जोधपुर। फोकस एनर्जी लिमिटेड ने जैसलमेर के लंगतला गांव में गैस का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया, मगर पाइपलाइन का एक वाल्व खराब होने से गैस रामगढ़ थर्मल पॉवर प्लांट तक नहीं पहुंच पाई। गेल के विशेषज्ञ वाल्व को दुरुस्त करने में लगे हैं। अब गैस बुधवार को रामगढ़ पहुंच पाएगी और तभी पॉवर प्लांट में बंद पड़ी इकाई में बिजली उत्पादन शुरू होगा।
फोकस इण्डिया ने सोमवार को .02 मिलियन क्यूबिक फीट गैस का उत्पादन शुरू कर पाइपलाइन में गैस प्रवाहित कर दी थी, मगर लंगतला से तीन किमी दूर पाइपलाइन में खराबी आने से गैस आगे नहीं बढ़ पाई। पाइपलाइन के दुरुस्त होने के बाद प्रेशर से गैस को प्रवाहित किया जाएगा। दो वैल में इस महीने रोजाना .05 मिलियन क्यूबिक फीट गैस का दोहन होगा। अगले कुछ महीनों में रोजाना 7 मिलियन क्यूबिक फीट और अगले एक साल में 34 मिलियन क्यूबिक गैस का उत्पादन होने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment