Friday, June 11, 2010

मारवाड़ में पारा 40 पार

जोधपुर. संभाग में बीते चौबीस घंटों के दौरान तापमापी का पारा दो से तीन डिग्री तक चढ़ गया। आर्द्रता का बढ़ता प्रतिशत लोगों के पसीने छुड़ाने लगा है। जोधपुर में गुरुवार को पारा 2.02 डिग्री के उछाल के साथ 40.0 डिग्री पर पहुंच गया। संभाग में बाड़मेर 42.2 डिग्री के साथ सर्वाधिक गर्म शहर रहा।

माउंट आबू में पारा 3.0 डिग्री उछलकर 31.0 डिग्री पर पहुंच गया। पाली में सुबह से ही धूप और नमी के बढ़ते प्रतिशत ने जनमानस को बेहाल कर दिया। यहां पारा 3.01 डिग्री बढ़त लेकर 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जोधपुर में सूर्य के तल्ख तेवरों ने सुबह से लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया।

उमस ने लोगों को एसी और कूलर के आगे भी चैन से नहीं बैठने दिया। यहां नमी 74 प्रतिशत दर्ज की गई। बाड़मेर में तेज धूप के बीच चिपचिपाहट ने लोगों को पूरे दिन बेचैन रखा। यहां तापमान 42.2 डिसे दर्ज किया गया। ओसियां में सूर्य के तल्ख तेवर और उमस ने लोगों को पसीने से तर-ब-तर कर दिया।

तापमान
जोधपुर 40.0 बाड़मेर 42.2 व 28.0, ओसियां 41.6 व 29.5, जैसलमेर 40.8 व 26.2, फलौदी 40.5 व 27.0, व 26.6, पाली 38.5 व 24.1, माउंट आबू 31.0 व 17.0 डिग्री सेल्सियस।

No comments:

Post a Comment