जोधपुर. नशे के विरुद्ध जनजागरण के लिए शुक्रवार सुबह शहर में रैली निकाली गई। रैली पुराने स्टेडियम में संपन्न हुई, जहां विभिन्न एजेंसियों के कर्मचारियों व स्कूली बच्चों ने नशा मुक्ति की शपथ ली।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के तत्वावधान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ मुक्ति एवं तस्करी विरोधी दिवस कार्यक्रम के तहत यह रैली सुबह सर्किट हाउस से रवाना हुई। आईजी भूपेंद्र कुमार दक ने फीता काट कर रैली को रवाना किया। पुराने स्टेडियम में रैली संपन्न होने के बाद ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक बीएस नायक ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। रैली में एनसीबी, कस्टम, एक्साइज, पुलिस, एनसीसी और स्कूलों के छात्रों ने भागीदारी निभाई।
Jodhpur. Janjagaran against drugs in town for the Friday morning rally was taken out. Rally was held in the old stadium, where the various agencies of the De-addiction sworn staff schoolchildren.
International Narcotics Control Bureau under the auspices of the ongoing anti-drug smuggling Day of Liberation and rally this morning under the Circuit House was leaving. IG Rka Bhupendra Kumar flagged off the rally cut the ribbon. In the old Stadium after the rally concluded the Bureau's regional director BS Naik administered the oath of all the De-addiction. NCB rally, Custom, Excise, Police, NCC and school students played the partnership.
No comments:
Post a Comment