Sunday, June 13, 2010

मंदिर में चोरी, मूर्तियां खण्डित

जोधपुर। रात्रि गश्त को धता बताते हुए चोरों ने शुक्रवार रात चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के प्रथम पुलिया के पास स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में सेंध लगाकर दान पात्र से नगदी व तीन मूर्तियों से कृत्रिम सोने की छह चूडियां चुराकर ली। चोरी के प्रयास में वहां स्थापित तीन मूर्तियों के हाथ खण्डित हो गए। गौरतलब है कि गत दो जून की रात सिवांची गेट में खाण्डा फलसा थाने के सामने स्थित प्रत्यक्ष बालाजी मंदिर से चांदी का मुकुट व छत्र चोरी हो गया था।
पुलिस के अनुसार प्रथम पुलिया के पास गली में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर का पुजारी मनोज जोशी शुक्रवार रात मंदिर में लोहे की जाली के अन्दर की तरफ ताला लगाकर घर गया। शनिवार सुबह जब वह मंदिर आया, तो ताला खुला पडा था। अन्दर रखी दान पेटी के ताले टूटे हुए थे और नगदी गायब थी। मंदिर में स्थापित राधा, कृष्ण व माता की मूर्ति के हाथों की कृत्रिम सोने की छह चूडियां गायब थी।  चूडियां निकालने के प्रयास में संभवत: चोरों ने तीनों प्रतिमाओं के हाथ खण्डित कर दिए। बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश सिंह व प्रशिक्षु आईपीएस हरेन्द्र कुमार ने मौका मुआयना किया। साथ ही एमओबी की टीम ने मंदिर से साक्ष्य जुटाए।

No comments:

Post a Comment