जोधपुर. टिकट के बावजूद एक यात्री को रणकपुर एक्सप्रेस के थ्री टायर एसी कोच में यात्रा नहीं करने देना पश्चिम रेलवे अहमदाबाद के टीटीई को तो भारी पड़ा। उसकी इस लापरवाही का खामियाजा उत्तर-पश्चिम रेलवे के तत्कालीन डीआरएम को भी भुगतना पड़ गया। जिला फोरम उपभोक्ता संरक्षण ने इसे सेवा में कमी करार देते हुए यात्री को 17 हजार रुपए का हर्जाना देने का फैसला दिया है।
जोधपुर में महावीर नगर महामंदिर निवासी ने 30 सितंबर, 06 को अहमदाबाद से जोधपुर के लिए रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन का थ्री टायर एसी का रिजर्वेशन टिकट खरीदा था। रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं था। वेटिंग में नंबर-7 पर था। उन्होंने अहमदाबाद स्टेशन पर थर्ड एसी कोच में प्रवेश करना चाहा, लेकिन पश्चिम रेलवे अहमदाबाद के टीटीई पी.एस.चौधरी ने कोच में प्रवेश से मना कर दिया। उन्हें बताया गया वे जवाई बांध स्टेशन पर सम्पर्क करें। इस कारण परिवादी को जनरल कोच में बैठना पड़ा। जोधपुर स्टेशन पर उतरने के बाद परिवादी ने डीआरएम से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस प्रकरण को लेकर परिवादी ने जोधपुर के तत्कालीन डीआरएम, अहमदाबाद के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्यिक प्रबंधक और टीटीई चौधरी के खिलाफ जिला फोरम में परिवाद दायर कर 30 हजार 540 रुपए का हर्जाना मांगा। फोरम के अध्यक्ष मुरलीधर वैष्णव व सदस्य श्रीमती विनोद उर्फ वीनू राठौड़ ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद वरिष्ठ वाणिज्यिक मण्डल के खिलाफ परिवाद खारिज कर दिया। डीआरएम व टीटीई को आदेश दिया कि वे संयुक्त अथवा अलग-अलग रूप से परिवादी को मानसिक पीड़ा व परेशानी पेटे 15000 हजार रुपए और परिवाद व्यय पेटे 2000 हजार रुपए रुपए अदा करें।
Jodhpur. Ranakpur Express Passenger ticket despite three tires not allowed to travel in AC coach then exerted Tetee Western Railway, Ahmedabad. The brunt of his negligence North - Western Railway, the then DRM were also suffers. District Consumer Protection Forum, calls it a reduction in service to the passengers has decided to give compensation of Rs 17.
Mahavir Nagar Jodhpur resident Mahamondiar September 30, 2006 from Ahmedabad to Jodhpur Ranakpur Express Train ticket reservation AC bought three tires. Reservation was not confirmed. The number was waiting -7. Ahmedabad station he tried to enter the third AC coach, but the Western Railway, Ahmedabad Tetee PS Chaudhry refused to enter the coach. He was told to contact the Jaai dam station. Therefore Parivadie had to sit in the general coach. After landing at Jodhpur station Parivadie complained to the DRM, but no action occurred.
The episode about the then DRM Parivadie Jodhpur, Ahmedabad, the commercial manager and senior board Tetee Chaudhry filed a complaint against the district forum seeking damages of Rs 30 thousand 540. Forum chairman and member Mrs Vinod Muralidhar Vaishnav Vinoo Rathore aka After hearing both sides dismissed the complaint against the senior commercial zone. DRM and Tetee ordered the joint or separate - separate the mental pain and discomfort as Parivadie Pete Rs 15,000 and Rs 2000 Rs Pete libel pay expenses.
No comments:
Post a Comment