जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में मरीजों को डॉक्टरों की मनमर्जी की दवाएं लेने के साथ-साथ चिकित्सकीय जांच भी डॉक्टरों की मनमर्जी से करवानी पड़ रही है। अपनी पसंद के जांच केंद्र के लपकों को वार्ड में बुलाकर खून का नमूना देने के साथ-साथ अब डॉक्टर बेखौफ होकर मरीजों को जांच की पर्ची के पीछे बाकायदा जांच केंद्र का पता लिखकर दे रहे हैं।
इतना ही नहीं, यदि मरीज उस केंद्र से जांच नहीं करवाता तो उसे दुबारा जांच के लिए बाध्य करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। उम्मेद अस्पताल में यह गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है। सर्वाधिक बुरे हाल शिशु रोग विभाग के हैं। यहां दोपहर बाद मरीजों के परिजनों जांच की पर्चियां थमाई जाती हैं। ऐसे ही एक मामले की पर्चियां दैनिक भास्कर संवाददाता ने जब अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. नरेंद्र छंगाणी को थमाई तो वे भी दंग रह गए। उनका कहना था कि यह गलत हो रहा है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
तीन किलोमीटर दूर जांच
उम्मेद अस्पताल के डॉक्टर जांच के लिए परिजनों को ब्लड का सैंपल देकर एमडीएम अस्पताल के सामने स्थित एक निजी जांच केंद्र में भेज रहे हैं। यह जांच केंद्र अस्पताल से करीब तीन किलोमीटर दूर है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले परिजन बड़ी मुश्किल से यहां पहुंचते हैं।
Jodhpur. Dr. Sen Medical College doctors indiscriminately associated with patients in hospitals with the drugs - with clinical tests have to get the doctors are facing off indiscriminately. Testing Center of your choice Lpkoan Ward called the blood sample with giving - with near impunity now doctors examined patients slip out the back of the writing center are duly examined.
Moreover, if the patient makes the Centre so not check it again for testing are not obliged to refrain from. Umaid Hospital openly running the maze. Department of Child Diseases are the most ill recently. Afternoon with the families of patients are tested Parchiaan Thamai. A similar case Parchiaan Times reporter when the hospital's acting superintendent, Dr. Narendra Changani Thamai they also stunned. He said that it is wrong. Will be taken against those who do.
Examine three kilometers
Umaid Hospital Doctor's blood sample for testing by family members at the front of MDM Hospital Center are sending a personal check. The investigation centers around three kilometers away from the hospital. Families coming from rural areas arrive with great difficulty.
No comments:
Post a Comment