जोधपुर। प्राविधिक शिक्षा मण्डल की ओर आयोजित आरपीईटी प्रवेश परीक्षा की वरीयता सूची में जोधपुर के दो छात्रों ने बाजी मारी है। इसमें हेमन्त गहलोत ने वरीयता सूची में आठवां तथा विकास कुमार ने नवां स्थान प्राप्त किया है।
पहले ही प्रयास में सफलता
एमबीएम इंजीनियरिंग संकाय में प्रोफेसर शेरसिंह गहलोत के पुत्र हेमंत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है। उसने पहले ही प्रयास में इंजीनियरिंग परीक्षा की वरीयता सूची में यह स्थान अर्जित किया है। इससे पहले हेमन्त ने एआईईईई में 371 वां स्थान प्राप्त कर चुका है। वह आईआईटी सिविल व मैकेनिकल ब्रांच में करना चाहता है।
काम आई कोचिंग
वरीयता सूची में नवां स्थान हासिल करने वाले विकास कुमार ने तीसरे प्रयास में इंजीनियरिंग में सफलता अर्जित की है। विकास जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है। बडे भाई महिपाल की प्रेरणा से विकास ने बीएससी के साथ इंजीनियरिंग की कोचिंग ली और इसमें सफलता प्राप्त की है। विकास के पिता शिशुपाल सिंह ग्रामसेवक हैं।
Traces. Technical education board's priority list at the entrance examination conducted Arpeete Jodhpur's plot was won by two students. The priority list of Hemnt Gehlot Kumar eighth and ninth place is developing.
Success in first attempt
Mbm engineering professor in the faculty's son Hemant Shersinah Gehlot credited his success parent is given. He already tried this place in the engineering examination on the priority list has earned. Before receiving Hemnt has ranked 371 in the AIEEE. He wants IIT in Civil and Mechanical Branch.
I coaching job
Priority list ranked ninth in the third attempt by Vikas Kumar has achieved success in engineering. Development Jaynarayan Vyas University B. Sc second year student. Mahipal elder brother-inspired development with a Bachelor of Engineering have coaching and it has succeeded. Shishupala Singh's father is Gramseaka development.
No comments:
Post a Comment