जोधपुर. बारिश की उम्मीद लगाकर बैठे मारवाड़वासियों को करीब एक सप्ताह और इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल मानसून के बादल महाराष्ट्र और गुजरात में बरस रहे हैं। मारवाड़ में मानसून के एक जुलाई को दस्तक देने की संभावना है।
काजरी के मौसम वैज्ञानिक एएस राव के अनुसार महाराष्ट्र और गुजरात में अच्छी कंडीशन होने की वजह से मानसून करीब 10 दिनों से वहां अटका हुआ है। गुजरात में इस समय अच्छी बारिश हो रही है। मारवाड़ में में भी कंडीशन मानसून के लिए बिल्कुल सही है। राव ने कहा कि धीरे-धीरे मानसून राजस्थान बार्डर की तरफ बढ़ रहा है। राजस्थान में अगले सप्ताह मानसून के बादल बरसने की संभावना है।
Jodhpur. Sitting closer to putting Marvadzvasaioan rain expected to wait a week and. Currently the monsoon clouds are raining in Maharashtra and Gujarat. Marwar in a July monsoon is likely to knock.
AS Rao, according to scientists Kajre season Kanadishne in Maharashtra and Gujarat due to good monsoon is stuck there about 10 days. Gujarat is getting good rains this time. Marwar in the monsoon is perfect for Kanadishne. Rao said gradually heading towards monsoon Rajasthan border. In Rajasthan, the monsoon clouds rain is expected next week.
No comments:
Post a Comment