जोधपुर. मारवाड़ में धीरे-धीरे मानसून छा रहा है। बुधवार को जोधपुर संभाग में ज्यादातार स्थानों पर कहीं अच्छी बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। फलौदी में शाम 4:15 बजे बारिश शुरू हुई, जो करीब पौन घंटे तक चली।
शाम पांच बजे तक यहां 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जैसलमेर में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक बरसात हुई। यहां 21 मिलीमीटर बारिश हुई। ओसियां में भी रिमझिम का दौर चला। बाड़मेर और नागौर में भी जमकर बारिश हुई। जोधपुरवासी मानसून की मंगलवार को हुई पहली अच्छी बारिश के बाद फिर से झमाझम का इंतजार कर रहे हैं। पाली जिले में पिछले 24 घंटों में बाली में सर्वाधिक 37 एमएम बरसात हुई।
जालोर, सिरोही में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। माउंट आबू में दिनभर रिमझिम का दौर चला। इससे मौसम सुहाना हो गया। जालोर में सुबह कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हुई, लेकिन दिन में तेज धूप व उमस से लोग परेशान रहे। पाली में दिन भर बादलों की आवाजाही होती रही। सुबह दस बजे बूंदाबांदी हुई। सोजत और निंबोल मंे शाम चार बजे बाद कुछ देर तेज वर्षा हुई।
No comments:
Post a Comment