जोधपुर. आपातकालीन सड़क दुर्घटना के घायलों व गंभीर रूप से बीमार मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चल रही नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा डॉयल 108 का संचालन आखिरकार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को ही करना पड़ा।
एक जुलाई से इस सेवा का संचालन नई सेवा प्रदाता कम्पनी जिग्तसा के कर्मचारियों को करना था, लेकिन पुराने कर्मचारियों को रखने को लेकर पिछले दो दिनों से चल रहे विवाद के चलते 30 जून मध्यरात्रि से यह सेवा पूरी तरह से ठप हो गई। शुक्रवार दोपहर तक स्थानीय सीएमएचओ डॉ. रमेश माथुर ने विभाग के नर्सिंग कर्मचारी, ड्राइवर लगाकर एम्बुलेंस का संचालन शुरू करवाया।
No comments:
Post a Comment