जोधपुर। आने वाले दिनों में होने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने को सूचना तन्त्र को और सुदृढ करने के निर्देश सम्भाग में कानून-व्यवस्था की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को यहां आयोजित बैठक में दिए गए।
सम्भागीय आयुक्त सुदर्शन सेठी की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित इस बैठक में जिलेवार कानून-व्यवस्था, अपराधों की स्थिति व शस्त्र अनुज्ञापत्रों की समीक्षा की गई। सम्भागीय आयुक्त तथा पुलिस महानिरीक्षक भूपेन्द्र कुमार दक ने बैठक में सभी कलक्टर व पुलिस अधीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
सेठी ने कहा कि तहसील, उपखण्ड व जिला स्तर पर लगातार बैठकों का आयोजन करके सम्बन्धित लोगों से विचार-विमर्श कर समस्याओं का तुरन्त निस्तारण का प्रयास हों। साम्प्रदायिक सद्भावना के लिए थाना स्तरों पर शान्ति समितियों की नियमित बैठक होनी चाहिए। उन्होंने आगामी रामदेवरा मेले को लेकर जैसलमेर कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को अभी से तैयारियां करने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक दक ने कहा कि बारिश के दौरान खेतों में बुवाई को लेकर अक्सर झगडे हो जाते है। इनकी प्रभावी ढंग से रोकथाम होनी चाहिए। इसके लिए सम्बन्धित थानाधिकारी व तहसीलदार को लोगों को पाबंद करने के निर्देश दें। गांवों में गौचर भूमि पर अतिक्रमण के मामलों निगरानी रखें।
जोधपुर कलक्टर नवीन महाजन, बाडमेर कलक्टर गौरव गोयल, पाली डॉ. पृथ्वीराज, सिरोही शिल्पा, जालोर के.के. गुप्ता तथा जैसलमेर कलक्टर रामनिवास मीणा, पुलिस अधीक्षक (इंटेलिजेन्स) सचिन मित्तल, जोधपुर शहर पुलिस अधीक्षक महेश गोयल, जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, पाली पुलिस अधीक्षक डॉ. बी.एल. मीणा, बाडमेर संतोष तुकाराम, जैसलमेर एस. परिमाला, जालोर लक्ष्मीनारायण मीणा व सिरोही पुलिस अधीक्षक हिंगलाजदान बैठक में मौजूद थे।
Jodhpur. Due in coming days about religious events and legal exercise particular caution - keep order to strengthen the information system and directed Samhag law - and order review meeting held here on Friday were over.
Sudarshan Sethi headed by Regional Commissioner at the meeting held in his cell District wise law - law, status offenses and weapon permits were reviewed. Bhupendra Kumar Rka Regional Commissioner and the IGP at the meeting, all collector and special vigil directed superintendents.
Sethi said the tehsil, sub-clauses and district level by holding frequent meetings with people related discussion can be attempted disposal problems instantly. Thana levels for communal harmony, peace committees should meet regularly. Over the next Aramdevra Fair Jaisalmer collector and police superintendent directed to the preparations already.
Rka IGP said about sowing in the fields during the rains become frequent fights. These should be effectively prevented. Thanadhikahari concerned Tehsildar for the people and to instruct punctual. Monitor cases of encroachment on rural land Gauchar.
Collector Navin Mahajan Jodhpur, Barmer Collector Gaurav Goel, Pali Dr. Prithviraj, Shilpa Sirohi, Jalore KK RN Meena Gupta and Jaisalmer Collector, SP (Entelijens) Sachin Mittals, Jodhpur Police Superintendent Mahesh Goel, Jodhpur Village Girdhharilal Sharma SP, SP Poly Dr BL Meena, Santosh Tukaram Barmer, Jaisalmer S. Parimala, Jalore and Sirohi SP Hinglazdan Meena Lakshmi were present at the meeting.
No comments:
Post a Comment