जोधपुर. सूर्यनगरी में पांच-छह दिनों से बारिश की आस लगाए बैठे शहरवासियों को बुधवार बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ा। बूंदाबांदी के बाद बढ़ी उमस ने शहरवासियों को पसीने से तर कर दिया।
मारवाड़ में बादलों ने बारिश के लिए लोगों को तरसा दिया है। सुबह से ही सूर्य और बादलों का आंख-मिचौनी का खेल चल रहा था। दोपहर बाद इंडस्ट्रीज एरिया, बासनी, शास्त्रीनगर जलजोग और सरदारपुरा क्षेत्र में हुई बूंदाबांदी से एक बार तो लोगों के चेहरे खिल गए, मगर बारिश बंद होते ही लोगों को काफी निराशा हुई। बूंदाबांदी के बाद उमस ने गर्मी को और बढ़ा दिया है।
No comments:
Post a Comment