Sunday, June 13, 2010

हैड कांस्टेबल ने दिखाई इमानदारी

विकलांग के पिता को लौटाए दस हजार रुपए

जोधपुर। शहर पुलिस के एक हैड कांस्टेबल ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक विकलांग युवक के पिता के खोए हुए दस हजार रुपए लौटाकर उस परिवार को संकट से उबार लिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन के बाहर ड्यूटी पर तैनात हैड कांस्टेबल विश्राम मीणा को एक खाली हाथ ठेले पर थैला पड़ा मिला। आसपास पूछताछ करने पर भी इसके मालिक का पता नहीं लगा। तलाशी में इस बैग में सौ-सौ रुपए की एक गड्डी तथा कुछ कागजात थे।


शनिवार को शेरगढ़ के खिरजां खास निवासी आनंदसिंह हैड कांस्टेबल मीणा के पास पहुंचा और अपनी पहचान बताई। उसने बताया कि वह गुरुवार को अपने विकलांग पुत्र के लिए प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आया था और थैला भूल गया था। पुलिसकर्मी ने उसे उसके पैसे और दस्तावेज लौटा दिए।

No comments:

Post a Comment