जोधपुर. नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने गुरुवार को नकटी का पुलिया इलाके के समीप की बस्ती में बिल्डिंग लाइन से बाहर के निर्माण तोड़े। चार निर्माण तोड़ने के बाद लोग सड़कों पर उतर गए। लोगों ने नाले की सफाई व्यवस्था को लेकर स्थानीय पार्षद व निगम प्रशासन को कोसा और मुख्य मार्ग पर अवरोधक खड़े कर रास्ता जाम किया।
निगम व पुलिस अफसरों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। सीईओ जुगल किशोर मीणा के आदेश पर अतिक्रमण प्रभारी रामकुमार जावा के नेतृत्व में अतिक्रमण निरोधक दस्ता लाला लाजपतराय कॉलोनी में बिल्डिंग लाइन के बाहर निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचा। अतिक्रमण प्रभारी बसंत व्यास व दीपक कन्नोजिया भी साथ थे। दस्ते ने चार निर्माण ध्वस्त किए, लेकिन लोगों के विरोध के बाद कार्रवाई रोक दी।
गुस्साए लोग निगम प्रशासन व पार्षद के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। गुस्सा इस बात को लेकर था कि निगम नाले की सफाई नहीं करवाता है। रास्ता रोकने की सूचना पर प्रतापनगर थानाधिकारी दिनेश रोहड़िया मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। निगम के अफसर भी मौके पर पहुंचे। निगम के आश्वासन के बाद लोगों ने रास्ता खोला। दो दिन पहले भी क्षेत्र के लोगोंे ने सड़कों पर उतर कर हंगामा मचाया था।
Jodhpur. Nekate municipal encroachment squad of the bridge on Thursday in the slum area near the building line of the knock-out building. Four people streets were built after the break. People about the local councilor and sewer cleaning system and the main road blocker criticized corporate governance stand jammed way.
Corporation and police officials after the Samzhaiash matter was quiet. CEO Jugal Kishore Meena Ramkumar charge on orders encroachment encroachment disposal squad, led by Lala Java Alajptaraya Colony Building line to act against those who reached out to build. With spring diameter and lamps were also Kannojia violation charge. The squad also made four building collapsed, but action stalled after public protest.
Angry people chanting slogans against corporate governance councilor and began to perform. The way people have jammed. Anger over this issue was not makes Corporation sewer cleaning. Information on the way to prevent more people reached the spot Rohdia Prtapanghar Thanadhikahari Dinesh tried to explain. Corporation officials also reached the spot. Assurance Corporation opened the way people. Two days ago the area was made a ruckus Alogoane to the streets.
No comments:
Post a Comment