जोधपुर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय)ने गुरुवार को प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी एवं विभाग के बाबुओं पर समानीकारण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए धरना दे दिया। शिक्षकों ने उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा कार्यालय के बाहर दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक धरना देकर भ्रष्ट जिला अधिकारी व इसमें लिप्त बाबुओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
शिक्षक नेताओं ने आरोप लगाया कि समानीकरण के नाम पर किए गए मनमानीकरण में 54 लोगों से लेनदेन कर भ्रष्ट तरीके से नियम विरूद्ध चाहे गए स्थान पर लगाया गया है। जबकि केंसर, किडनी व अन्य असाध्य रोगों से पीडि़त शिक्षकों को बाहर लगा संवेदनहीनता का परिचय दिया गया है। उन्होंने उप निदेशक ओपी शर्मा को सूची व ज्ञापन देकर 24 घंटे में कार्रवाई की मांग की है।
अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की तो वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विदेश यात्रा से लौटने पर उनके निवास पर धरना दे प्रारंभिक शिक्षा विभाग की करतूतों की पोल खोलेंगे। उप निदेशक कार्यालय के बाहर दोपहर 3 बजे ही बड़ी संख्या में अध्यापक व अध्यापिकाएं काले रंग व भगवा रंग के झंडे तथा नारे लिखी तख्तियां लिए जम गए। अध्यापक अध्यापिकाओं ने समानीकरण को मनमानीकरण करार देते हुए नारेबाजी कर रोष जताया।
No comments:
Post a Comment