जोधपुर. थार लिंक एक्सप्रेस के दो चालकों व दो टीटीई के नकली नोट व मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त होने की शिकायत मिली है। शिकायत करने वाले व्यक्ति ने जीआरपी को एक पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि इंजिन के भीतर व ट्रेन स्टाफ की जांच नहीं होने का फायदा उठा कर पाकिस्तानी तस्कर इन्हें अपना कूरियर बना रहे हैं।
शिकायत के बाद रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। जीआरपी एसपी इस शिकायत की जांच करवा रहे हैं। साथ ही खुफिया एजेंसियां व बाड़मेर-जैसलमेर पुलिस भी छानबीन कर रही है। जीआरपी एसपी एसएन खींची को एक परिवाद मिला है जिसमें लालसागर निवासी आरएन डूडी ने थार लिंक एक्सप्रेस ट्रेन के चालकों व टीटीई पर तस्करी करने का आरोप लगाया है। डूडी ने लिखा कि चालक एमडी चारण और वीरेंद्र सिंह पाकिस्तान के तस्करों की ओर से दी गई मादक पदार्थों व नकली नोट की खेप को इंजिन में छुपा कर लाते हैं।
पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां इंजिन के भीतर व ट्रेन स्टाफ की जांच नहीं करती, इसलिए यह खेल काफी समय से चल रहा है। इन चालकों के साथ दो टीटीई जुगलकिशोर व जगदीश भी मिले हुए हैं। इसमें फार्मासिस्ट लक्ष्मीनारायण शर्मा भी शामिल है। रेलवे कर्मचारियों के तस्करी में लिप्त होने की शिकायत मिलने पर जीआरपी एसपी ने डीएसपी सत्यमणि तिवारी को जांच के निर्देश दिए हैं। कुछ कर्मचारी इसे यूनियन की गुटबाजी भी बता रहे हैं।
You make so many great points here that I read your article a couple of times. Your views are in accordance with my own for the most part. This is great content for your readers.
ReplyDeleteJodhpur News