जोधपुर. पुलिस ने कार में रखे जेवरात से भरे सूटकेस और एटीएम कार्ड चुरा कर रुपए निकालने की दो वारदातों का पर्दाफाश करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। सरदारपुरा पुलिस ने इन चोरों की निशानदेही पर करीब 8 लाख रुपए के जेवरात बरामद कर लिए हैं।
सिटी एसपी महेश गोयल ने बताया कि 29 मई को सरदारपुरा स्थित नेशनल हैंडलूम के सामने नारवा निवासी देवीसिंह की कार खड़ी थी। चोरों ने कार का गेट खोल कर उसमें रखा सूटकेस चुरा लिया जिसमें जेवरात और अन्य सामान था। एएसपी राजेशसिंह, वृत्ताधिकारी नरपतसिंह और थानाधिकारी सुभाष शर्मा, हैड कांस्टेबल सहदेव के नेतृत्व में बनाई टीम ने चोरों का पता लगा कर गुरुवार को दीपक उर्फ राहुल जैन से पूछताछ की तो उसने यह वारदात कबूल कर ली। उसने चोरी का माल अपनी पत्नी के पास होना बताया।
फिर पुलिस ने उनके घर की तलाशी लेकर करीब आठ लाख रुपए के जेवरात व अन्य सामान बरामद कर लिया और पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने 14 मई को जिप्सी रेस्टोरेंट के पास एटीएम कार्ड व सात सौ रुपए चुराना भी स्वीकार किया। एसपी ने बताया कि दीपक के खिलाफ चोरी के कई मामलों में पहले चालान हो चुका है। पूछताछ में अन्य वारदातें खुलने की उम्मीद है। इन वारदातों को खोलने में अहम भूमिका निभाने वाले हैड कांस्टेबल सहदेव सहित सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नकद ईनाम दिया जाएगा।
Jodhpur. The police car and placed in suitcases full of jewelry stolen ATM cards to withdraw money, the two attacks have exposed the husband - wife's arrest. Saradarpura police spotter on the thieves of nearly 8 million rupees have been recovered jewelry.
SP Mahesh Goel said City on May 29 at the National Handloom Saradarpura Devisingh resident's car was parked in front of Nara. It kept the gate open the car thieves stole the suitcase which had gold, jewels and other accessories. Taeshsinah ASP, Arttadhikahari Thanadhikahari Nnerpatsinah and Subhash Sharma, head constable Ssahdeo led team created to detect thieves aka Rahul Jain Deepak Thursday questioned if he has accepted the incident. He said stolen goods to his wife to be.
Then the police searched his home with nearly eight lakh has recovered the jewels and other goods and husband - wife both arrested. In questioning the Gypsy restaurant on May 14 and seven hundred rupees to steal ATM cards also accepted. SP said that in many cases of theft against the lamp has already been invoiced. Inquiry is expected to open in the other incidents. These acts played a major role in opening the head constable of police, including citation and cash prize Ssahdeo will be.
No comments:
Post a Comment