Wednesday, July 7, 2010

काम 10 रुपए का और रिश्वत 250 रुपए

जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बालेसर के सुराणी गांव में संविदा पर लगे ब्रांच पोस्टमास्टर को ढाई सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह राशि उसने डुप्लीकेट पासबुक जारी करने की एवज में ली थी।

एएसपी (एसीबी) हिम्मतसिंह ने बताया कि सुराणी निवासी भगाराम ओड ने ब्यूरो कार्यालय में 3 जुलाई को शिकायत देकर बताया कि उसकी पत्नी के नाम पोस्टऑफिस में खाता है। इसकी पासबुक खो गई है। डुप्लीकेट पासबुक इश्यू करवाने के लिए गांव में संविदा पर लगे ब्रांच पोस्टमास्टर लालसिंह से संपर्क किया।

उसने इस काम के बदले पांच सौ रुपए की रिश्वत मांगी, जबकि विभागीय नियमानुसार नई पासबुक जारी करने का शुल्क महज दस रुपए ही है। बाद में 300 रुपए में बात तय हुई। शिकायत की जांच में ढाई सौ रुपए मांगे जाने की पुष्टि हुई और सोमवार को उसे राशि देना तय हुआ। सोमवार सायं जोधपुर से सुराणी पहुंचे निरीक्षक विजयसिंह की टीम ने लालसिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment