जोधपुर. महंगाई के मुद्दे पर आहूत भारत बंद को लेकर भारतीय जनपा पार्टी समेत अनेक पार्टियों व संगठनों ने कमर कस ली है। पांच जुलाई को होने वाले बंद को व्यापक समर्थन मिल रहा है।
बंद को लेकर भाजपा की तैयारी
महंगाई के विरोध में आहूत भारत बंद को सफल बनाने के लिए भाजपा ने जिला स्तर पर सभी तैयारियां कर ली हैं। शनिवार को पार्टी कार्यालय में शहर जिला अध्यक्ष नारायण पंचारिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। योजना के अनुसार शहर को छह भागों में बांटा गया है। इसका नेतृत्व वरिष्ठ एवं प्रभावी नेता कार्यकर्ताओं की टोली के साथ करेंगे। जीप, मोटरसाइकिल पर व कार्यकर्ता व्यक्तिगत रूप से जाकर क्षेत्र में आमजन व व्यापारियों से बंद को सफल बनाने की अपील करेंगे। पंचारिया ने बताया कि बिजली, पानी, चिकित्सा एवं आवश्यक सेवाओं को बंद से अलग रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि व्यापारी संगठनों, सिनेमा हॉल मालिक, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, प्राइवेट शिक्षण संस्थान, राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने बंद को समर्थन देने का आश्वासन दिया है।
विभिन्न पार्टियों का समर्थन
भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी यूनाइटेड, राजस्थान ट्रेड यूनियन केंद्र आरसीटू, ऑटो रिक्शा एकता यूनियन ने बंद को समर्थन दिया है। कामरेड गोपीकिशन, बृजकिशोर, दिलीप जोशी, वाहिद अली, सुबराती उस्ताद, अशोक आचार्य, चांदअली रंगरेज, बाबूखान, अहमद खान, इमामुद्दीन चौहान, अब्दुल रसीद, ताज मोहम्मद, भैरू, जाकिर हुसैन, भाणु भाई, चैनाराम देवासी, सुनील दाधीच, पप्पू गुर्जर व दशरथ ने बंद को सफल बनाने की तैयारी कर ली है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव विजय मेहता ने बंद को समर्थन दिया है।
अमरचंद पुरोहित, बीएम नथानी, चरणदास हंस, सन्नू महाराज, सद्दीक कुरैशी, मोहम्मद आरिफ, रोशन जूनियर, निजाम, चांद मोहम्मद, अब्दुल रसीद, परमेंद्र चौधरी, देवाराम गुर्जर, बृजमोहन चौधरी, विष्णु गांधी, एडब्ल्यू अंसारी ने बंद को समर्थन देने की घोषणा की है। शिवसेना की जोधपुर इकाई ने बंद की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को गौतम भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बंद की रणनीति बनाई गई। सभी वार्ड अध्यक्षों को वार्ड एवं क्षेत्र में बंद का जिम्मा सौंपा गया है।
शिव सेना ने घोषणा की है कि आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं को बंद से मुक्त रखा जाएगा। बैठक में जिला प्रमुख गोविंद मेहता, बाबूलाल सोनी, वीरेंद्र अवस्थी, हेमंत गहलोत, ललित सरगरा, संपत पूनिया, महेंद्र मेवाड़ा, अशोक आचार्य, विष्णु सरगरा, ललित वैष्णव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी तरह शिव सेना कमांडो फोर्स ने भी बंद को समर्थन देने की घोषणा की है। फोर्स के कार्यालय में शनिवार को जिला संयोजक गाइडसिंह इंदा की अध्यक्षता में बैठक हुई।
प्रवक्ता मुकेश हिंदू ने बताया कि इसमें कैलाश भाटी, सत्यनारायण सागर, सुगम दिवराया, भरत पारीक, मुकेश प्रजापत, रवींद्र आचार्य, संदीप आचार्य, अशोक, राजेश, अजरुन सैन, रामसिंह भाटी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने बंद को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी के सचिव राजेंद्रसिंह चारण ने बताया कि महंगाई ने जीना मुहाल कर दिया है। हर वस्तु महंगी होने से गरीब और मध्यम वर्ग पिस रहा है। ऐसे में बंद को समर्थन दिया जाएगा।
बंद को सफल बनाने के लिए सूरसागर सचिव जयराम खांगटा, सरदारपुरा सचिव दुर्गाराम विश्नोई ने लोगों से सहयोग की अपील की है। भारत की जनवादी नौजवान सभा और अखिल भारतीय किसान सभा ने संयुक्त रूप से बंद को समर्थन देने की घोषणा की है। संयोजक जयदेव सिंह भाटी, सह संयोजिका अफसाना खान ढाका ने बताया कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में बढ़ती महंगाई से आम आदमी त्रस्त है। इसलिए बंद को समर्थन दिया जाएगा। महंगाई के विरोध में विपक्षी दलों की ओर पांच जुलाई को आहूत भारत बंद में ट्रांसपोर्टर व ट्रक ऑपरेटर भी भाग लेंगे।
जोधपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सचिव प्रवीण कुभंट के अनुसार पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्य में हुई बढ़ोतरी से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है। महंगाई के विरोध में विपक्ष के भारत बंद को राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन भी सहयोग करेगी। यूनियन के सचिव प्रमोद कश्यप, सह सचिव रणवीर सिंह व राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुनील भाटी ने बताया कि यूनियन बंद को समर्थन देगी। इधर, समाजवादी पार्टी ने भी बंद को समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. सुरेश जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। पार्टी के प्रदेश महासचिव सोहन मेहता ने कहा कि महंगाई से पूरा देश त्रस्त है। ऐसे में पार्टी बंद को समर्थन देगी।
No comments:
Post a Comment