जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के एमबीएम इंजीनियरिंग संकाय की विभिन्न ब्रांच में 300 सीटें बढाने सहित पांच नई ब्रांच आरम्भ करने सम्बन्धी प्रस्ताव को राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई है। नई पांच ब्रांच में भी 300 सीटें स्वीकृत की गई है। इस आशय का अनापत्ति पत्र सरकार से जारी हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक इंजीनियरिंग संकाय की विभिन्न नौ ब्रांच में वर्तमान में 400 सीटें हैं। विवि की ओर से संकाय में शिक्षासत्र 2010-11 से हर ब्रांच में सीटें बढाने तथा पांच नई ब्रांच खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था। तकनीकी शिक्षा विभाग जयपुर ने इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर इसे सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। कुलपति नवीन माथुर ने बताया कि इससे संकाय में नए शिक्षासत्र से प्रवेश का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इनमें प्रवेश के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की स्वीकृति की वैसे तो आवश्यकता नहीं है, इसके बावजूद विवि का प्रतिनिधि दिल्ली भेजा जा रहा है,ताकि परिषद की भी मंजूरी ली जा सके।
हर ब्रांच में सीटों का इजाफा
तकनीकी शिक्षा विभाग की मंजूरी के बाद इंजीनियरिंग संकाय में बीई इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में सीटें 45 से 60, केमिकल इंजीनियरिंग में 30 से 60, सिविल में 88 से 160, तथा कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग में 33 से बढकर 60 हो गई है। इसी तरह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सीटों की संख्या 44 से 60, आई.टी. में 30 से 60, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 60 से 120, माइनिंग में 40 से 60 तथा पी एण्ड आई में 30 से बढाकर 60 सीटों पर प्रवेश की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है।
पांच नई ब्रांच मंजूर
संकाय के इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में नए सत्र से पांच ब्रांच नई शुरू करने पर सहमति जताई गई है। बीई मैकेट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्प्यूटर इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में से हर ब्रांच में 60-60 सीट का प्रस्ताव है। एआईसीटीई से इन सीटों को मंजूरी मिलने पर इंजीनियरिंग संकाय में कुल सीटें एक हजार से अधिक हो जाएगी।
Jodhpur. MBM Jaynarayan Vyas University Faculty of Engineering, including increasing the 300 seats in various branch-related proposal to start five new branch of state government has sanctioned. 300 seats in the new five-branch has been approved. The objection letter of intent is issued by the Government.
Various sources of engineering faculty at nine branch currently has 400 seats. University faculty from 2010-11 Shichshasatra increase seats in each branch and the branch to open five new proposal was sent to the government. Department of Technical Education Jaipur issued NOC for the principle it is approved. New VC Mathur said that this faculty has led to entry of new Shichshasatra. Them to enter the All India Council for Technical Education approval is otherwise required, yet representative of the Delhi University are being sent, so that the Council also approved to be taken.
Increase of seats in each branch
After approval of the Department of Technical Education at the Faculty of Engineering BE Electronics and Communication Engineering seats 45 to 60, 30 to 60 in Chemical Engineering, Civil 88 of the 160, and 33 in Computer Science and Engineering has the Transcend 60. Similarly, 44 to 60 the number of seats in electrical engineering, IT 30 to 60, 60 and 120 in Mechanical Engineering, Mining and P & I in the 40 to 60 30 to 60 seats for enhanced access to the theoretical have been approved.
Approved five new branch
Electronics and Communication Engineering Department faculty in five of the new season to start a new branch has agreed. BE Maceatroniks engineering, biomedical engineering, electronics and electrical engineering, electronics engineering and computer engineering and electronics and instrumentation in each branch is proposed to seat 60-60. AICTE approval for these seats on the engineering faculty will be more than a thousand seats in total.
No comments:
Post a Comment