जोधपुर. पिछले विधानसभा चुनाव में नाथद्वारा क्षेत्र से एक वोट से हारे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सीपी जोशी की चुनाव याचिका पर सुनवाई के तहत 25 अगस्त से हाईकोर्ट में गवाहों के बयान फिर शुरू होंगे।
इससे पहले 3 अगस्त को न्यायाधीश प्रकाश टाटिया के समक्ष प्रार्थी की ओर से गवाही शुरू हुई थी, लेकिन अप्रार्थी नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह के वकील लेखराज मेहता की पत्नी का निधन हो जाने से सुनवाई स्थगित कर दी गई थी। अब तक याचिकाकर्ता जोशी सहित उनके एक और गवाह के रूप में कोठारिया गांव के बूथ संख्या 40 के मतदान अधिकारी अमरसिंह मीणा की गवाही पूरी हो चुकी है। जोशी की ओर से अब उनके पोलिंग एजेंट रायसिंह व सूर्यवीर सिंह की गवाही होगी। याचिकाकर्ता की ओर से 10 गवाहों की सूची दी हुई है, जबकि अप्रार्थी कल्याणसिंह की ओर से 57 गवाहों की सूची पेश की गई है।
No comments:
Post a Comment