Sunday, August 15, 2010

जोधपुर-जैसलमेर जिलों में भारी बारिश

जोधपुर. जोधपुर सहित संभाग में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। जोधपुर के सूरपुरा बांध की नहर में एक से डेढ़ फीट तक चादर चली।

शुक्रवार को यहां तीन फीट तक चादर चली थी। बाप में करीब दो घंटे तक बारिश होने से कानासर रोड पर करीब चार फीट तक पानी बहा। शेरगढ़ में सर्वाधिक 43 व फलौदी में 41 एमएम बारिश दर्ज की गई। भोपालगढ़, बिलाड़ा, पिचियाक व ओसियां में भी अच्छी बारिश के समाचार है। जैसलमेर के फूलासर गांव में भारी बारिश से करीब चार फीट पानी भर गया। पाली के जवाई बांध में 24 घंटों में 5 फीट पानी आया।

शाम छह बजे तक बांध का गेज 31.70 फीट हो गया। इसकी पूरी भराव क्षमता 61.25 फीट है। बीते 24 घंटे के दौरान सिरोही में 83, पिंडवाड़ा में 79, बाली में 64 व रानीवाड़ा में 52 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। पाली जिले में शनिवार रुक-रुक कर हुई बरसात से बांधों में पानी की आवक तेज हुई है। उदयपुर के सेई बांध का जल स्तर भी 10.40 मीटर हो गया है।

इसी से जवाई बांध में पानी आता है। बोमादड़ा बांध ओवर फ्लो हो गया। सोजत में लुंडावास गांव का एनीकट फूट गया। जालोर का वणधर बांध ओवर फ्लो हो गया। सुंधा माता क्षेत्र में तेज बरसात से एनीकट टूट गया। जोधपुर में दोपहर करीब 12 बजे कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने से कई क्षेत्रों की सड़कों पर फिर से पानी भर गया।

फलौदी में दोपहर में डेढ़ घंटे तक चली बारिश में मलार व रामनाडा तालाब की पाल टूट गई। पीपाड़ में दोपहर साढ़े बारह बजे से एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। जैसलमेर जिले के फलसूंड, फूलासर व नोख में सुबह साढ़े दस बजे से डेढ़ घंटे तक मूसलाधार और बाड़मेर सहित जिले में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई।

कहां कितने एमएम बारिश

शेरगढ़- 43
फलौदी- 41
बिलाड़ा- 11
जोधपुर- 1.2

शनिवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान

सिरोही- 83
पिंडवाडा- 79
बाली- 64
रानीवाड़ा- 52

तापमान इस प्रकार रहा

जोधपुर 29.8 व 25.4, ओसियां 32.3 व 24.9, फलौदी 31.5 व 25.0, जैसलमेर 35.1 व 26.8, बाड़मेर 32.0 व 28.0, माउंट आबू 21.0 व 15.0 डिग्री सेल्सियस।

2 comments:

  1. What nice site management thank you for sharing.

    ReplyDelete

  2. Explore Jodhpur with reliable car tours and cab services for a comfortable journey through Rajasthan's Blue City. Whether you're looking for cab hire or taxi services, we offer affordable and convenient car rentals for city tours and beyond. Enjoy a seamless taxi hire experience and discover the beauty of Jodhpur and Rajasthan.
    https://www.cartoursjodhpur.com/

    ReplyDelete