जोधपुर. उम्मेद अस्पताल में रविवार रात फीमेल स्टरलाइजेशन वार्ड में बैठे युवक को बाहर निकालने के चक्कर में युवक व नर्स के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान युवक ने नर्स के थप्पड़ जड़ दिया। इसके चलते अस्पताल में रात को हंगामे की स्थिति बन गई।
नर्स ने इसकी सूचना नाइट-सुपर प्रभारी को दी। इसके बाद चौकीदारों ने युवक की धुनाई कर दी। रात करीब एक बजे मौके पर पहुंची खाण्डा फलसा पुलिस युवक को लेकर चली गई। एमएलसी जांच में बताया गया कि युवक शराब के नशे में था। लेकिन मामला तूल नहीं पकड़े, इसके चलते नर्स ने इसकी लिखित रिपोर्ट नहीं दी।
इधर सोमवार सुबह नर्सेज एसोसिएशन को इस मामले की जानकारी मिलने पर अध्यक्ष अशोक चौधरी अपने पदाधिकारियों के साथ उम्मेद अस्पताल पहुंचे। यहां अधीक्षक डॉ. नरेन्द्र छंगाणी व अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. बीडी गुप्ता के साथ हुई बैठक में अध्यक्ष ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की कमियों को लेकर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि रात को अगर चौकीदार युवक को वार्ड से बाहर निकाल देते, तो नर्स को परेशानी नहीं उठानी पड़ती।
Jodhpur. Umaid Storlijeshne female ward at the hospital Sunday night to bring out the young man sitting in the affair was spat between the boy and the nurse. The nurse slaps the young man was the root. Time, the situation became stormy night in the hospital.
Nurse informed the Night - Super-charge said. Then the young man's Dhunai have guards. Khanda Aflaso police arrived on the spot at night about a young man went over. Melsi inquiry was told that the boy had drunk alcohol. But no case of hand holding, because the nurse did not give its written report.
Nurses' Association here on Monday morning to meet President Ashok Choudhury of the issue with their officials arrived Umaid Hospital. Superintendent Dr. Narendra Changani here and additional principal chief at a meeting with Dr. Gupta bidi hospital expressed outrage over the shortcomings of security. He said that the night watchman let man out of the ward, the nurse to face the problem.
No comments:
Post a Comment