Sunday, June 20, 2010

सांसद ने बुलाई पंचायत समिति की बैठक(MP Panchayat Committee meeting convened)

जोधपुर. जोधपुर के फलौदी तहसील में शनिवार को जोधपुर सांसद चंद्रेशकुमारी ने जन समस्याओं की जानकारी लेने के लिए बीडीओ को पत्र लिखकर सीधे ही पंचायत समिति की बैठक बुला ली। इसपर गुस्साई पंचायत प्रधान श्रीमती राधादेवी मेघवाल ने इसे अपने अधिकारों का हनन बताते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। प्रधान के साथ-साथ पंचायत के पांच अन्य सदस्य भी बैठक का बहिष्कार कर वहां से चले गए।

बहिष्कार के बाद सांसद का कहना था मैने तो जन समस्याओं के निस्तारण की रिपोर्ट व लंबित समस्याएं जानने के लिहाज से बैठक बुलवाई थी। जबकि प्रधान राधादेवी का कहना है कि सांसद महोदया इसके लिए मुझे कहते ना कि सीधा बीडीओ को। प्रधान और अन्य सदस्यों के जाने के बाद बीडीओ भी बैठक से उठकर चले गए।

Jodhpur. MP Chandraeshkumari Jodhpur Phalodi tehsil of Jodhpur on Saturday to take the public aware of problems BDO wrote to Lee directly calling a meeting of Panchayat Samiti. Panchayat Pradhan Mrs. Radhadevi Meghwal angry on this it explains your rights abuses have boycotted the meeting. With head - with five other members of the Panchayat to boycott went from there.

I boycott the MP said the disposal of public reports of problems and pending issues in terms of knowing the meeting had Bulwai. While Prime Radhadevi that MPs call me ma'am and not for the direct BDO. Principal and other members went up to the meeting after BDO.

No comments:

Post a Comment