जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को जोधपुर आएंगे। वे यहां तीन विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर शाम को ही जयपुर लौट जाएंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री राजकीय विमान से शुक्रवार सुबह 10 बजे जोधपुर पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में इहस्सा लेंगे। गहलोत दोपहर सवा 12 बजे सूचना केन्द्र में जिला प्रशासन की ओर से लगाई जा रही महानरेगा ई-मस्टररोल सम्बन्धी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। कुछ देर सर्किट हाउस में विश्राम के बाद गहलोत दोपहर सवा तीन बजे पावटा सैटेलाइट को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किए जाने की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अपराह्न पौने चार बजे महामंदिर में मानसागर पार्क तथा सवा चार बजे भदवासिया सडक सुदृढीकरण योजना का शिलान्यास करेंगे। वे शाम पांच बजे राजकीय विमान से जयपुर प्रस्थान करेंगे।
No comments:
Post a Comment