जोधपुर. पोकरण स्थित चांधन फायरिंग रेंज में रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने वायुसेना के एयरक्राफ्ट की मदद से लेजर गाइडेड बमों का परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान डीआरडीओ के विशेषज्ञों ने हवा में दागे गए इन बमों की ताकत, सटीकता व विश्वसनीयता का आकलन किया।
करीब तीन घंटे तक चले परीक्षण के दौरान एयरक्राफ्ट से हवा में दागे गए बमों ने दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को पल में नष्ट कर दिया। डीआरडीओ सूत्रों ने इस परीक्षण को सफल बताया है। डीआरडीओ की विंग एरोनॉटिकल डवलपमेंट अथॉरिटी ने ये अत्याधुनिक लेजर गाइडेड बम सेना के लिए अपग्रेड किए हैं।
No comments:
Post a Comment