जोधपुर। डाकघर से अब आम व्यक्ति को भी पेंशन सुविधा का लाभ मिल सकेगा। हाल ही पूरे देश के मुख्य डाकघरों में लॉन्च की गई स्वैच्छिक पेंशन योजना से रिटर्न भी 10 से 12 फीसदी तक मिलेगा।
राजस्थान डाक परिमण्डल पश्चिमी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कुलबीर सिंह ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नई पेंशन योजना का लाभ 18 से 55 वर्ष की आयु के व्यक्ति उठा सकेंगे। योजना दो स्तर पर शुरू की गई है। पहले स्तर में निवेशक का पैसा सेवानिवृत्ति फण्ड के गठन के लिए होगा, जबकि दूसरा स्तर थोडा लचीला होने से निवेशक इच्छानुसार पैसे की निकासी भी कर सकेगा। निवेशक को परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नम्बर मिलेगा। इसमें न्यूनतम निवेश प्रति माह 500 रूपए है।
डच और सीटी बैंक से करार
डाक सेवा निदेशक डॉ. सचिन मित्तल ने बताया कि डाकघर के जरिए अब विदेश में पैसा भेजना भी आसान हो गया है। विदेशी मनीऑर्डर सेवा के अंतर्गत डच बैंक और सिटी बैंक से करार किया गया है। कोई भी व्यक्ति करीब पांच हजार से लेकर 50 हजार रूपए का मनीऑर्डर कर सकता है।
डाक सेवा निदेशक डॉ. सचिन मित्तल ने बताया कि डाकघर के जरिए अब विदेश में पैसा भेजना भी आसान हो गया है। विदेशी मनीऑर्डर सेवा के अंतर्गत डच बैंक और सिटी बैंक से करार किया गया है। कोई भी व्यक्ति करीब पांच हजार से लेकर 50 हजार रूपए का मनीऑर्डर कर सकता है।
No comments:
Post a Comment