चार माह से नहीं किया गया था भुगतान
जोधपुर। बालेसर पंचायत समिति के केतू मदा गांव में चार माह से अटके भुगतान लेने गए नरेगा श्रमिकों की गैर हाजिरी लग गई। कार्यक्रम समंवयक चार माह तक भुगतान रोकने की जांच करवा रहा है।
नरेगा में काम के बदले भुगतान की व्यवस्था है और भुगतान एक माह के भीतर होना चाहिए, मगर केतू मदा गांव के मजदूरों को चार माह से भुगतान नहीं हुआ। सरपंच उगमसिंह ने बताया कि जीएसएस में कर्मचारी नहीं होने के कारण भुगतान अटका रहा। मंगलवार को जीएसएस ने एक स्कूल में भुगतान दिया, तो नरेगा श्रमिक काम छोड़ कर पैसा लेने चले गए। इस बीच जिला कार्यक्रम समंवयक कार्यालय की टीम कार्यों का निरीक्षण करने पहुंच गई। नरेगा श्रमिक भुगतान लेने गए थे, इसलिए निरीक्षण टीम ने साइट पर उनकी गैर हाजिरी लगा दी।
No comments:
Post a Comment