गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद गुरुवार से स्कूलों के खुलते ही चहल-पहल बढ़ गई। इसके साथ ही डेढ़ महीनेबाद बच्चों व उनके अभिभावकों की दिनचर्या भी बदल गई।
अपने नन्हे-मुन्नों को समय पर स्कूल भेजने के लिए माता पिता सुबह खुद भी जल्दी उठे और बच्चों को तैयार किया। रास्तों पर भी जगह जगह पर स्कूली बच्चों की रौनक दिखी। रंग बिरंगी यूनीफार्म पहने स्कूल बैग लिए बच्चे पैदल टोलियों के साथ ही विभिन्न संसाधनों से स्कूल की ओर जाते दिखे। इससे सड़कों पर खासी रेलमपेल रही। पिछले डेढ़ माह से सूने स्कूलों में भी फिर से रौनक लौट आई। अध्यापक अध्यापिकाएं आपस में मिलते बतियाते नजर आए।
No comments:
Post a Comment