Monday, June 21, 2010

नौकरी के लिए सड़कों पर उतरेंगे प्रशिक्षित बेरोजगार(Come on the streets unemployed for job training)

जोधपुर. राजस्थान प्रशिक्षित बेरोजगार शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले बेरोजगार प्रशिक्षित शिक्षक आगामी 23 जून को सड़कों पर उतर कर राज्य सरकार से नौकरी मांगेंगे। संघर्ष समिति के अध्यक्ष पी.आर. कलवानिया ने रविवार को यहां जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि उम्मेद उद्यान में रविवार को हुई बैठक में आंदोलन को तेज करने का निर्णय किया गया है। इसी के अन्तर्गत दो मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। आगामी बुधवार को बेरोजगार शिक्षक महात्मा गांधी स्कूल के समक्ष एकत्रित होंगे और वहां से जालोरी गेट, नई सड़के होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघर्ष समिति की मांग है कि आरपीएससी की मार्फत सभी रिक्त पदों पर भर्ती प्रकिया शीघ्र शुरू की जाए।

Jodhpur. Rajasthan under the banner of Sangharsh Samiti unemployed trained teachers unemployed trained teachers coming to the streets on June 23 to seek a job in state government. PR Committee Chairman conflict Kalwania briefed here on Sunday.


He informed the meeting that the Umaid gardens on Sunday decided to intensify the movement has been. Under this movement will be phased over two demands. Mahatma Gandhi unemployed school teacher before next Wednesday will be collected and there Jalore Gate, New Collectorate reach roads notwithstanding. Governor and submitted a memorandum to Chief Minister will be collector's name. Resistance Committees demand that all vacant posts through the recruitment process Arpessi soon be launched.

No comments:

Post a Comment