जोधपुर. मारवाड़ में सूर्य के तेवर फिर से तीखे हो गए हैं। दो दिन तक बादलों की ओट में रहने के बाद शनिवार को सुबह से सूरज शहरवासियों को भट्टी की तरह तपा रहा है। सुबह 11.30 बजे तापमापी पारा 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
काजरी के मौसम वैज्ञानिक एएस राव के अनुसार हवा थम गई है। आर्द्रता 58 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। आज बादल साफ होने से सूर्य का प्रभाव तेज हो गया है। गर्मी में इजाफा होने से से बारिश आने की संभावना बन सकती है। शुक्रवार शाम नागौर में भी बादल बरस चुके हैं।
No comments:
Post a Comment