को प्लांट में कार्य कर रहे मजदूरों को चाय देने गया था। जहां कुछ ही दूरी पर कोयले का ढेर जल रहा था। कम रोशनी के कारण उसे कोयले का जलता ढेर दिखाई नहीं दिया और वह उसमें गिरकर जल गया। रात को इस घटना का किसी को पता नहीं चला।
सुबह जब मजदूर काम पर आए, तो कोयले की ढेरी पर उसकी 90 प्रतिशत जली लाश दिखाई दी। इसपर मजदूरों ने प्लांट के अधिकारियों की इसकी सूचना दी। जहां से क्रेन की सहायता से उसकी लाश को हटाया गया। इस घटना को लेकर मजदूर जलते कोयले की ढेरी के पास सुरक्षा इंतजाम नहीं करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों पर भड़क गए। आक्रोशित मजदूरों ने प्लांट के कांच तोड़ दिए और उसकी लाश नहीं उठाने की जिद के साथ काम का बहिष्कार कर दिया।
No comments:
Post a Comment