सीवरेज लाइन खुदाई के दौरान ढह गई थी मिट्टी
जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के निकटवर्ती हरिओम नगर में सोमवार शाम मिट्टी ढहने से सालावास निवासी मजदूर राजू (18) की मौत की घटना को ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा बताते हुए शहर के श्रमिकों ने आक्रोश जताया।
श्रमिकों का कहना था कि ठेकेदार व जेडीए के अधिकारियों को हादसे के बाद सूचना दी गई, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। यहां तक कि मंगलवार सुबह एमजीएच मोर्चरी में पोस्टमार्टम के दौरान भी जेडीए सचिव व अन्य अधिकारियों को बुलवाने का प्रयास किया, लेकिन हर कोई एक-दूसरे पर टालते रहे।
मोर्चरी के बाहर भीड़ की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रमिक नेताओं से समझाइश का प्रयास किया। दोपहर तक जेडीए का एक भी अधिकारी यहां नहीं पहुंचा। उधर, पुलिस सीवरेज लाइन का काम करने वाले ठेकेदार की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment