Tuesday, July 27, 2010

बांधों में बढ़ी पानी की आवक

जोधपुर. मारवाड़ में मानसून की बारिश से संभाग के विभिन्न जिलों में बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई है। पाली जिले के 16 बांधों में जल स्तर बढ़ने लगा है, वहीं जोधपुर जिले के पांच में से तीन बांधों में पानी आया है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार संभाग के सबसे बड़े जवाई बांध में सोमवार शाम तक जल स्तर 10.5 फीट हो गया।

बड़े बांधों में हेमावास व स्वरूप सागर जैसे बांधों के जल ग्रहण क्षेत्रों में अभी अपेक्षानुरूप बारिश नहीं होने से इन बांधों में पानी की पर्याप्त आवक नहीं हुई है। जालोर जिले के बांधों में बीठन बांध में 14 फीट आ चुका है। वहीं इस जिले में बांकली, बांडी में तीन से साढ़े तीन फीट तक पानी आया है। जोधपुर जिले के जसंवतसागर बांध में सोमवार शाम तक 8.80 फीट पानी आ गया।

सूरपुरा में 4.60 तथा बिराई बांध में 6 फीट का गेज लिया गया है। संभाग के पाली जिले में 16 बांधों में जल स्तर बढ़ा है। जोधपुर जिले में 3, जालोर में 5, बाड़मेर में 1 तथा नागौर जिले के 4 बांधों में पानी आने लगा है। बाड़मेर के मेली बांध में 7.30 फीट पानी आ चुका है।

No comments:

Post a Comment