Sunday, July 18, 2010

यूं करेंगे तो होगा खर्च कम, फायदा ज्यादा

जोधपुर. सरकार शहर के बढ़ते भूजल की समस्या से निपटने के लिए जितने रुपए खर्च कर रही है उससे आधा खर्च विशेष प्रजातियों के पौधे लगाने में करे तो बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। अब तक 81 लाख रुपए तो रिसर्च पर खर्च कर दिए, उससे यह तक पता नहीं चल सका कि भूजल स्तर क्यों बढ़ रहा है?

हर रोज 22 एमएलडी पानी खींचने पर तीन करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जबकि महज 50 लाख रुपए में 4 लाख पौधे लगाकर प्रतिदिन लगभग 20 एमएलडी स्तर कम किया जा सकता है। इससे कम खर्च में ज्यादा फायदा हो सकता है। सरकार ने देचू के उन किसानों के प्रस्ताव पर भी गौर नहीं किया जो खेती के लिए हर रोज 5 एमएलडी पानी का उपयोग करने के लिए जोधपुर से देचू तक पाइप लाइन का खर्चा देने को भी तैयार है।

4 करोड़ से 22 एमएलडी जल निकासी

बढ़ते भूजल स्तर को थामने के लिए राज्य सरकार ने नेशनल जिओफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनजीआरआई) हैदराबाद और नेशनल इंडस्ट्रीज ऑफ हाइड्रोलॉजी (एनआईएच) रुड़की से रिसर्च कराई। इसके लिए एनजीआरआई को 53 लाख व एनआईएच को 28 लाख रुपए दिए। समस्या का हल नहीं निकला तो जल निकासी के लिए 3 करोड़ रुपए का ठेका दिया। इसमें पीएचईडी ने 65 पंप, 50 पॉवर हैंडपंप लगाए और 6 ट्यूबवेल खोदे हैं। चौबीस घंटे ये पंप चलते हैं।

लाखों रुपए की बिजली खर्च हो रही है। खरबूजा बावड़ी से बालसमंद तक पाइप लाइन बिछाई। सभी प्रयासों से प्रतिदिन 22 एमएलडी पानी निकाला जा रहा है। इसमें से 6 एमएलडी बाग-बगीचों में पिलाने रहे हैं, 12 एमएलडी पानी आर्मी को अघरेलू उपयोग के लिए दे रहे हैं और 4 एमएलडी पानी नालों में बहाया जा रहा है। इतना खर्च करने के बाद भी अघरेलू उपयोग व नालों में बहा पानी फिर से भूजल स्तर बढ़ा रहा है।

50 लाख के पौधों से 20 एमएलडी निकासी

ज्यादा पानी खींचने वाले सफेदा, फराश, देसी बबूल व शीशम के 4 लाख पौधे प्रभावित क्षेत्रों में लगाए जाएं तो प्रतिदिन 20 एमएलडी भूजल को कम किया जा सकता है। इन प्रजातियों का एक पौधा औसत 50 लीटर पानी खींचने की क्षमता रखता है। पौधे लगाने से फिर से जल स्तर बढ़ने की चिंता भी नहीं रहती। इन प्रजातियों का एक पौधा लगाने में 12 रुपए से ज्यादा खर्चा नहीं आता। यानि 50 लाख रुपए में ही 4 लाख पौधे लगाए जा सकते हैं।

1 comment:

  1. यह क्या अजीब बात हो रही है. पूरे भारत में भूजल का स्टार घाट रहा है और जोधपुर में बढ़ रहा है. ईश्वर की लीला!

    ReplyDelete